राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न


सलेमपुर - राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, जनपद देवरिया का 23 वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न हो गया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 हरीश कुमार जी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 योगेन्द्र सिंह, डॉ कमला यादव, डॉ अभिषेक कुमार भी मंच पर उपस्थित थे।

सरस्वती वंदना बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संजना यादव और अंतिमा यादव ने प्रस्तुत किया।  मुख्यातिथि का स्वागत क्रीडा प्रभारी और सहायक आचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह ने वैज लगाकर किया।  विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समारोहक एवं सहायक आचार्य डॉ जनार्दन झा के द्वारा किया गया।

स्वागत गीत संजना यादव और अंतिमा यादव के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात् बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बीए तृतीय वर्ष की कतिपय छात्राओं के द्वारा अपने अपने तीन वर्षों का अनुभव साझा किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो हरीश कुमार के द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक आख्या का वाचन किया गया।

क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेत्री छात्राओं को मुख्यातिथि और विशिष्टातिथि के करकमलों द्वारा मैडल प्रदान किया गया। ‌सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए गए छात्राओं को भी मुख्यातिथि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। क्रीडा चैंपियन के रूप में प्रियंका को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।  आज़ के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे। आज़ के इस कार्यक्रम को विभिन्न प्रवक्ताओं ने संबोधित किया।

मुख्यातिथि एवं प्राचार्य प्रो हरीश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि "छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे  कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे छात्राओं में आत्मनिर्भरता, जागरुकता, सहिष्णुता और स्वावलंबिता के स्वाभाविक गुण विकसित हों। छात्राओं को स्वयं का मूल्यांकन करते रहना चाहिए। जीवन के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर होने के लिए आवश्यक है कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से  पालन किया जाए "। 

कार्यक्रम का संचालन संस्कृत के सहायक आचार्य एवं समारोहक डॉ जनार्दन झा और अर्थशास्त्र के सहायक आचार्य एवं क्रीडा प्रभारी डॉ योगेन्द्र सिंह ने किया। 

अध्यक्षीय भाषण के उपरान्त धन्यवाद ज्ञापन समारोहक डॉ जनार्दन झा ने प्रस्तुत किया।   राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का  समापन हो गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य