ड्रॉप मोर क्रॉप" माइक्रोइरीगेशन योजना का लाभ ले
देवरिया - जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद देवरिया के लिए नवीन रोपण उद्यान आम, अमरूद, लीची, केला, पपीता द्वितीय वर्ष अनुरक्षण आम, अमरूद, किन्नो, केला, लीची, ड्रैगन फ्रूट, पपीता, तृतीय वर्ष अनुरक्षण आम, अमरूद, शाकभाजी क्षेत्र विस्तार टमाटर, पातगोभी, फूलगोभी, कद्दूवर्गीय सब्जियों, परवल तथा मशाल क्षेत्र विस्तार मिर्च, प्याज एवं हल्दी हेतु अंतिम रूप से कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० द्वारा "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद हेतु ड्रिप सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर के लिए अनन्तिम रूप से कार्यक्रम प्राप्त हुआ है, जिसमें लघु सीमान्त कृषकों को 90% व अन्य कृषकों को 80% अनुदान देय है। इसी प्रकार माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, रेनगन स्प्रिंकलर हेतु कार्यक्रम प्राप्त हुआ है, जिसमें लघु सीमान्त कृषकों को 75% व अन्य कृषकों को 65% अनुदान देय है। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रमों में लाभ लेने हेतु इच्छुक कृषक अपना रजिस्ट्रेशन (ऑनलाईन आवेदन) upmip.in पर कर सकते है।
रजिस्ट्रेशन हेतु खतौनी, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड, फोटो एवं मोबाईल नम्बर के साथ किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा किसी भी जनसेवा केन्द्र, साईबर कैफे या स्वंय मोबाइल द्वारा किया जा सकता है। किसी प्रकार की सहायता के लिए सीताराम यादव, व०उ०नि० मो0नं0-9451600509, पत्रिका सिंह, उ०नि० मो०नं0-7703077789, सुशील शर्मा, स०उ०नि० मो0नं0-8542011162, रणजीत यादव, स०उ०नि० मो0नं0-9918343346, देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, लेखाकार मो0नं0-9450568635 के नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद देवरिया हेतु संकर कदूवर्गीय (खरीफ), संकर कद्दूवर्गीय (जायद), संकर टमाटर (खरीफ), संकर टमाटर (रबी), मसाला मिर्च (खरीफ), मसाला मिर्च (रबी), खरीफ प्याज, गेंदा पुष्पोत्पादन, आई.पी.एम., संकर शिमला मिर्च के लिए कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रमों में लाभ लेने हेतु इच्छुक कृषक अपना रजिस्ट्रेशन (ऑनलाईन आवेदन) dbt.uphorticulture.in पर कर सकते है। रजिस्ट्रेशन हेतु खतौनी, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड, फोटो एवं मोबाईल नम्बर के साथ किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर अथवा किसी भी जनसेवा केन्द्र, साईबर कैफे या स्वंय मोबाइल द्वारा किया जा सकता है।