सीमांकन कर मामले का निस्तारण किया गया


देवरिया -एडीएम ( वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार राय ने बताया कि जय शिव शुक्ल पुत्र रामनिवास शुक्ल, निवासी ग्राम पुरैना शुक्ल, तप्पा कपरवार, तहसील बरहज ने अपने आवेदन पत्र में बताया कि राजस्व ग्राम पुरैना शुक्ल के चकमार्ग संख्या 141, रकबा 0.046, जो राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग के नाम से अंकित है; पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पिच सड़क बनाई गई है। उक्त पिच सड़क का झुकाव उनके अराजी संख्या 324 की तरफ अधिक हो गया है, जिससे उनकी भूमि प्रभावित हो रही है। उन्होंने उप जिलाधिकारी बरहज से अराजी संख्या 324 के साथ अराजी संख्या 142 की पैमाइश कराने का अनुरोध किया जिससे चकमार्ग संख्या 141 अतिक्रमण मुक्त हो सके।

तत्क्रम में आज उप जिलाधिकारी बरहज अंगद यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम तथा क्षेत्राधिकार रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर आवेदक जय शिव शुक्ल तथा प्रतिपक्ष काशीपति शुक्ल पुत्र हरिदत्त शुक्ल एवं ग्राम प्रधान तथा ग्राम के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में चकमार्ग संख्या 141 रकबा 0.046 हेक्टेयर का सीमांकन किया गया, जिसे पक्ष जय शिव शुक्ल एवं प्रतिपक्ष काशीपति शुक्ल द्वारा संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में स्वीकृति प्रदान की गई। चकमार्ग के दोनों तरफ पत्थर गाड़ कर सीमांकन भी किया गया। 

पिच सड़क चकमार्ग संख्या 141 के उल्लिखित रकबे पर ही बनी मिली। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि आवेदक के आराजी संख्या 324, रकबा 0.178 हेक्टेयर में से मौके पर रकबा 0.022 हेक्टेयर कम पाया गया, जो परीक्षण में बगल के चक संख्या 327 व 325 से प्रभावित है। 

आवेदक के कम रकबे को बगल के चक में चिन्हित कर लिया गया है। पूरे प्रकरण का शांतिपूर्ण निस्तारण पक्ष एवं प्रतिपक्ष की सहमति से कर लिया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य