फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई पुलिस

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले की रात है, सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है, लेकिन इससे पहले गहमा-गहमी बरकरार है. राज्य की सियासत में अफरा-तफरी का माहौल है. सत्ताधारी दल एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों ही इस वक्त जोड़-तोड़ की कोशिश में लगे हैं. इसी बीच रात बड़ी खबर सामने आई कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर पुलिस पहुंची है।

 फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. चर्चाएं इस बात की कि, आखिर इस जरूरी रात में नीतीश की पुलिस तेजस्वी के आवास पर क्यों पहुंची.

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात तेजस्वी आवास पर भारी हंगामा हुआ. वजह थी कि तेजस्वी यादव के आवास पर बिहार पुलिस पहुंची थी. सामने आया है कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस के पास शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने पहुंची, लेकिन यहां, चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई. 

दरअसल, बिहार में बड़ा 'खेला' होने के आसार लग रहे हैं. अभी तक लग रहा था कि सीएम नीतीश कुमार बड़ी आसानी से ये परीक्षा पास कर लेंगे, लेकिन अचानक ही अंतिम घड़ी में ये परीक्षा उनके लिए अग्नि परीक्षा बन गई है, क्योंकि उनके सहयोगी जीतन राम मांझी का फोन नहीं लग रहा है।

इसी के साथ बड़ी खबर ये भी है कि NDA गुट के 8 विधायक नदारद हैं. बहुमत का आंकड़ा 122 का है. NDA के पास 128 की संख्या है, लेकिन अगर ये 8 विधायक NDA से चले गए तो बहुमत से 2 कम 12 की संख्या ही रह जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य