51 कृषकों के दल को कृषि विश्व विद्यालय कुमारगंज के लिए रवाना किया गया
देवरिया -सब - मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत उद्यान विभाग को प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश के अन्दर कृषक भ्रमण कार्यक्रम हेतु मेसर्स अंकित अनुसूचित समाज कल्याण टेक्निकल नारी उत्थान एवं शिक्षण संस्थान, नार्मल कालोनी नन्दना वार्ड पश्चिमी (निकट गया दास इण्टरमीडिएट कॉलेज) बरहज देवरिया के माध्यम से आज 51 कृषकों के दल को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज एवं मसौधा प्रक्षेत्र अयोध्या के लिए सीताराम यादव, अपर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया गया।
कृषकों को विश्वविद्यालय एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण कराते हुए औद्यानिक फसलों/ बागवानी के सम्बन्ध में नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।