INDIA' ब्लॉक में नहीं बनी बात तो अकेले चुनावी मैदान में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य, UP की 2 लोकसभा सीट पर उतारे उम्मीदवार

स्वामी प्रसाद ने बताया कि वो खुद कुशीनगर से चुनावी मैदान में उतरेंगे तो देवरिया सीट से एस.एन. चौहान उनकी पार्टी के उम्मीदवार होंगे इंडिया ब्लॉक में बात न बनने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने दो लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अन्य लोकसभा सीटों पर भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेंगे। दरअसल, कई दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया ब्लॉक में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इंडिया ब्लॉक में बात न बनने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है और यूपी की कुशीनगर, देवरिया लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. एक सीट पर वो खुद चुनाव लड़ेंगे।