संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

1 मई से 30 जून तक जनपद न्यायालय सुबह चलेंगे

देवरिया- जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह प्रथम ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देश के अनुक्रम में सचिव, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, देवरिया का प्रस्ताव 20 अप्रैल को प्राप्त होने के उपरान्त 1 मई से 30 जून तक जनपद न्यायालय देवरिया के न्यायालयों व कार्यालयों में कार्य करने का समय निर्धारित किया गया है।   न्यायालय का समय सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इस दौरान आधे घण्टे का लंच सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक रहेगा। वहीं कार्यालय का समय सुबह 6.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक आधे घण्टे का लंच होगा।  उन्होंने न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि आधे घंटे का लंच का समय इस प्रकार उपयोग किया जायेगा कि शासकीय काम बाधित नहीं हो। कर्मचारी किसी भी दशा में कार्यालय बंद कर लंच नहीं करेंगे।

प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

चित्र
देवरिया - जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के 17 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में गंभीर खामियां मिली जिस पर डीएम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल को खराब पर्यवेक्षण तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।  देर शाम बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। लापरवाही और कोताही बरतने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा जंगल, प्राथमिक विद्यालय उसरा बाजार, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल तिवई, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलगढ़हा, प्राथमिक विद्यालय इमिलिहा, प्राथमिक विद्यालय मेदनापुर जमुनही, प्राथमिक विद्यालय सरहसबह समुदा, उ...

केसरिया हुआ DD का लोगो तो छिड़ा विवाद

चित्र
दूरदर्शन ने अपने लोगो को एक अलग भगवा (या नारंगी) रंग में बदल दिया है, जिसकी विपक्षी खेमे में आलोचना हो रही है। दूरदर्शन के अंग्रेजी समाचार चैनल डीडी न्यूज ने हाल ही में एक्स पर एक नया प्रमोशनल वीडियो साझा करते हुए अपने नए लोगो का खुलासा किया। कैप्शन में लिखा कि हमारे मूल्य वही हैं, अब हम एक नए अवतार में उपलब्ध हैं।  एक ऐसी समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए जो पहले कभी नहीं देखी गई... बिल्कुल नए डीडी न्यूज़ का अनुभव लें।  यह लोगो 16 अप्रैल, 2024 को लागू हुआ, जिसने पिछले लाल वाले को बदल दिया। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से, डीडी न्यूज़ ने कहा कि उनके मूल्य वही रहेंगे और वे अब एक नए अवतार में उपलब्ध हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ रंग के जुड़ाव को देखते हुए चैनल के 'भगवाकरण' को लेकर विपक्ष और मीडिया विशेषज्ञों ने आलोचना की। जवाहर सरकार, जो 2012 से 2016 तक प्रसार भारती के सीईओ थे और वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य हैं, ने इसे "भगवाकरण" का दूसरा रूप बताया और प्रसार भारती को "प्रचार भारती" कहा। सोशल मीडिया पर भी इसकी ख...

हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर‘ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं सरमाउन्ट इन्टरनेशनल स्कूल, सिद्धार्थपुरम, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विरासत दिवस के अवसर पर ‘‘हमारी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आज सरमाउन्ट इन्टरनेशनल स्कूल, गोरखपुर के प्रांगण में किया गया।  उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहन सिंह, निदेशक, सरमाउन्ट इन्टरनेशनल स्कूल, सिद्धार्थपुरम, गोरखपुर के कर कमलों द्वारा किया। संग्रहालय के उप निदेशक, डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर की तरफ से मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य एवं निर्णायक सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समन्वय श्री प्रभाकर शुक्ल, मीडिया प्रभारी एवं प्रबन्ध व्यस्थापक के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रोहन सिंह ने कहा कि 18 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य है दुनिया भर में मानव इतिहास से जुड़े ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों को संरक्षित किया जाए, जिसके लिए लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। ऐसा प्रयास निश्चित रूप से भावी पीढ़ी के युवाओं को अपनी विरासत से परिचित कराने का एक सशक्त माध्यम...

निर्वाचन ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखभाल करेगा प्रशासन

गोंडा -जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारियों के लिए एक अनूठी पहल की है। पोलिंग पार्टी में सम्मिलित ऐसी महिला कर्मचारी जिसके बच्चे छोटे हैं, उनको संभालने की जिम्मेदारी भी अब जिला प्रशासन उठाएगा।  इसके लिए जनपद और तहसील मुख्यालयों पर क्रेश की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था 19 और 20 मई के लिए की गई है। खास बात यह है कि इन क्रेश में बच्चों के लिए रात में रुकने की भी व्यवस्था की जाएगी। यह पहली बार है जब जनपद में इस तरह की पहल की गई है। जिलाधिकारी की ओर से गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जनपद में आगामी 20 मई को लोक सभा के लिए मतदान सम्पन्न होना है। इस दौरान 15 हजार से ज्यादा कर्मचारी मतदान कराने की जिम्मेदारी संभालेंगे। समस्त पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथ पर 19 मई को पहुंच जाएंगी तथा मतदान के उपरान्त 20 मई को सांयकाल/रात्रि में मुख्यालय वापस पहुंचेंगी।  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पोलिंग पार्टी में कई ऐसी महिला कर्मचारी भी सम्मिलित हैं जिनके बच्चे छोटे हैं। निर्वाचन ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखरेख के लिए जनपद...

अम्बेडकर एवं उनका जीवन दर्शन‘‘ विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर -भीमराव अम्बेडकर के भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज अपरान्ह 4.00 बजे से राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर में ‘‘डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर एवं उनका जीवन दर्शन‘‘ विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री डा0 रामचेत चौधरी, अन्तर्राष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष पी.आर.डी.एफ. के द्वारा किया गया।  संग्रहालय की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।इस छायाचित्र प्रदर्शनी में बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को दुर्लभ चित्रों एवं अभिलेखों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है और उनके सम्बन्ध में अनछुए पहलुओं को भी दिखाया गया है।  प्रदर्शनी में उनके द्वारा सम्पादित समाचार-पत्रों जैसे बहिष्कृत भारत, मूक नायक की प्रतियों के साथ-साथ दुर्लभ छायाचित्रों एवं आन्दोलन में महिला कार्यकत्र्ताओं के साथ, संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के साथ में डाॅ0 अम्बेडकर, नागपुर में 14 अक्टूबर, 1956 को अपने लाखों अनुयाइयों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ले...

बिना जुताई गेहूं की बुवाई विधि पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया

चित्र
भाटपाररानी -कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना (भाकृअनुप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी), देवरिया के विशेषज्ञों द्वारा ग्राम लबकनी गंगा तहसील बरहज में बिना जुताई गेहूं की बुवाई विधि पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के सस्य विज्ञान विशेषज्ञ डॉ कमलेश मीना द्वारा किसानों को बताया गया कि बिना जुताई अथवा शुन्य जुताई विधि से गेहूं की बुवाई करने पर लगभग ₹5000 प्रति एकड़ लागत में कमी आती है जिन खेतों में धान की कटाई होने में विलम्ब होता है उन क्षेत्रों के लिए यह विधि बहुत उपयोगी है इस विधि से बुवाई करने पर गेहूं बालियां आने के बाद गिरता नहीं है क्योंकि इसमें गेंहू की बुवाई उचित गहराई पर की जाती है। इसमें लागत, समय एवं पानी की भी बचत होने के साथ ही पैदावार भी अच्छी प्राप्त की जा सकती है।  कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान विज्ञान विशेषज्ञ डॉ रजनीश श्रीवास्तव द्वारा किसानों को बताया गया कि संसाधन संरक्षण की तकनीकियों का उपयोग किया जाए तो हमारे प्राकृतिक संसाधनों की बचत की जा सकती है और पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त किया जा सकता है। इस अवसर पर किसान गंगेश पाठक द्वारा बताया ग...

मनकापुर में साधारण बालू का 674 घनमीटर अवैध स्टॉक बरामद

चित्र
गोंडा  -जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ चल रही कार्यवाही में मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। खनन अनुभाग की टीम ने मनकापुर में साधारण बालू का 674 घनमीटर अवैध स्टॉक बरामद किया है। साथ ही, मनकापुर के केशवपुर ग्रन्ट पश्चिमी में 17,331 घनमीटर मिट्टी के अवैध खनन का भी खुलासा हुआ है। निर्माणाधीन पुल के अपरोच बनाने के लिए बिना अनुमति ठेकेदार ने यह खुदाई कराई थी।  फिलहाल, दोनों ही मामलों में कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खान अधिकारी गोण्डा अभय रंजन ने बताया कि इन्हें नोटिस भेजकर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं, दो अन्य मामलों में बालू और गिट्टी के बिना अनुमति परिवहन के मामलों में करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।  खनन विभाग की टीम की जांच में गोण्डा-मनकापुर रोड पर मनकापुर थाने के पास सोमवार को ट्रेलर रजि० नं० UP42DT7778 को पकड़ा गया। इस पर डोलो स्टोन गिट्टी लगभग 34 घनमी० लोड पाया गया। बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन करते हुए पाया गया। इसका 57,640 रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया। वहीं, एक अन्य मामले में गोण्डा-अयोध्या रो...

निर्वाचन संबन्धी कार्यदायित्व में लापरवाही बरतने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी को फटकार

चित्र
देवरिया  -जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय, लार में गंभीर खामियां मिली जिस पर उत्तरदायित्व तय करते हुए जिलाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का निर्देश दिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।  जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन संबंधित कार्यदायित्वों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कार्मिक कोताही बरतेगा तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ ही जनप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में एफआईआर भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी आज देर शाम मतदान केंद्र कंपोजिट स्कूल लार का निरीक्षण करने पहुंचे। उक्त मतदान केंद्र पर छह बूथ बनाए गए हैं। किंतु, निरीक्षण के दौरान मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं नदारद मिली। मानक के अनुसार बूथ रैंप से नहीं जुड़े थे। मतदान कक्ष में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं पंखा नहीं था तथा स्कूल की फर्श भी टूटी मिली। जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने इस संबन्ध में कंपोजिट विद्यालय के प्र...

अपनी बात' पुस्तक पर विविध विचारों का संकुल

चित्र
अपनी बात' पुस्तक रविन्द्र लाल श्रीवास्तव की संस्मरणात्मक पुस्तक है। यह अभी तक  दो खंडों में है। पहले खण्ड में उन्होंने अपने जीवन के विविध पहलुओं पर संस्मरण लिखा है। आज़मगढ़-मऊ जिले के बहुत सारे प्रसंग इसमें हैं तो दिल्ली के भी। परिवार के तो हैं ही।  पुस्तक के दूसरे खण्ड में उनकी पत्नी ऊषा श्रीवास्तव के आलेख सम्मिलित हैं। ऊषा जी ने समाज, राजनीति, स्त्री, ब्युरोक्रेसी , पानी, सफाई, दिल्ली की स्थिति आदि अनेक प्रश्न अपने आलेखों में उठाये हैं। इस पुस्तक पर अनेक महत्त्वपूर्ण लोगों की टिप्पणियाँ आयी हैं।  पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी,  गोआ के पूर्व मुख्य सचिव, भारत सरकार के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी , मैथिली- भोजपुरी अकादमी, दिल्ली सरकार के पूर्व उपाध्यक्ष तथा स्वामी विवेकानंद  सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के पूर्व कुलाधिपति  डॉ गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव ने  लिखा है- '  ऊषा ने कितनी सरलता से अत्यंत उपयोगी बातें बताई हैं, अपने छोटे छोटे आलेखों द्वारा , जिनका उद्देश्य पाठकों को दैनिक जीवन में क्रियान्वित  करने के लिये प्रेरित करना है। साथ ही गलत बातों के लिए कटाक्ष क...

राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न

चित्र
सलेमपुर - राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, जनपद देवरिया का 23 वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 हरीश कुमार जी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 योगेन्द्र सिंह, डॉ कमला यादव, डॉ अभिषेक कुमार भी मंच पर उपस्थित थे। सरस्वती वंदना बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा संजना यादव और अंतिमा यादव ने प्रस्तुत किया।  मुख्यातिथि का स्वागत क्रीडा प्रभारी और सहायक आचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह ने वैज लगाकर किया।  विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समारोहक एवं सहायक आचार्य डॉ जनार्दन झा के द्वारा किया गया। स्वागत गीत संजना यादव और अंतिमा यादव के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बीए तृतीय वर्ष की कतिपय छात्राओं के द्वारा अपने अपने तीन वर्षों का अनुभव साझा किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राच...