स्वस्थ रहेगा तन जब खायेगें श्री अन्न
कुशीनगर -उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विराट किसान मेला के तीसरे दिन स्वस्थ रहेगा तन जब खायेगें श्री अन्न विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किये गये।
उप कृषि निदेशक कुशीनगर द्वारा मेले में आये अतिथियों का स्वागत कर कृषि विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा उन्नतशील खेती मिलेट्स (श्री अन्न मोटा आनाज) बाजरा, काकुन, रागी के विषय में एवं फसल अवशेष प्रबन्धन (पराली प्रबन्धन) के विषय पर विशेष जानकारी दिया गया ।
मेला में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के बारे में लाभकारी तकनीकी जानकारी एवं सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 शमसेर सिंह द्वारा कृषक बन्धुओं सब्जी की खेती के बारे में विस्तृत जानकरी दी गयी।
डा० विनय मिश्रा द्वारा गन्ने के किट एवं रोग नियत्रण के बारे में जानकारी दी गयी। विराट किसान मेले में आये सभी अतिथियों द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में कृषक बन्धुओं को अवगत कराया ।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी आयोजित करके पुरस्कार स्वरूप कृषकों को सब्जी के मिनीकिट दिये गये।
मेले में भूमि संरक्षण अधिकारी डा० वी०आर० मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी के०के०चौधरी एंव कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी एवं ग्राम नरायनपुर रामसहाय के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अन्त मे भूमि संरक्षण अधिकरी डा०बी०आर० मौर्या / मेला प्रभारी द्वारा अतिथियों एंव कृषक बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापन कर मेले का समापन किया गया।