मुकेश अंबानी को फर्जी मेल आईडी के जरिए धमकी देने वाला शादाब खान निकला राजवीर
देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी को फर्जी मेल आईडी के जरिए धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है । एक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया तो दूसरे को मुंबई की गावदेवी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
क्राइम ब्रांच ने दावा किया कि जिस आरोपी को हमने गिरफ्तार किया है, उसने ही 5 मेल भेजे थे शादाब नाम से। और 20 करोड़, फिर 200 करोड़ और फिर 400 करोड़ मांगे थे ।मुंबई पुलिस ने दूसरे आरोपी को लेकर कोई खुलासा नही किया है. दूसरा आरोपी भी क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा।
उद्योगपति मुकेश अंबानी को पांच ईमेल करके पैसे की वसूली और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बीकॉम तृतीय वर्ष के एक छात्र को गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसी आरोपी ने एक के बाद एक 5 ईमेल किये थे ।शादाब नाम से और 20 करोड़ से लेकर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।
आरोपी जिसका नाम राजवीर है, उसकी उम्र 21 साल है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसने ये सब फन के लिए किया था यानी कि मजा लेने के लिए मेल किया गया था । आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इसके पास से एक हार्ड डिस्क और कम्प्यूटर जब्त किया गया है। आरोपी ने पांच ई मेल अंबानी को किया था. जांच में पता चला कि राजवीर ने ही शादाब खान नाम से Shadabadkhan@mailfence.com ईमेल ID बनाकर मुकेश अंबानी को ईमेल किया था।
इस आरोपी का कोई दूसरा अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. जांच में ये समझ में आ रहा है कि इसने फन के लिए किया था. आरोपी राजवीर कलोल गांधीनगर गुजरात का रहने वाला है। राजवीर ने फेस.कॉम और डार्क वेब का उपयोग कर उद्योगपति के कंपनी के ऑफिशियल मेल आईडी पर मेल भेजा और कुल मिलाकर 5 मेल भेजे थे।
पहला मेल 27 अक्टूबर को भेजा गया था। उस दिन पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका का मैच था और पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान को देखने के बाद इस आरोपी ने फर्जी मेल आईडी शादाब खान के नाम से ही बनाया और उसी दिन यानी कि पहला मेल 27 तारीख को मुकेश अंबानी को किया।
हालांकि उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने का मामला मुंबई के गांव देवी पुलिस स्टेशन में दर्ज था। स्थानीय गाव देवी पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही थी तो उन्होंने भी एक आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया था, जो कि जी मेल से एक धमकी भरा मेल जीमेल से भी आया था।
सूत्रों के मुताबिक ये मेल 1 नवंबर को आया था जिस मामले में तेलंगाना के आरोपी को गाव देवी पुलिस ने अरेस्ट किया है, जिसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है।आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया , जहा कोर्ट ने 8 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा। फिलहाल इस मामले में पकड़े गए दूसरे आरोपी के बारे में क्राइम ब्रांच ने बात नहीं की है।
मुंबई, डीसीपी क्राइम ब्रांच राजतिलक रौशन ने बताया कि उस आरोपी को गांव देवी पुलिस ने अरेस्ट किया है. अभी वह मामला हमारे पास ट्रांसफर होगा. उसके बाद ही हम बात कर सकते हैं और इस बात की जांच की जाएगी की राजवीर और उस दूसरे आरोपी का क्या किसी भी तरह का संबंध है?