19 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा
देवरिया - 33/11 के०वी० विद्युत उपकेंद्र नाथनगर से जुड़े हुए सभी सम्मानित जनता को सूचित किया जाता है कि गर्मी में अच्छी विधुत आपूर्ति के दृष्टिगत ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि (5 MVA से 10MVA) का कार्य होने वाला है जिसके कारण 19 जून 2024 को सुबह 07.00 बजे से शाम 07:00 बजे तक नाथनगर विद्युत उपकेंद से निकलने वाले लकड़ीहट्टा फीडर एवम उमानगर फीडर का विधुत आपूर्ति बंद रहेगा|
जिससे लकड़ी हट्टा, मोती लाल रोड, गरुलपार, जलकल रोड, सब्जीमंडी, मोहन रोड, बेलडार रोड, रामनाथ देवरिया, रुद्रपुर रोड एवम आंशिक रूप से न्यू कालोनी नेहरू नगर, चकियवा की सप्लाई बाधित रहेगी।
उक्त जानकारी वी के सिंह अधिशासी अभियंता ने दिया ।