ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे --- GICIANS


दिल्ली -जीवन को सही राह दिखाने वाले अपने प्रिय कालेज को याद करने के लिये “GIC, DEORIA (Delhi Chapter)” के पूर्व छात्रों ने कल (शुक्रवार) की सायं 7 pm से रात्रि 11 pm तक, दिल्ली के “सिविल सर्विसेज आफिसर्स इंस्टीच्यूट (CSOI), चाणक्यपुरी” में अपने दोस्तों के साथ “GIC Deoria होली मिलन, कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में GICIANS संजय त्रिपाठी, IRS;  अनूप अग्रवाल, Business Head, Akash Coaching;  राजेश सिन्हा, IAS; शक्ति तिवारी, Asst Vice President; चन्द्र प्रकाश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ लोक अभियोजक; खेमचन्द जागीरदार, वरिष्ठ अधिवक्ता; सुबोध त्रिपाठी, उद्योगपति;  महेश्वर मिश्र उद्योगपति ; गौरी शंकर कुशवाहा, उद्योगपति; शिव कुमार कुशवाहा- IES  चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, ADJ; विशाल मणि त्रिपाठी, IES; उपहार लाल श्रीवास्तव, Vice President सीमेन्स; ओंकारेश्वर मिश्र, North India Head Human Resource - Syrma SGS; अतुल सिंह, वरिष्ठ साफ्टवेयर प्रोफेशनल; अनिल कुमार कुशवाहा, Sr PP CBI, आदि महानुभावों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया, और अपने छात्र जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया।

कुछ GICIANS पैंतीस - चालीस वर्षों के बाद पहली बार मिलने के बावजूद एक - दूसरे से ऐसे बातें करते नजर आये, जैसे वे आज भी स्कूल में साथ पढ़ रहे हो। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य