देवरिया शहर में विद्युत बन्दी सूचना
देवरिया-अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड- देवरिया वी०के० सिंह ने अवगत कराया है कि, 33 / 11 के०वी० उपकेन्द्र नाथनगर एवं भटवलिया में फीडर परीक्षण एवं अनुरक्षण कार्यो के लिए 04-04 घण्टे की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
33 / 11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र नाथनगर में फीडर परीक्षण एवं अनुरक्षण कार्य हेतु 03 फरवरी 2024 को 11:00 बजे से 15:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी तथा 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र भटवलिया में 04 फरवरी 2024 को 10:00 बजे से 14:00 बजे तक बन्द रहेगी।