योग का अर्थ है जोड़ना - डा योगेंद्र
सलेमपुर - राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में योग दिवस के अवसर पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे योग के महत्व एवम आवश्यकता पर जोर देते हुए प्राचार्य ने कहा कि योग दैनिक जीवन की आवश्यकता है , जिसके सहारे हम अपने जीवन को नियमित कर सकते हैं । योग को पूरे भारत ने ही नहीं वरन पूरे विश्व ने समझा है ।
योग शारीरिक मानसिक और धार्मिक शांति का साधन है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा योगेंद्र सिंह ने कहा कि योग तनाव से राहत देता है । योग का अर्थ है जोड़ना । योग शरीर को हमेशा ताजा रखने का साधन है । आज के दिन योगाभ्यास भी कराया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा कमला यादव , डा अभिषेक कुमार , डा जनार्दन झा , हरिकेश भारतीय , सुनील गुप्ता , उपेंद्र आदि ने भाग लिया ।