03 रिक्त पदों हेतु इच्छुक अधिवक्ता कर सकते हैं आवेदन

देवरिया- मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश  राय ने  बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रस्तर 7.03 के अंतर्गत जनपद में रिक्त शासकीय अधिवक्ता (सिविल), सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) व नामिका अधिवक्ता (सिविल) के पद भरे जाने हैं।

 उन्होंने बताया है कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के 02 तथा नामिका अधिवक्ता (सिविल) के 01 पद भरे जाने हैं। 

इस प्रकार कुल 03 पदों पर नियुक्ति / आबद्धता हेतु इच्छुक अधिवक्ता जिन्होने जिला सरकारी अधिवक्ता की दशा में 10 वर्षों तक विधि व्यवसाय किया हो, सहायक जिला सरकारी अधिवक्ता की दशा में 07 वर्षो तक अधिनस्थ जिला सरकारी अधिवक्ता की दशा में 05 वर्षो तक विधि व्यवसाय किया हो।

 उन्होंने बताया है कि ऐसे सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि नियुक्ति हेतु अपना नाम ओर ऐसे विवरण उपलब्ध कराये जिसमें आयु, विधिज्ञ वर्ग संस्था (बार) में किये गये विधि व्यवसाय की अवधि, हिन्दी में प्राप्त योग्यताए, पिछले तीन वर्षो में अदा किये गये आयकर की धनराशि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी यदि कोई हो, दो वर्ष की कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य का न्यायालय द्वारा यथाविधि सत्यापित ब्यौरा और यह सूचना कि क्या उन्होने आपराधिक सिविल और राजस्व संबंधी विधि कार्य किया है, का पूर्ण विवरण के साथ अपने प्रार्थना पत्र को  15 नवंबर 2023 को अपराह्न 1.00 बजे तक मुख्य राजस्व अधिकारी के कार्यालय में प्रेषित करेगे। 

उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त एवं अधूरे प्रार्थना पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। सीमावर्ती जिलों के विधि व्यवसायी अधिवक्ता विवरण के साथ अपने जिलाधिकारी के माध्यम से नीयत तिथि तक प्रेषित कर सकते है । जिसे संबंधित जिलाधिकारी अपनी संस्तुति के साथ भेजने की व्यवस्था करेगे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य