सामुदायिकता की भावना प्रबल होनी चाहिए - प्रो रवींद्र


चौरी -चौरा -जेबी महाजन डिग्री कालेज, चौरी-चौरा की रासेयो के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ आज किया गया। 

यह शिविर उत्क्रमित पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बालबुजुर्ग में लगा हुआ है। 

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रहे प्रोफेसर रवींद्र कुमार पांडेय, अध्यक्ष, भूगोल विभाग, गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोभी, जौनपुर।प्रोफेसर पांडेय सरकारी नीतियों के सापेक्ष रासेयो के स्वयंसेवकों के कार्यों को आधारभूत सामग्री के रूप में देखने का आग्रह किया। 

उन्होंने बताया कि इन कार्यों का उपयोग अध्यापक गण विभिन्न परियोजनाओं के लिए कर सकते हैं। स्वयंसेवकों में सामुदायिकता की भावना जितनी प्रबल होगी, उनके व्यक्तित्व का उतना ही विकास होगा।

कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुशवाहा ने सप्ताह भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

अध्यक्ष प्रोफेसर मधुप कुमार ने कर्ममय जीवन अपना कर राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान को सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया। संघर्ष, श्रम और सेवा के माध्यम से अपना विस्तार कर समाज एवं राष्ट्र से जुड़ने के अवसर के रूप में शिविरार्थियों को अपने कार्यक्रम चलाने चाहिए। 

इस अवसर पर उत्क्रमित विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार समेत अध्यापक गण मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्ञानचंद मौर्य एवं धन्यवाद ज्ञापन डा अजय कुमार त्रिपाठी ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य