संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

INDIA' ब्लॉक में नहीं बनी बात तो अकेले चुनावी मैदान में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य, UP की 2 लोकसभा सीट पर उतारे उम्मीदवार

चित्र
स्वामी प्रसाद ने बताया कि वो खुद कुशीनगर से चुनावी मैदान में उतरेंगे तो देवरिया सीट से एस.एन. चौहान उनकी पार्टी के उम्मीदवार होंगे इंडिया ब्लॉक में बात न बनने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने दो लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अन्य लोकसभा सीटों पर भी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेंगे। दरअसल, कई दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया ब्लॉक में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इंडिया ब्लॉक में बात न बनने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है और यूपी की कुशीनगर, देवरिया लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. एक सीट पर वो खुद चुनाव लड़ेंगे।

मतदान दिवस का कवरेज करने वाले आयोग से प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान हेतु मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा

लखनऊ - प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित अनिवार्य सेवाओं में मीडिया प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। मतदान दिवस का कवरेज करने वाले तथा आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान हेतु पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है।  निर्वाचन की घोषणा के बाद सम्बन्धित चरण/निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के 05 दिवस के अन्दर सम्बन्धित मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा डाक मतपत्र हेतु फार्म-12डी में आवेदन रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंच जाना चाहिए।  फार्म-12डी के द्वितीय भाग में मीडिया प्रतिनिधियों के सम्बन्धित संस्थान द्वारा प्रमाणित किया जायेगा। फार्म-12डी के साथ आयोग द्वारा निर्गत प्राधिकार पत्र की प्रमाणित प्रति संलग्न कर संबंधित जिले के रिटर्निंग ऑफिसर के यहां जमा करना होगा। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का मतदान दिवस के दिन कवरेज पर होना अनिवार्य है।   मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों का मतदान दिवस के दिन कवरेज पर होना प्रमाणित होने के ...

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

चित्र
देवरिया -राष्ट्रीय समानता दल सामाजिक व आर्थिक न्याय,ब्यवस्था परिवर्तन का प्रबल पक्षधर है,प्रत्येक नागरिक को सामाजिक सुरक्षा मिलना चाहिए इसका पैरोकार है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगमस्वरूप कुशवाहा राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव राष्ट्रीय समानता दल प्रत्याशी होंगे। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय समानता दल,सामान्य जनगणना,जातिवार जनगणना,मुफ्त व समान शिक्षा ,चिकित्सा ब्यवस्था,मतदाता सामाजिक सुरक्षा भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली,संविदा,ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण, युवाशक्ति के लिए रोजगार मौलिक अधिकार बने,आरक्षण ओवरलैपिंग की बहाली,अग्निवीर योजना की समाप्ति,न्यायिक आयोग का गठन,अर्थ नियंत्रण बोर्ड का गठन,कृषि को उद्योग का दर्जा,सामाजिक न्याय का देश बनाने साथ क्षेत्रीय समस्याओं  के सवालों को लेकर  पूरे प्रदेश में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। राष्ट्रीय समानता दल देश की सत्ता में,संपदा में,न्याय पालिका व पूरे राजब्यवस्था में दलित,पिछड़े,आदिवासी, अल्पसंख्यक समाज का आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी व सामाजिक सम्मान चाहता है।

सांसद प्रत्याशी चुनाव में खर्च कर सकेंगे 95 लाख रुपये

गोण्डा- निर्धारित धनराशि से अधिक खर्च कर चुनाव जीतने वाले की कुर्सी जा सकती है। वहां दोबारा चुनाव हो सकता है। खर्चों को लेकर आयोग गंभीर है। निगरानी टीमें सक्रिय हो गई हैं। लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है।  पिछले लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये खर्च निर्धारित था। इस बार चुनाव आयोग ने 25 लाख रुपये बढ़ाते हुए 95 लाख रुपये कर दिए हैं। इसके ऊपर खर्च करने वालों पर आयोग की नजर रहेगी। यदि कोई प्रत्याशी निर्धारित धनराशि के ऊपर खर्च कर चुनाव जीतता है तो आयोग चुनाव को निरस्त कर सकता है। अतिरिक्त खर्च साबित होने के बाद वहां दोबारा चुनाव कराने के निर्देश हैं।

सीस्टोन सिरप एवं लिव-52 को बिक्री योग्य पाया गया

लखनऊ - आयुर्वेद निदेशालय द्वारा 12 मार्च, 2024 को फर्म हिमालया वेल्सनेस कम्पनी, बैंगलुरु, कर्नाटक द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधि सीस्टोन सीरप एवं लिव-52 को प्रतिबिन्धित किया गया था। जिसे आयुष मंत्रालय भारत सरकार के ड्रग पॉलिसी सेक्शन के19 मार्च 2024 द्वारा प्राप्त निर्देशों एवं फर्म के स्पष्टीकरण पर सम्यक विचारोपरान्त फर्म हिमालया वेलनेस कम्पनी, बंगलुरू कर्नाटक के सीस्टोन सीरप एवं लिव-52 को बिक्री योग्य पाया गया है ।  उक्त  जानकारी निदेशक, आयुर्वेद सेवाएं उ0प्र0 के लाइसेंस प्राधिकारी/निदेशक डा0 पी.सी. सक्सेना द्वारा दिया गया।

आज का मौसम

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 24-03-2024 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) :  30.8 (-2.0)  न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 15.5 (सामान्य) सपेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 89 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 58 प्रतिशत हवा की गति : 2.5 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी   बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने, औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने एवं हवा सामान्य गति से आगे भी पश्चिमी ही चलने की संभावना है।

बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची

लखनऊ- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 16 सीट पर अपने उम्मीदवार रविवार को घोषित कर दिए। पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।  इसके अलावा मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से सौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी और बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा का टिकट दिया गया है। पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला सीट से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू तथा शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन पत्र 27 मार्च तक दाखिल किए जाएंगे, जिनकी जांच 28 मार्च क...

शहीद दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का अयोजन किया गया

चित्र
गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर आज पुष्पांजलि एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का अयोजन राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के प्रदर्शनी हाल में किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र चौधरी (पूर्व उप मुख्य सुुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे) एवं डा0 रेखा रानी शर्मा (सहायक प्रोफेसर, सी.आर.डी.पी.जी. काॅलेज, गोरखपुर) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  उक्त कार्यक्रम में आये हुए सभी ललित कला के युवा प्रतिभागियों मोहिनी साहनी, याचना साहनी, सदानन्द साहनी, कृष्णा वर्मा, संदीप कन्नौजिया, मीतू यादव, साक्षी गुप्ता, सविता कुमारी, माधवी कुशवाहा, एवं शिवांगी मोदनवाल के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के चित्रों का चित्रांकन बहुत ही सुन्दर व सराहनीय रहा मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में भारत की आजादी के लिए मर मिटने वाले वीर-बलिदानियों के त्याग और समर्पण के विषय में विस...

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे --- GICIANS

चित्र
दिल्ली -जीवन को सही राह दिखाने वाले अपने प्रिय कालेज को याद करने के लिये “GIC, DEORIA (Delhi Chapter)” के पूर्व छात्रों ने कल (शुक्रवार) की सायं 7 pm से रात्रि 11 pm तक, दिल्ली के “सिविल सर्विसेज आफिसर्स इंस्टीच्यूट (CSOI), चाणक्यपुरी” में अपने दोस्तों के साथ “GIC Deoria होली मिलन, कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में GICIANS संजय त्रिपाठी, IRS;  अनूप अग्रवाल, Business Head, Akash Coaching;  राजेश सिन्हा, IAS; शक्ति तिवारी, Asst Vice President; चन्द्र प्रकाश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ लोक अभियोजक; खेमचन्द जागीरदार, वरिष्ठ अधिवक्ता; सुबोध त्रिपाठी, उद्योगपति;  महेश्वर मिश्र उद्योगपति ; गौरी शंकर कुशवाहा, उद्योगपति; शिव कुमार कुशवाहा- IES  चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, ADJ; विशाल मणि त्रिपाठी, IES; उपहार लाल श्रीवास्तव, Vice President सीमेन्स; ओंकारेश्वर मिश्र, North India Head Human Resource - Syrma SGS; अतुल सिंह, वरिष्ठ साफ्टवेयर प्रोफेशनल; अनिल कुमार कुशवाहा, Sr PP CBI, आदि महानुभावों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया, और अपने छात्र जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया। क...

सुनीता ने पढ़ा केजरीवाल का संदेश, कहा- ऐसी कोई जेल नहीं है जो उन्हें लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से "दिल्ली के मुख्यमंत्री का संदेश" पढ़ा और कहा कि वह "स्टील से बने" व्यक्ति हैं और वह टूटेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का आशीर्वाद केजरीवाल के साथ है और उन्होंने उनसे किये वादे पूरे किये हैं।  केजरीवाल का बयान पढ़ते हुए सुनीता ने कहा कि भारत के अंदर और बाहर कई ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं।  हमें सतर्क रहना होगा, इन ताकतों को पहचानना होगा और उन्हें हराना होगा। दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। कौन जानता है कि उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें। ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके।  केजरीवाल ने कहा कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा। उनकी ओर से कहा गया कि मैं आम आदमी पार्टी (आप) के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम नहीं रुकना चाहिए। इससे बीजेपी वालों से नफरत मत करो। वे हमारे भाई-बहन हैं। मैं जल...

बेमौसम बरसात से फसलों पर प्रभावः प्रो. रवि प्रकाश

चित्र
लखनऊ -माह मार्च के तीसरे  सप्ताह में भारी बरसात से फसलें प्रभावित हो सकती है।  माह जनवरी-फरवरी  में जो   लतावर्गीय सब्जियां  जैसे  लौकी, कद्द् , नेनुआ, करेला, खीरा ,ककडी़,  तरबूजा , खरबूजा तथा अन्य  भिण्डी ,टमाटर ,लोविया  की फसलों की बुआई/ रोपाई हो चुकी है। तथा जिन सब्जियों में इस समय फूल आ रहे होगें  तो तेज बर्षा होने पर फूल झड़ने की सम्भावना हो सकती है। तथा  जिन सब्जियों की बोवाई अभी हुई है, उनके अंकुरण प्रभावित होगे।  प्रसार्ड ट्रस्ट मल्हनी ,भाटपार रानी  देवरिया के निदेशक प्रो. रवि प्रकाश मौर्य सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक  ने बताया कि  दलहनी फसलों चना ,मटर ,मसूर, एवं अरहर , तिलहनी फसलों में सरसों  ,अलसी आदि की जो फसलें पक कर तैयार हो गयी है, उनको नुकसान पहुंच सकता है।  जहाँ आलू की अभी खोदाई नही हो पायी है ,वे आलू के कंद खेत में ही  सड़ने लगेंगे। वही गेहूँ गन्ना व मक्का की फसलों के लिए लाभकारी  हो सकता है। परन्तु ज्यादा पानी लगने  एवं तेज हवा के चलने से गन्ना, गेहूँ, मक्का एवं ...

होली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी जारी

चित्र
अमेठी। होली के पर्व पर लगातार छापेमारी कर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संदिग्ध खाद्य सामग्री के नमूने भरे जा रहे हैं। 18 मार्च से चलाये जा रहे विशेष अभियान में अब तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रामगंज और जगदीशपुर से मैदा के दो नमूने लिए गए हैं। मुसाफिरखाना और अमेठी तहसील में खोया भट्ठीयों और कारोबारियों से खोये के चार नमूने लिए गए हैं।  गौरीगंज और इन्हौना से बेसन के दो नमूने लिए गए हैं। इसके अलावा एक बर्फी का नमूना सेमरौता से, पनीर का नमूना अहोरवा भवानी से और रंगीन कचरी का नमूना अमेठी से लिया गया है।  अमेठी बाजार में ही रंगीन कचरी का नमूना लेते वक़्त एक खाद्य कारोबारी द्वारा कचरी सड़क पर फेंक दी गई, जिसके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संस्तुति प्राप्त होने पर FSS act की धारा-62 अंतर्गत कार्यवाही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। इसी क्रम में आज भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छापेमारी की गई और रामगंज से गुझिया का एक नमूना और ढेमा बाजार से मिल्क केक का एक नमूना लिया गया है। टीम मे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन सिंह, रश्मि प्रभा...

सागौन का पेड़ काटने की परमिट के लिए रेन्जर व वन दरोगा ने ठेकेदार से वसूल लिए एक लाख इकहत्तर हजार रूपए, जनपद की सीमा पार कराने के लिए मांगे अस्सी हजार

बलरामपुर -जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए वन विभाग में तैनात फार्रेस्ट रेंजर डी0पी0 सिंह व वन दरोगा भरत प्रसाद सिंह के विरूद्ध भ्रष्टाचार की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये हैं तथा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पूरे प्रदेश में उनके द्वारा अर्जित की गई अवैध परिसम्पत्तियों की खुली जांच अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक संगठन से कराने के आदेश दिए हैं।  मामला तहसील तुलसीपुर अन्तर्गत ग्राम चरनगहिया का है जहां पर सागौन का पेड़ काटने की परमिट एवं परिवहन के लिए फारेस्ट रेन्जर एवं वन दरोगा ने लकड़ी व्यवसायी से बकायदा रेट चार्ट बनाकर एक लाख इकहत्तर हजार रूपए वसूल लिए और अभी भी लकड़ी के परिवहन की अनुमति के लिए अस्सी हजार रूपए की मांग और की जा रही है। ठेकेदार द्वारा मांगी गई राशि न देने पर फारेस्ट रेन्जर एवं वन दरोगा ने अभी तक ठेकेदार को लकड़ी का परिवहन की अनुमति नहीं दी है।   बताते चलें कि सुनील वर्मा पुत्र श्री चन्द्रभान वर्मा, निवासी वार्ड नं0-7 सिद्धार्थनगर नगर पालिका कसया थाना कोतवाली कसया, जनपद क...

सामुदायिकता की भावना प्रबल होनी चाहिए - प्रो रवींद्र

चित्र
चौरी -चौरा -जेबी महाजन डिग्री कालेज, चौरी-चौरा की रासेयो के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ आज किया गया।  यह शिविर उत्क्रमित पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बालबुजुर्ग में लगा हुआ है।  उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रहे प्रोफेसर रवींद्र कुमार पांडेय, अध्यक्ष, भूगोल विभाग, गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोभी, जौनपुर।प्रोफेसर पांडेय सरकारी नीतियों के सापेक्ष रासेयो के स्वयंसेवकों के कार्यों को आधारभूत सामग्री के रूप में देखने का आग्रह किया।  उन्होंने बताया कि इन कार्यों का उपयोग अध्यापक गण विभिन्न परियोजनाओं के लिए कर सकते हैं। स्वयंसेवकों में सामुदायिकता की भावना जितनी प्रबल होगी, उनके व्यक्तित्व का उतना ही विकास होगा। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुशवाहा ने सप्ताह भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। अध्यक्ष प्रोफेसर मधुप कुमार ने कर्ममय जीवन अपना कर राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान को सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को संकल्पबद्ध होने का आह्वान किया। संघर्ष, श्रम और सेवा के माध्यम से अपना विस्तार कर समाज एवं राष्ट्र से जुड़ने के अवसर के रूप में शिविरार्थियों को अपने कार्यक्रम चला...

सात चरण, 4 जून को नतीजें, लोकसभा चुनाव शेड्यूल की हर डिटेल यहां जानें

आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम और चरणों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग की तरफ से ब्रीफिंग की गई। चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि इस बार के चुनाव सात चरण में होंगे। 4 जून को पूरे देश में वोटों की गिनती होगी।  किस चरण में कितने सीटों पर वोटिंग  पहला चरण-  20 मार्च को नोटिफिकेशन, 19 अप्रैल को वोटिंग- 102 सीट दूसरा चरण-    28 मार्च को नोटिफिकेशन, 26 अप्रैल को वोटिंग- 89 सीट तीसरा चरण-  12 अप्रैल को नोटिफिकेशन, 7 मई को वोटिंग- 94 सीट चौथा चरण-  18 अप्रैल  को नोटिफिकेशन, 13 मई को वोटिंग- 96 सीट पांच चरण-   26 अप्रैल  को नोटिफिकेशन, 20 मई को वोटिंग- 49 सीट छठा चरण-  29  अप्रैल  को नोटिफिकेशन, 25 मई को वोटिंग- 57 सीट सातवां चरण-   7 मई  को नोटिफिकेशन, 1 जून को वोटिंग- 57 सीट मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम तीन चरणों में कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। सबसे पहले उपचुनाव के लिए। 26 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां उपचुनाव होने हैं। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महार...

नकारात्मक विचार स्वयसेवको के पास फटक भी नहीं पाते-राम जियावन मौर्य

चित्र
कुशीनगर -राष्ट्रीय सेवा योजना बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के सप्त दिवसीय शिविर का समारोह आज   मजीठिया सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि बीएसए कुशीनगर रामजियावन मौर्य ने कहा कि एन एस एस स्वयंसेवक सकारात्मक सोच के साथ कार्य करता है।वह समस्यायों को गिनाने वाला नही बल्कि समस्याओं का समाधानकर्ता होता है।नकारात्मक विचार स्वयसेवको के पास फटक भी नहीं पाते।इसी सकारात्मक ऊर्जा के बल पर आप लोग समाज में परिवर्तन का वाहन बनते हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में सलाह उन्हीं लोगों से लीजिएगा जो सकारात्मक सोच के व्यक्ति हो तभी जीवन में सफलता मिलेगी।हमारी अनर्तनिहित शक्तियों का विकास योग्य गुरु के सानिध्य में होता है। ऐसे शिविर आपकी अंतर्निहित क्षमताओं को सबके सम्मुख प्रकट करने का उपयुक्त अवसर प्रदान करते हैं। ऐसे शिविर की सार्थकता इसी में निहित है। मुख्य वक्ता भाजपा महामंत्री कुशीनगर संतोष दत्त राय ने कहा कि बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के एन एस एस स्वयसेवक के रूप में मैने अपने साथियों के सहयोग से उड़ीसा में वर्ष 1999 में आए चक्रवाती तूफान के पीड़ितों के सहायतार्थ जनता से धन एक...

एक साल में तीस लाख रुपये मूल्य की रंग-बिरंगी शिमला मिर्च और बीजरहित खीरा की हुई बिक्री

चित्र
देवरिया- सदर ब्लॉक के तिलई बेलवां निवासी कमलेश कुमार मिश्र ने लगभग दो साल पहले खेती में निवेश करने की ठानी तो लोगों ने विरोध किया और उन्हें कहीं और पैसा खर्च करने की सलाह दी। खेती-किसानी में निवेश को घाटे का सौदा मानने वाले अधिकांश ग्रामीणों का मानना था कि खेत में किये जाने वाले निवेश से लागत निकलना ही मुश्किल होता है, लाभ दूर की कौड़ी है। लेकिन, मजबूत इरादों के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले कमलेश ने लगभग 40 लाख रुपये की लागत से अपने एक एकड़ खेत में पॉलीहाउस की स्थापना कि और रंग-बिरंगे शिमला मिर्च तथा बीजरहित खीरे की खेती शेडनेट में प्रारंभ की।सरकारी योजनाओं से उन्हें लागत का पचास प्रतिशत अनुदान भी मिला। पॉलीहाउस स्थापना के पहले ही वर्ष उन्होंने लगभग 30 लाख रुपये के मूल्य के लाल, पीला तथा हरे रंग के शिमला मिर्च तथा बीज रहित खीरे का विक्रय किया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बुधवार को उनके पॉलीहाउस का निरीक्षण किया। कॉमर्स ग्रेजुएट कमलेश ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने विभिन्न संचार माध्यमों से सुना था कि पॉलीहाउस के माध्यम से बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन कर मुनाफा कमाया जा सकता है...

मैराथन – वाटर फॉर पीस का आयोजन किया गया

चित्र
गोंडा -जनपद में जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य रविवार को पांच किलोमीटर जागरूकता मैराथन – वाटर फॉर पीस का आयोजन किया गया। शुरुआत सुबह 5.30 बजे  रघुकुल विद्यापीठ के पास से की गई। यह पांच किलोमीटर की मैराथन जेल रोड से होती हुई झंझरी ब्लॉक में पूरी हुई। जल जीवन मिशन के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जल पहुंचाने के कार्य में लगी संस्था एल.एंड.टी कन्स्ट्रक्शन्स की ओर से आयोजित इस मैराथन में संस्था के कर्मचारियों के साथ अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मैडल देकर सम्मानित भी किया गया।  संस्था के इंडस्ट्रीयल रिलेशंस मैनेजर नागेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आज पानी विश्व स्तर पर एक बड़ा एजेंडा हैं। इसके प्रति संवेदनशीलता बेहद आवश्यक है। इस मैराथन के माध्यम से वैश्विक जल संकट के प्रति समाज और युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। साथ ही, सबके लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की गई है।  संस्था के फाइनेंस मैनेजर रंजन कुमार नायक ने बताया कि वैश्विक जल संकट से ऊबारने के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने का आवश्य...

प्रत्येक कार्य राष्ट्र का कार्य है-चंद्रशेखर

चित्र
कुशीनगर -भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है।युवाओं की उर्जा के नियोजन बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है। एन एस एस ऐसे युवाओं की शक्ति को राष्ट्र के निर्माण हेतु नियोजित करने वाला संगठन है।भारत भूमि ने ऐसे युवाओं को पैदा किया है जिन्होंने अपनी प्रतिभा,मेहनत और समर्पण के बल पर विश्व भर में नाम किया है।स्वामी विवेकानंद,महात्मा गांधी,भगवान बुद्ध, चंद्रगुप्त मौर्य ऐसे ही नाम है। उपरोक्त बातें स्वामी विवेकानन्द सेवा संस्थान कन्याकुमारी से संबद्ध और आजीवन व्रती स्वयंसेवक श्रवण ने एन एस एस शिविर के चौथे दिन मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा से उत्तम कोई साधना नहीं होती है।मनुष्य के लक्ष्य राष्ट्र के लक्ष्य से अलग नहीं है। आप समाज हेतु जो भी कर सकते हैं अवश्य करें।इससे बड़ा पुण्य कार्य दूसरा नहीं हो सकता।किसी राष्ट्र की पहचान सिर्फ उसकी भौतिक प्रगति से नही होती अपितु राष्ट्र की पहचान उसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से भी होती है। मुख्य अतिथि डॉ सी बी सिंह ने कहा कि हमारे यहां कहा गया है कि 'श्रमेव जयते' अर्थात परिश्रम से ही विजय होती है। श्रम के...

सेवा का कोई मूल्य नहीं होता- रजनी कांत

चित्र
कुशीनगर -जब सभी धर्म  के लोगो की जन्म और मृत्यु की गति/संस्कार पद्धति संसार में लगभग एक जैसी है तब दैनिक जीवन में सामाजिक लोकाचार हेतु कानून अलग अलग क्यों हो?जब जीवन के मौलिक अधिकार के कानून एक समान है तो सामाजिक व्यवहार को लेकर अलग अलग धर्मो के लिए कानून अलग अलग क्यों हो? उपरोक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने समान नागरिक संहिता और मानवाधिकार विषय पर बोलते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कही।  उन्होंने कहा कि सेवा का कोई मूल्य नहीं होता।यह जीवन जीने की पद्धति है। सेवा भाव से परिपूर्ण छात्र ही स्वयंसेवक हो सकता है।जब आपको देखकर दूसरे लोग कहने लगे कि यह एन एस एस के स्वयंसेवक हैं तब समझना की आपका सेवा कार्य पूर्णता की तरफ अग्रसर है और आप सच्चे अर्थों में स्वयंसेवक बन गए हैं। मुख्य अतिथि रिटायर्ड न्यायमूर्ति संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि एन एस एस के नामकरण में ही राष्ट्र सेवा की योजना जुड़ी हुई है।आप सभी स्वयसेवक इस अर्थ में विशिष्ट हैं कि आप लोग राष्ट्र की सेवा हेतु नियोजित एवम् संकल्पित छात्र ह...

संकल्प की पूर्णता का विधान पराशक्ति करती है-

चित्र
नोएडा- फाल्गुन मास के पावन माह में श्री शिव महापुराण कथा के समापन के अवसर पर कथा सुनाते हुए सद्गुरुनाथ  ने कहा कि आज का दिन व समय अलौकिक है। संकल्प की पूर्णता का विधान पराशक्ति करती है, इसलिये जो चाहो मिलेगा ; बस, अपने को थकने मत देना। राग, द्वेष, वैमनस्य, अपमान , हिंसा आदि को छोड़कर मनुष्य बन सकते हैं। शरीर के स्वस्थ रहते मनुष्य को मोक्ष और ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। मनुष्य माया के जाल में फँस जाता है तथा लालच के वशीभूत होकर ज्ञान की प्राप्ति नहीं करता। इस कारण  मोक्ष की प्राप्ति सम्भव नहीं हो पाती। वस्तु, व्यक्ति, परिस्थिति और स्थान आदि से मोह  या लगाव  दु:खों व असफलताओं का हेतु बन जाता है। इसलिए मोह को छोड़  आनंद और सफलता की ओर बढ़ें। भक्ति, ध्यान और साधना ज़रूरी है।     मनुष्य को धन संग्रह करने से पहले इसका ध्यान रखना चाहिए कि धन अर्जित करने के लिए हमेशा सही मार्ग अपनाएं और मेहनत से धन कमाएं। अर्जित धन का  पहला भाग, उपभोग के लिए,  दूसरा भाग , धर्म-कर्म  के लिए तथा तीसरा भाग , भविष्य के लिए संचित करें।   मह...

आज का मौसम

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 05-03-2024 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) :25.0 (-4.0)  न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) 10.5 (-2.0) सपेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 90 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 50 प्रतिशत हवा की गति : 2.8 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी  बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी सप्ताह (दिनांक 06-10 मार्च, 2024) में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से मुख्यत: पश्चिमी चलने के आसार हैं।

13 वर्ष की उम्र में केले के तने से बिजली पैदा करने वाले गोपाल जी को नासा का बुलावा

चित्र
अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे ‘इंडिया यंगेस्ट सायंटिस्ट’ तो आपको एक नाम दिखेगा, वह है गोपाल जी। 13 वर्ष की उम्र में केले के तने से बिजली पैदा कर अपना नाम युवा वैज्ञानिक की लिस्ट में पहले नंबर पर दर्ज करवाया था, और अब गोपाल जी व उनकी टीम का सिलेक्शन नासा के लिए हुआ है। गोपाल जी की संस्था यंग माइंड एंड रिसर्च डेवलपमेंट के सदस्यों ने चांद पर इंसान को भेजने वाला रोवर तैयार किया है। युवा वैज्ञानिक गोपाल जी मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के छोटे से गांव ध्रुवगंज के रहने वाले हैं और उन्होंने बेहद ही कम उम्र में साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है । नासा की ओर से 19 और 20 अप्रैल को आयोजित ह्यूमन एक्सप्लोरेंस रोवर चैलेंज कार्यक्रम के लिए गोपाल जी की संस्था व उनकी टीम का चयन हुआ है. वैज्ञानिक गोपाल जी की टीम अब नासा जाएगी। युवा वैज्ञानिक गोपाल जी व उनकी टीम ने चंद्रमा पर उतरने वाला ह्यूमन रोवर तैयार किया है, जिसका नासा में प्रेजेंटेशन होगा। इस रोवर को बनाने में 10 लख रुपए का खर्च आया है। विश्व में उच्च विद्यालय के स्तर से 30 टीमों का चयन हुआ है. इसमें से एक टीम गोपाल जी की है।...

जनपद के 03 लाइसेंस नवीनीकृत निजी शीतगृहों में किसान करें आलू भण्डारण

अमेठी -जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में 03 निजी शीतगृह मे0 कामद कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्ट्री बघवरिया दुर्गापुर मार्ग, मे0 मनसा कोल्ड स्टोरेज आइस फैक्ट्री दुर्गापुर रामगंज एवं मे0 गुरू नानक कोल्ड स्टोरेज बहादुरपुर जायस वर्ष-2024 में संचालित है, उक्त कोल्ड स्टोरेज के लाइसेन्स का नवीनीकरण 31 दिसम्बर 2024 तक किया गया है।  उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा आलू खुदाई कार्य किया जा रहा है एवं निजी शीतगृहों में आलू भण्डारण के लिए सुविधा हेतु शीतगृहवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि मे0 नकवी कोल्ड स्टोरेज चकताहिरपुर, बेहटा मुर्तजा नसीराबाद रोड जायस द्वारा वर्ष-2024 के लिए लाइसेन्स नवीनीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके लिए कोल्ड स्टोरेज को आलू भण्डारण न करने हेतु निर्देशित करते हुए अन्तिम नोटिस जारी की गयी है तथा किसानों से उक्त कोल्ड स्टोरेज में आलू भण्डारण न करने का अनुरोध किया है एवं आलू भण्डारण करने की स्थिति में किसान का व्यक्तिगत जोखिम होगा इसके लिए विभाग...

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

चित्र
कुशीनगर -सड़क दुर्घटना की दृष्टि से भारत का विश्व में प्रथम स्थान है।उत्तर प्रदेश का इस दृष्टि से भारत में प्रथम स्थान है और कुशीनगर का उत्तर प्रदेश में 16 वा स्थान है।यह आंकड़े अत्यंत भयावह है।  आंकड़े बताते हैं कि भारतीय सड़क सुरक्षा को लेकर दुनिया के सबसे गैर जिम्मेदार लोग हैं।यह हम सभी के लिए शर्म की बात है। उपरोक्त बातें ए आर टी ओ कुशीनगर मोहम्मद अजीम ने राष्ट्रीय सेवा योजना बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा।   उन्होंने बताया कि हम भारतीय गाड़ी चलाते समय अनावश्यक हॉर्न बजाते हैं और दुर्घटना के शिकार लोगो को छोड़कर चले जाते हैं।यह व्यवहार हमारे सभ्य समाज में एक कलंक के समान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो विनोद मोहन मिश्र ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने। यह हमारी सुरक्षा हेतु अत्यंत जरूरी है।सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक मृत्यु सिर की चोट के कारण होती है।हम लोग ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की जगह तोड़ने में विश्वास करते हैं।यह अत्यंत दुर्भाग्...

आज का मौसम

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 04-03-2024 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) :24.5 (-4.0)  न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) 12.0 (सामान्य) सपेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 91 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 53 प्रतिशत हवा की गति : 5.5 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी  बर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है, वर्षा होने की संभावना नहीं है। हवा सामान्य गति से मुख्यत: पूर्वी चलने की संभावना है।

चकबन्दी अधिकारी सन्तकबीर नगर किये गये पद्च्युत

लखनऊ:  मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत चकबन्दी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति कठोर कार्यवाही (जिसमें निलम्बन, सेवा से पृथक करना, पदावनत करना तथा एफ०आई०आर० दर्ज करना शामिल है) का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जी०एस० नवीन कुमार, चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रभाकर, तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी, मेरठ सम्प्रति सन्तकबीरनगर द्वारा ग्राम-बिसौला में उप जिलाधिकारी का आदेश निरस्त कर ग्रामसभा / राज्य सरकार के मूल्यवान भूमि को क्षति कारित कर निजी काश्तकारों को सदोष लाभ व ग्राम फिरोजपुर में आदेश पारित कर ग्रामसभा / राज्य सरकार की नाला एवं वन विभाग की भूमि पर निजी व्यक्तियों को स्वत्व प्रदान किया गया, जिसके लिये उन्हें सेवा से पदच्युति कर दिया गया है। उक्त के अतिरिक्त ग्राम-बिसौला, परगना हस्तिनापुर, तहसील-मवाना, जिला-मेरठ एवं ग्राम फिरोजपुर, परगना किठौर, तहसील- मवाना, जिला-मेरठ में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत कृत अनियमितताओं की जांच समिति गठित कर करायी गयी।  जांच समिति की संस्तुति के अनुसार ग्राम बिसौला व फिरोजपुर में चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत क...

बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाला संगठन है, ऐसे में ये नहीं सोचना चाहिए क्यों टिकट नहीं मिला : प्रज्ञा ठाकुर

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है । जैसा की माना जा रहा था कि पार्टी कई बड़े चेहरों का टिकट काट सकती है तो वहीं कई नए लोगों को मौका देने की बात भी की जा रही थी। हुआ भी ठीक वैसा ही. बीजेपी की पहली लिस्ट में कई सीटिंग सांसदों के टिकट काट दिए हैं। उन्हीं में से एक हैं मध्यप्रदेश की मौजूदा भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर. बीजेपी ने इस बार भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को टिकट दिया है. वहीं टिकट कटने के बाद प्रज्ञा ठाकुर की पहला प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है हो सकता है मैंने कुछ ऐसे शब्द बोले हों जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पसंद न आए हों. दरअसल सासंद प्रज्ञा ठाकुर से टिकट न मिलने पर सवाल किया गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा किसे टिकट देना है किसे नहीं इसका फैसला संगठन करता है ये संगठन का निर्णय है. सांसद ने कहा कि बीजेपी सिद्धांतों पर चलने वाला संगठन है। ऐसे में ये नहीं सोचना चाहिए क्यों टिकट नहीं मिला, कैसे टिकट कट गया। प्रज्ञा ठाकुर ने ये...

छपिया में सोते समय प्राचार्य की गोली मारकर हत्या,एक गिरफ्तार

चित्र
गोण्डा- छपिया में अभी कुछ दिन पूर्व हुये गोलीकांड का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि,बीती रात सोते समय एक इंटर कॉलेज के प्राचार्य की सिर में गोली मार दी गई। घटना की सूचना होते ही पहुंची पुलिस उसे नजदीक के सीएचसी पर पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ,थानाक्षेत्र के फूलपुर गांव के रहने वाले दिनेश यादव पुत्र पतिराम यादव थानाक्षेत्र के ही चंदारती गांव में रहने वाले अपने मामा अज्ञाराम के स्कूल बी.डी.यादव इंटर कॉलेज में प्राचार्य था।बीती रात वह अपने मामा के घर आया हुआ था तथा रात में खा-पीकर वह घर ही में बनी एक दुकान के बरामदे में सो रहा था। मध्य रात्रि में पुरानी रंजिश में कुछ लोग आये और सोते हुये दिनेश के सिर में गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर जैसे ही परिजन जागे तो हत्यारे वहां से भाग गये। परिजन जब दिनेश के पास पहुंचे तो देखा वह लहुलुहान तड़प रहा था।आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा ने गंभीर रूप से घायल दिनेश को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कुछ...

मनरेगा श्रमिकों ने लिया मतदान शपथ

चित्र
बलरामपुर -आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के नेतृत्व एवं निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जागरूकता गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए आयोजक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज की गतिविधि में प्रत्येक ग्राम पंचायत में  कार्यस्थल पर जॉब कार्ड धारकों को स्लोगन के माध्यम से स्वयं मतदान करने एवं अपने ग्राम में अन्य लोगों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई गई। वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम के स्लोगन के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ।  ग्राम पंचायत गैंदहवा तुलसीपुर,ग्राम पंचायत बिलोहा बनकसिया गैसडी,ग्राम पंचायत फटवा,ग्राम पंचायत भीटौढ़ी,ग्राम पंचायत मुबारकपुर रेहरा बाजार,ग्राम पंचायत खरदौरी श्रीदत्तगंज,ग्राम पंचायत महादेव गोसाई आदि पर आकर्षक रंगोली के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग अवश्य  किए जाने क...

बारिश और आंधी ने किसानों के अरमान पर फेरा पानी

चित्र
बे मौसम की मार ने किसानों के साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है। किसानों का कहना है की गेहूं की फसल चौपट होने की कगार पर पहुंच गई है। फसल को भारी क्षति बताई जा रही है। अन्नदाता पर कुदरत की मार पड़ रही है। तैयार फसल को बर्बाद होता देख किसानों ने माथा पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देर रात हुई बे मौसम बरसात से किसानों के अरमानों पर ब्रजपात हो गया खेतों में खड़ी कई फैसले बारिश की भेंट चढ़ गई साथ ही साथ आंधी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं, चना, मटर , सरसों और आलू की फसलों का हुआ है। इस महीने में कई बार मौसम का मिजाज बदला बुधवार को भी मौसम में अचानक बदला हुआ और भोर में बारिश एवं आंधी आई। हालांकि पूरे दिन मौसम साफ रहा, लेकिन देर शाम में फिर रुक रुक कर बारिश हुई। बृहस्पतिवार को भी मौसम साफ नहीं रहा कभी धूप तो कभी बूंदा -बांदी होती रही।  पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक तमाम जिले बारिश से प्रभावित हुआ है और किसानों के खेतों में खड़ी फसल तबाह हुई है । सरसों के फूलों पर बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण फूल झाड़कर नीचे गिर गए हैं वहीं गेहूं क...