मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
सलेमपुर - राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में कल राष्ट्रीय सेवायोजना के अवंतिका ईकाई के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत एक कार्यक्रमआयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि वोट देने के अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है जिसके द्वारा हमे किसी भी देश या राज्य या स्थानीय चुनाव के आधार पर क्षेत्र का दशा और दिशा बदल सकते है। हमे किसी प्रलोभन में नही आना है और एक मजबूत लोकतंत्र के नींव रखने का प्रयास कराना है निर्भीक मतदाताओं के हाथ में लोकतंत्र का बाग डोर होती है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाताओ को जैसे ही 18 वर्ष पूर्ण करे अपने निकटतम बी0एल0ओ0 से सम्पंक करे । वोटरकार्ड बनने की प्रक्रिया आरम्भ करनी चाहिए लोकतंत्र में मतदाताओ को निर्भीक होकर वोट डाल कर देश की विकास में योगदान देनी चाहिए पार्टी, जाति एवं धर्म से उपर उठ कर वोट डालना चाहिए।
आजादी के 75 वर्ष बाद विश्व में भारत को अग्रीम बनाने में मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
उक्त अवसर पर डॉ० जनार्दन झा, डॉ० कमला यादव और डॉ० अभिषेक कुमार एवं छात्राऐं उपस्थित रही।