दिल्ली के शाहदरा इलाके में संदिग्ध बैग से 23 साल की एक महिला का शव मिला

दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार को एक कमरे में संदिग्ध बैग पड़ा मिला। इस बैग को खोला गया तो इसमें 23 साल की एक महिला का शव मिला। पुलिस के मुताबिक जांच में महिला का गला घोंट दिये जाने का निशान मिला है. पुलिस ने यह जानकारी दी।

 दरअसल दिल्ली पुलिस को रविवार की शाम पीसीआर के जरिए एक कॉल रिसीव हुई कि गली नम्बर 10 विश्वास नगर पास एक कमरे मे एक संदिग्ध बैग पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर से एक महिला की लाश बरामद की गई.

फॉरेंसिक जांच से पता चला कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. मृतक महिला 23 साल की पहचान एनएसए कॉलोनी के रूप में हुई है. पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.शाहदरा पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को शाम करीब पौने पांच बजे फोन कॉल करके शाहदरा में विश्वास नगर क्षेत्र में एक मकान के पास संदिग्ध बैग मिलने के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि उसके तत्काल बाद फर्श बाजार थाने से पुलिस की एक टीम फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर भेजी गयी और पुलिस को बैग खोलने पर उसके अंदर लाश मिली। अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि उसका गला दबाया गया था। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हमने मरने वाले की पहचान कर ली है और उसकी उम्र 23 साल थी. हमें संदिग्ध के बारे में सुराग मिले हैं।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस महिला की कुछ महीने पहले सगाई हुई थी और संदेह है कि उसकी मौत के पीछे उसके मंगेतर का ही हाथ है क्योंकि शव उसके (मंगेतर के) घर के पास ही मिला है।

 पुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि गला घोंट दिया गया है. उनके अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद और ब्योरा सामने आएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को तलाशा जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य