जिला उद्यान अधिकारी देवरिया कैम्पस में स्टॉल लगाकर किया गया निवेश वितरण


देवरिया- कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी देवरिया कैम्पस में निवेश वितरण स्टॉल लगाकर किया गया। मेले में मेसर्स बापना सीड्स व एन.एच.आर.डी.एफ. के प्रतिनिधि ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में सांसद सदर प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल तथा विधायक देवरिया सदर प्रतिनिधि नवीन सिंह,  रामसिंह जिला उद्यान अधिकारी,  सीताराम यादव, व०उ०नि० एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

प्याज बीज का वितरण सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा पंजीकृत कृषकों को किया गया। 

कृषकों की सहमति के आधार पर उनको देय अनुदान की धनराशि से बीज मूल्य का भुगतान बीज आपूर्तिकर्ता फर्म को किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य