शंभू शरण बने देवरिया जिले के अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष


देवरिया - दिव्य शक्ति मैरिज लॉन चीनी मिल ग्राउंड में आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के देवरिया जिलाध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ । वोटो की गिनती में शुरुआती रुझानों में ही स्थितियां साफ दिखने लगी ।


अध्यक्ष पद चुनाव में दो प्रत्याशी थे शंभू शरण कुशवाहा और बलवंत कुशवाहा । शंभू शरण कुशवाहा ने अपने प्रतिद्वंदी बदलवंत को 168 वोटो से हरा दिया । शंभू को 921मत मिले तो वही बलवंत को 753।

आपको बताते चले कि शंभू शरण पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामपुर कारखाना एवम समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय  सचिव रह चुके है । 

शंभू की इस जीत ने उसे लंबी रेस में शामिल कर दिया है , वह भविष्य का नेता हो चुके हैं 2027 के लिए । 

शंभू शरण ने निष्पक्ष प्रतिनिधि से वार्ता क्रम में कहा कि मैं समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा, कन्या विवाह और कुशवाहा समाज के प्रत्येक परेशान लोगो की मदद करूंगा ।

शंभू के जिलाध्यक्ष बनने से कुशवाहा समाज में हर्ष का माहौल है।  एक युवा , संघर्षशील और कर्मठी को जिलाध्यक्ष चुनकर कुशवाहा समाज गौरवांवित हो रहा है । 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य