डिजिटल साक्षरता पर व्याख्यान हुआ
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस में प्रथम सत्र में आई०सी०टी० एवं डिजिटल साक्षरता पर मनोहर कुमार गुप्ता, इंजीनियर का व्याख्यान हुआ।
अपने व्याख्यान में मनोहर कुमार जी ने कहा कि कम्प्यूटर आज के समय मे हमारी आवश्यकता है। जिसके द्वारा बड़े से बड़े गणना, इलेक्ट्रानिक मशीन है जो निर्धारित आंकड़ो पर दिए गए निर्देशों की श्रृंखला के अनुसार विशेषीकृत प्रक्रिया करके अपेक्षित सूचना या परिणाम प्रस्तुत करती है। अगर कम्प्यूटर में इण्टरनेट मिल जाये तोसारी दुनिया हम लोगों के हाथों में होती है।
आज के दूसरे सत्र में कोतवाली सलेमपुर से आई महिला पुलिसकर्मी प्रीति सिंह एवं रामचन्द्रर यादव इंसपेक्टर एवं चन्द्रकेश सरोज आदि ने महिलाओं के सुरक्षा एवं अधिकार से संबंधित कानून एवं प्रचलित तरीकों के बारे में पूछा एवं पुलिसकर्मी ने अपने जबाब से संतुष्ट किया। आत्मरक्षा आवश्यक है वो केवल जानकारी से संभव है।
संचालन डॉ० योगेन्द्र सिंह कार्यक्रम अधिकारी ने किया। इस अवसर पर डॉ० जनार्दनझा, डॉ० कमला यादव, डॉ० अभिषेक कुमार एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे।