छपिया में सोते समय प्राचार्य की गोली मारकर हत्या,एक गिरफ्तार
गोण्डा- छपिया में अभी कुछ दिन पूर्व हुये गोलीकांड का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि,बीती रात सोते समय एक इंटर कॉलेज के प्राचार्य की सिर में गोली मार दी गई। घटना की सूचना होते ही पहुंची पुलिस उसे नजदीक के सीएचसी पर पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक ,थानाक्षेत्र के फूलपुर गांव के रहने वाले दिनेश यादव पुत्र पतिराम यादव थानाक्षेत्र के ही चंदारती गांव में रहने वाले अपने मामा अज्ञाराम के स्कूल बी.डी.यादव इंटर कॉलेज में प्राचार्य था।बीती रात वह अपने मामा के घर आया हुआ था तथा रात में खा-पीकर वह घर ही में बनी एक दुकान के बरामदे में सो रहा था। मध्य रात्रि में पुरानी रंजिश में कुछ लोग आये और सोते हुये दिनेश के सिर में गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर जैसे ही परिजन जागे तो हत्यारे वहां से भाग गये। परिजन जब दिनेश के पास पहुंचे तो देखा वह लहुलुहान तड़प रहा था।आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा ने गंभीर रूप से घायल दिनेश को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कुछ दिन पूर्व कुछ स्थानीय लोगों से प्रबंधक पुत्र की कहासुनी हुई थी।
बहरहाल छपिया पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर दो के विरूद्ध नामजद तहरीर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,व दूसरे की तलाश कर रही है।
बहरहाल छपिया पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर दो के विरूद्ध नामजद तहरीर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,व दूसरे की तलाश कर रही है।
वहीं इस बावत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जानकारी दी कि,छपिया में दिनेश नाम के व्यक्ति की सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है स्थानीय पुलिस ने दो के विरुद्ध नाम जब तहरीर के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है शेष दूसरे की तलाश की जा रही है।