पॉलीहाउस तकनीक से बढ़ेगी किसानों की आय:सीडीओ
देवरिया -परम्परागत खेती की तुलना में पॉली हाउस और नेट हाउस के जरिए किसान सब्जियों व फूलों की खेती से पांच से दस गुना तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। बाज़ार की मांग के अनुसार मौसमी-बेमौसमी फसलों की खेती बेहद कम लागत में कर अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है।
यह बातें सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय ने विकास भवन गेट पर स्थापित रेडिएंट "द ग्रीन जोन" के शुभारंभ के अवसर पर कहा। उन्होंने कहा की इसके जरिए उच्च क्वालिटी की नर्सरी पौध भी लगाई जा सकती है जिससे जरवेरा, लिली, ग्लैडियोलस जैसे फूलों की खेती कर सुगंध और सुंदरता के साथ बेहतर कमाई कर सकते हैं।
रेडिएंट द ग्रीन जोन पर हाईटेक खेती करने सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी व सहयोग मिलेगा जिससे किसानों को सहूलियत होगी। साथ ही मिलेट्स, पनीर व सब्जियां भी उपलब्ध होंगी। यह केंद्र इंडोर तथा आउटडोर गार्डेनिंग में भी सहयोग प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने ग्राम धमऊर परशुराम निवासी रवि प्रकाश सिंह, ग्राम दहरौली के विजय त्रिपाठी, बतरौली के मनोज पाण्डेय, दुबौली के हिमांशु दुबे तथा सदाशंकर मल्ल को पॉलीहाउस लगाने के लिए आगे आने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रेडिएंट "द ग्रीन जोन" के प्रोपराइटर व पॉलीहाउस परामर्शदाता कमलेश मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह, विकास सिंह,आशीष दुबे, राजेश मिश्र, राम मिलन यादव, पंकज मिश्र, प्रवीण मिश्र, अशीष प्रताप सिंह, सच्चिदानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।