देवरिया शहर में विद्युत बन्दी सूचना

देवरिया-अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड- देवरिया वी०के० सिंह ने अवगत कराया है कि, 33 / 11 के०वी० उपकेन्द्र नाथनगर एवं भटवलिया में फीडर परीक्षण एवं अनुरक्षण कार्यो के लिए 04-04 घण्टे की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

33 / 11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र नाथनगर में फीडर परीक्षण एवं अनुरक्षण कार्य हेतु  03 फरवरी 2024 को 11:00 बजे से 15:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी तथा 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र भटवलिया में 04 फरवरी 2024 को 10:00 बजे से 14:00 बजे तक बन्द रहेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य