शहीद दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का अयोजन किया गया


गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर आज पुष्पांजलि एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का अयोजन राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के प्रदर्शनी हाल में किया गया। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र चौधरी (पूर्व उप मुख्य सुुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे) एवं डा0 रेखा रानी शर्मा (सहायक प्रोफेसर, सी.आर.डी.पी.जी. काॅलेज, गोरखपुर) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 


उक्त कार्यक्रम में आये हुए सभी ललित कला के युवा प्रतिभागियों मोहिनी साहनी, याचना साहनी, सदानन्द साहनी, कृष्णा वर्मा, संदीप कन्नौजिया, मीतू यादव, साक्षी गुप्ता, सविता कुमारी, माधवी कुशवाहा, एवं शिवांगी मोदनवाल के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के चित्रों का चित्रांकन बहुत ही सुन्दर व सराहनीय रहा

मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में भारत की आजादी के लिए मर मिटने वाले वीर-बलिदानियों के त्याग और समर्पण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी और कहा कि आज के यही बच्चें हमारे आने वाले कल के भविष्य है। उन्होंने सभी आगंतुकों को उक्त कार्यक्रम में जोश-खरोश के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 


संग्रहालय की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा सभीें प्रतिभागियों कोे प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।

उक्त  कार्यक्रम के समापन पर उप निदेशक डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर, राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को शहीद दिवस के अवसर पर संग्रहालय पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।     

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य