जनपद के 03 लाइसेंस नवीनीकृत निजी शीतगृहों में किसान करें आलू भण्डारण
अमेठी -जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में 03 निजी शीतगृह मे0 कामद कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्ट्री बघवरिया दुर्गापुर मार्ग, मे0 मनसा कोल्ड स्टोरेज आइस फैक्ट्री दुर्गापुर रामगंज एवं मे0 गुरू नानक कोल्ड स्टोरेज बहादुरपुर जायस वर्ष-2024 में संचालित है, उक्त कोल्ड स्टोरेज के लाइसेन्स का नवीनीकरण 31 दिसम्बर 2024 तक किया गया है।
उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा आलू खुदाई कार्य किया जा रहा है एवं निजी शीतगृहों में आलू भण्डारण के लिए सुविधा हेतु शीतगृहवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि मे0 नकवी कोल्ड स्टोरेज चकताहिरपुर, बेहटा मुर्तजा नसीराबाद रोड जायस द्वारा वर्ष-2024 के लिए लाइसेन्स नवीनीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके लिए कोल्ड स्टोरेज को आलू भण्डारण न करने हेतु निर्देशित करते हुए अन्तिम नोटिस जारी की गयी है तथा किसानों से उक्त कोल्ड स्टोरेज में आलू भण्डारण न करने का अनुरोध किया है एवं आलू भण्डारण करने की स्थिति में किसान का व्यक्तिगत जोखिम होगा इसके लिए विभाग उत्तरदायी नही होगा।