आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”
आगरा- आर बी एस कॉलेज एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर सपना मिश्रा का देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से आयोजित हो रही गणतंत्र दिवस परेड शिविर में कर्त्तव्य पथ के लिए चयन हुआ है | कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट एसपी मौर्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है और इसी सपने को पूरा करने के लिए सपना मिश्रा ने अनुशासित कठिन प्रशिक्षण एवं मजबूत इरादों से अपने दुसरे प्रयास में इस कैंप का हिस्सा बन सकी है | सपना मिश्रा इस कॉलेज में ‘सी’ प्रमाण पत्र की कैडेट है और गणतंत्र दिवस परेड शिविर में सम्मिलित होने के लिए अंतिम अवसर था | इन्होंने यह साबित किया कि समर्पण, लगन और कड़ी मेहनत से हर वो मुकाम हासिल किया जा सकता है, जिसे वो अपनी खुली आँखों से देखते हैं | इस अवसर पर 2 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल परितोष विभु, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपेन्द्र सिंह और आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने खुशी जताई एवं हार्दिक बधाई दी | कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर यश कनौजिया, अंडर ऑफिसर आशीष बंसल, अंडर ऑफिसर कनिष्का पाल, क्वार...