संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत कौरहे के लेखपाल को सस्पेंड करने के निर्देश

गोण्डा -  शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को मुजेहना ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।  डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए।  डीएम ने ग्राम पंचायत शुकुलपुर, परसिया पंडित, कौरहे, कोल्हुवा, उज्जैनीकला तथा जैतापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। डीएम ने चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए।  इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए। डीएम ने विक...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 27-06-2024 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 35.0 (-1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 26.0 (-1.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 77 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 46 प्रतिशत  हवा की गति : 7.5 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पूर्वी  कुमारगंज में बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहने एवं हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है, अधिकांशतः पूर्वी हवा चलने की संभावना है।

कारागार से पेशी पर आये बन्दियों को एलएडीसी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में किया गया जागरुक

कुशीनगर -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के नेतृत्व में आज चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल नरेन्द्र कुमार मिश्र, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल राकेश कुमार मिश्र, असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल कमर जहाँ ने जनपद कारागार से न्यायालय में तारीख पर आये बन्दियों से मुलाकात किया। इस दौरान बन्दियों से उनके मामले / मुकदमें से सम्बन्धित समस्त जानकारी ली गई तथा उन्हें जेल में मिलने वाली सुविधाओं तथा उन्हे अपने मुकदमें की पैरवी में हो रही दिक्कतों के सम्बन्ध में वार्तालाप किया गया। उन्हे जानकरी देते हुए शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर एवं एलएडीसी से कोई भी बन्दी निःशुल्क विधिक सहायता व अपने मुकदमें की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है, जिसके लिए मात्र एक सामान्य प्रार्थना-पत्र देने की आवश्यकता होती है। जेल से आये हुए बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और उन्हें एलएड...

आबकारी विभाग द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गयी मोटर/कार रैली

चित्र
सुलतानपुर -मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज मादक पदार्थों का दुरूपयोग एवं अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आबकारी विभाग, सुलतानपुर द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर मोटर/कार रैली निकाली गई। उक्त के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशे के विरूद्ध एवं मादक पदार्थों के दुरूपयोग के सम्बन्ध में जागरूकता पैदा करेंगे, ताकि भारत का युवावर्ग नशामुक्त जीवन यापन कर सके। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में समस्त स्टाफ को एक युद्ध नशे के विरूद्ध की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

सीमांकन कर मामले का निस्तारण किया गया

चित्र
देवरिया -एडीएम ( वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार राय ने बताया कि जय शिव शुक्ल पुत्र रामनिवास शुक्ल, निवासी ग्राम पुरैना शुक्ल, तप्पा कपरवार, तहसील बरहज ने अपने आवेदन पत्र में बताया कि राजस्व ग्राम पुरैना शुक्ल के चकमार्ग संख्या 141, रकबा 0.046, जो राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग के नाम से अंकित है; पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पिच सड़क बनाई गई है। उक्त पिच सड़क का झुकाव उनके अराजी संख्या 324 की तरफ अधिक हो गया है, जिससे उनकी भूमि प्रभावित हो रही है। उन्होंने उप जिलाधिकारी बरहज से अराजी संख्या 324 के साथ अराजी संख्या 142 की पैमाइश कराने का अनुरोध किया जिससे चकमार्ग संख्या 141 अतिक्रमण मुक्त हो सके। तत्क्रम में आज उप जिलाधिकारी बरहज अंगद यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम तथा क्षेत्राधिकार रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर आवेदक जय शिव शुक्ल तथा प्रतिपक्ष काशीपति शुक्ल पुत्र हरिदत्त शुक्ल एवं ग्राम प्रधान तथा ग्राम के संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में चकमार्ग संख्या 141 रकबा 0.046 हेक्टेयर का सीमांकन किया गया, जिसे पक्ष जय शिव शुक्ल एवं प्रतिपक्ष काशीपति शुक्ल द्वार...

विपक्षी एकता में पहले दिन ही लग गई सेंध, आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में कांग्रेस को नहीं मिला SP-TMC का साथ

आपातकाल पर प्रस्ताव पर समर्थन से लेकर स्पीकर के चुनाव में हार तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 18वीं लोकसभा के तीसरे दिन बुधवार को विपक्षी एकता पर सवाल उठाए। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि विपक्षी एकता एक मिथक है। इंडिया गठबंधन में कई दलों ने आपातकाल पर प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की।  स्पीकर के चुनाव के दौरान ध्वनि मत या मत विभाजन की मांग को लेकर भी विपक्ष में एकमत नहीं था। तीसरी बार फेल राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले दिन ही फेल हो गए। स्पीकर का चुनाव हारना एक बड़ी जीत थी। बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “वाह, जब कांग्रेस ने आपातकाल की निंदा के प्रस्ताव का विरोध किया तो एसपी, डीएमके, टीएमसी सांसद उससे दूर चले गए! वहां INDI गठबंधन चल रहा है…”। सत्तारूढ़ भाजपा जहां साधारण बहुमत से दूर है, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंध...

कैदियों में जल्द न्याय मिलने की जगी उम्मीद, एलएडीसीएस के अधिवक्ताओं ने शुरु किया मुहिम

चित्र
संत कबीर नगर - जिला व सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में तथा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर मंगलवार को एलएडीसीएस के अधिवक्ता जिला कारागार पहुंचे। विभिन्न बैरकों में पहुंचकर निरुद्ध कैदियों से मुलाकात किए। निरुद्ध बंदियों को शीघ्र व सुलभ न्याय मिलने की उम्मीद जग गई है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जो लोग निर्धन वर्ग से आते हैं तथा अधिवक्ता नही कर पाने से उनके मामले लंबित रहते हैं तथा वे जेल में निरुद्ध हैं, ऐसे लोगों को निःशुल्क व शीघ्र न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनपद में एलएडीसीएस निरंतर कार्यरत है।  जेल में निरुद्ध कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के जंगल ऊन निवासी रामकृष्ण, घनघटा थानाक्षेत्र का चपरा पूर्वी गांव निवासी गुड्डू निषाद तथा दुधरा कला गांव निवासी दयाराम तथा रामपुर दक्षिणी गांव निवासी राजू, बस्ती जिले का थाना बस्ती का रामेश्वरी मोहल्ले के रहने वाले सूरज मिश्र, बेलहर कला थानाक्षेत्र के निवासी लालबहादुर ने निःशुल्क अधिवक्ता की मांग किया। अस्टिस...

गोण्डा ने प्रदेश के टॉप 10 जिलों में बनाई जगह

चित्र
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद गोण्डा ने एक और कीर्तिमान दर्ज किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का सफल क्रियान्वयन कर गोण्डा ने प्रदेश के टॉप 10 जनपदों की सूची में अपनी जगह बनाई है। गोण्डा को 6वां स्थान प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की 9वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा लखनऊ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां, निदेशक सूडा डॉ. अनिल कुमार द्वारा परियोजना अधिकारी, डूडा गोण्डा संजय मिश्रा और सीएलटीसी रोहित जायसवाल को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बता दें, प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी (पीएमएवाई-यू) का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र शहरी परिवारों को पक्का घर मुहैया कराना है। इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी), मध्यम आय वर्ग (एमआईजी)-I और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी)-II के लोगों को घर खरीदने या बनाने में मदद की जाती है। परियोजना अधिकारी, डूडा गोण्डा संजय मिश्रा ने बताया कि जनपद गोण्डा में शहरी गरीबों के लिए 5790 आवास स्...

आख्या लगाने से पूर्व मौके पर जाकर दोनो पक्षो को बुलाकर समस्या का कराये निस्तारण -मंडलायुक्त

अयोध्या- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना को0 अयोध्या में मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।  मण्डलायुक्त द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनने के दौरान राजस्व व पुलिस के अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाए और यथा संभव मौके पर ही प्रकरण का निस्तारण करवाये।  उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवादों में उभय पक्षों की उपस्थिति में उनमें आपस में बात करके निस्तारण करायें। इस दौरान फर्म कैला देवी क्लॉथ स्टोर के साथ धोखाधड़ी की शिकायत पर उन्होंने थानाध्यक्ष कोतवाली अयोध्या को उभय पक्षो को बुलाकर प्रकरण के निस्तारण करने के निर्देश दिए इसी प्रकार राजेन्द्र प्रताप सिंह नि झारखंडी मोहल्ला के प्रकरण में पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।  पुलिस महानिरीक्षक  प्रवीण कुमार ने पूर्व में प्राप्त थाना समाधान दिवस के संदर्भो के निस्तारण की स्थिति का अवलोकन ...

योग का अर्थ है जोड़ना - डा योगेंद्र

चित्र
सलेमपुर - राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में योग दिवस के अवसर पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे योग के महत्व एवम आवश्यकता पर जोर देते हुए प्राचार्य ने कहा कि योग दैनिक जीवन की आवश्यकता है , जिसके सहारे हम अपने जीवन को नियमित कर सकते हैं  । योग को पूरे भारत ने ही नहीं वरन पूरे विश्व ने समझा है ।  योग शारीरिक मानसिक और धार्मिक शांति का साधन है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा योगेंद्र सिंह ने कहा कि योग तनाव से राहत देता है । योग का अर्थ है जोड़ना । योग शरीर को  हमेशा ताजा रखने का साधन है । आज के दिन योगाभ्यास भी कराया गया ।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा कमला यादव , डा अभिषेक कुमार , डा जनार्दन झा , हरिकेश भारतीय , सुनील  गुप्ता , उपेंद्र आदि ने भाग लिया ।

बीजेपी प्रायोजित है दिल्ली जल संकट- संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी पाने की पार्टी की लड़ाई में इंडिया ब्लॉक से समर्थन मांगा। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को प्रायोजित करने का आरोप लगाया।  संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोगों के हक़ का पानी रोके जाने के ख़िलाफ़ कल से मंत्री आतिशी जी का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इंडिया गठबंधन के दलों से अपील करूंगा कि दिल्ली के लोगों के पानी के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दीजिए। राज्यसभा सांसद ने दादा किया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली के हक़ का 100 MGD पानी रोका हुआ है और यह सब रिकॉर्ड पर है। दिल्ली का जल संकट भाजपा के द्वारा प्रायोजित है। दिल्ली भाजपा ने बुधवार को आतिशी पर पानी की कथित चोरी और कालाबाजारी से ध्यान भटकाने के लिए "नाटकबाजी" करने का आरोप लगाया और मांग की कि आप सरकार को उसकी "निष्क्रियता" के लिए बर्खास्त किया जाए।  भाजपा की दिल्ली ईकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त जल संकट को ल...

ड्रॉप मोर क्रॉप" माइक्रोइरीगेशन योजना का लाभ ले

देवरिया - जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जनपद देवरिया के लिए नवीन रोपण उद्यान आम, अमरूद, लीची, केला, पपीता द्वितीय वर्ष अनुरक्षण आम, अमरूद, किन्नो, केला, लीची, ड्रैगन फ्रूट, पपीता, तृतीय वर्ष अनुरक्षण आम, अमरूद, शाकभाजी क्षेत्र विस्तार टमाटर, पातगोभी, फूलगोभी, कद्दूवर्गीय सब्जियों, परवल तथा मशाल क्षेत्र विस्तार मिर्च, प्याज एवं हल्दी हेतु अंतिम रूप से कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० द्वारा "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद हेतु ड्रिप सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर के लिए अनन्तिम रूप से कार्यक्रम प्राप्त हुआ है, जिसमें लघु सीमान्त कृषकों को 90% व अन्य कृषकों को 80% अनुदान देय है। इसी प्रकार माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, रेनगन स्प्रिंकलर हेतु कार्यक्रम प्राप्त हुआ है, जिसमें लघु सीमान्त कृषकों को 75% व अन्य कृषकों को 65% अनुदान देय है। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रमों में लाभ लेने हेतु इच्छुक कृषक ...

पॉलीहाउस तकनीक से बढ़ेगी किसानों की आय:सीडीओ

चित्र
देवरिया -परम्परागत खेती की तुलना में पॉली हाउस और नेट हाउस के जरिए क‍िसान सब्जियों व फूलों की खेती से पांच से दस गुना तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। बाज़ार की मांग के अनुसार  मौसमी-बेमौसमी फसलों की खेती बेहद कम लागत में कर अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है।  यह बातें सीडीओ प्रत्यूष पाण्डेय ने विकास भवन गेट पर स्थापित रेडिएंट "द ग्रीन जोन" के शुभारंभ के अवसर पर कहा। उन्होंने कहा की इसके जरिए उच्च क्वालिटी की नर्सरी पौध भी लगाई जा सकती है जिससे जरवेरा, लिली, ग्लैडियोलस जैसे फूलों की खेती कर सुगंध और सुंदरता के साथ बेहतर कमाई कर सकते हैं।  रेडिएंट द ग्रीन जोन पर हाईटेक खेती करने सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी व सहयोग मिलेगा जिससे किसानों को सहूलियत होगी। साथ ही मिलेट्स, पनीर व सब्जियां भी उपलब्ध होंगी। यह केंद्र इंडोर तथा आउटडोर गार्डेनिंग में भी सहयोग प्रदान करेगा।  कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने ग्राम धमऊर परशुराम निवासी रवि प्रकाश सिंह, ग्राम दहरौली के विजय त्रिपाठी, बतरौली के मनोज पाण्डेय, दुबौली के हिमांशु दुबे तथा सदाशंकर मल्ल को पॉलीहाउस लगाने के लिए आगे आने पर प्...

19 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा

देवरिया - 33/11 के०वी० विद्युत उपकेंद्र नाथनगर से जुड़े हुए सभी सम्मानित जनता को सूचित किया जाता है कि गर्मी में अच्छी विधुत आपूर्ति के दृष्टिगत ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि (5 MVA से 10MVA) का कार्य होने वाला है जिसके  कारण  19 जून 2024 को सुबह 07.00 बजे से शाम 07:00 बजे तक नाथनगर विद्युत उपकेंद से निकलने वाले लकड़ीहट्टा फीडर एवम उमानगर फीडर का विधुत आपूर्ति बंद रहेगा| जिससे लकड़ी हट्टा, मोती लाल रोड, गरुलपार, जलकल रोड, सब्जीमंडी, मोहन रोड, बेलडार रोड, रामनाथ देवरिया, रुद्रपुर रोड एवम आंशिक रूप से न्यू कालोनी नेहरू नगर, चकियवा की सप्लाई बाधित रहेगी। उक्त जानकारी वी के सिंह  अधिशासी अभियंता ने दिया ।