जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्रेस से मिलिये कार्यक्रम
कुशीनगर-प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दृष्टिगत उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार संगठन की बैठक एवं गोष्ठी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रमजीवी पत्रकार संगठन के अध्यक्ष व सचिव द्वारा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को माल्यार्पण तथा महात्मा बुद्ध की स्मृति चिन्ह भेंट की गई।तत्पश्चात गोष्ठी में सभी उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे।
जिलाधिकारी ने "लोकतंत्र में प्रशासन व पत्रकारों की भूमिका"के दृष्टिगत प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि यहां सभी बुद्धिजीवी वर्ग के लोग है। हमें स्वयं से चिंतन करने की आवश्यकता है। असहमति की गुंजाइश बहुत ही व्यापक शब्द है ।किसी भी लोकतंत्र समाज में अगर असहमति नहीं होगी तो उसका सुधार व विकास कभी नहीं हो सकता है।
निंदा एवं प्रशंसा लोकतंत्र के दो पहलू हैं। वेदांतों की चर्चा करते हुए उन्होंने समाज और मानवता के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने कहा बेहतरी का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को संवेदनशील व और बेहतर बनना चाहिए। सभी पत्रकार बंधु समाज में जिम्मेदार वर्ग की श्रेणी में आते हैं, अतः हम सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करना चाहिए। नौकरी और पत्रकारिता करना चंदन के व्यापार करने के समान है जिससे समाज तथा स्वयं लाभान्वित होने के साथ हाथ भी सुगंधित होता है।
लोकतंत्र के विकास में तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में हम सबका कर्तव्य हैं की लोक कल्याणकारी राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु जनता की समस्याओं का प्राथमिकता में रख कर निराकरण करते हुए अपना अपना योगदान सदा देते रहे।
उन्होंने कहा कि जनपद में राजस्व विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु तहसील आपके द्वारा अभियान संचालित किया गया है ।जो त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण न्याय दिलाने की एक पहल है।
कुशीनगर में पर्यटन के क्षेत्र में अपार विकास की संभावनाएं हैं। कृषि के क्षेत्र में यहां के किसान नवोन्मेषी खेती अपना कर वैज्ञानिक तरीके से फसल उत्पादन कर लाभान्वित हो सकते हैं। गन्ने से एथेनॉल बनाने के उद्योग की भी संभावनाएं है।
राष्ट्रीय सहारा के जिला प्रभारी मिथिलेश्वर पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी मीडिया के पत्रकार विशेषाधिकार समझते हुए उसका प्रयोग न करें ,अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक थोड़ा सम्भल कर अपना कार्य करें, सच को सच की तरह व विवेक का इस्तेमाल करें।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से एस0एन0 शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकार संचार का माध्यम है,उन्होंने पत्रकार गणों के कार्यो, पत्रकारिता दौरान आने वाले विकट स्थितियों के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट भी कराया गया ।
इस दौरान सूर्यप्रकाश राय, नरेंद्र वर्मा, सहित अन्य पत्रकार बंधुओं द्वारा भी सम्बोधन किया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष सुबास लाल श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी सहित आये हुए सभी पदाधिकारियों/सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मनंजय तिवारी ने किया तथा इस अवसर पर संगठन सचिव संजय चाणक्य, उपाध्यक्ष एस एन शुक्ला, सहारा जिला प्रभारी मिथिलेश्वर पांडेय, सूर्य प्रकाश राय, नरेंद्र वर्मा, अजय मिश्रा, बृज बिहारी त्रिपाठी,कृष्ण मोहन पांडे, अशोक शुक्ला, शैलेंद्र गुप्ता, ज्योतिभान मिश्रा, मो0 नईम, आर के भट्ट, आदित्य श्रीवास्तव, अनिल पांडेय, रत्नेश मिश्रा, अशोक मिश्रा सहित अन्य जिला प्रभारी, संपादक, तहसील एवं संगठन के सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।