संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को एक साल की जेल, कोर्ट ने लगाया 55 लाख का जुर्माना

जयपुर चाकसू से विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को चेक बाउंस के मामले में कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सोलंकी पर 55 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।  जानकारी के मुताबिक सोलंकी की खिलाफ रिटायर्ड पीटीआई ने केस किया था। यह फैसला बहरोड़ ACJM-3 न्यायाधीश निखिल सिंह ने सुनाया है। 8 साल पूराना है मामला कोर्ट ने करीब 8 साल पुराने मामले में यह फैसला सुनाया है। उस समय विधायक सोलंकी बानसूर में प्रॉपर्टी का काम करते थे। प्लॉट दिलाने के नाम पर रिटायर्ड पीटीआई से 35 लाख रुपए नगद लिए थे।  मामले को लेकर अपील करने के लिए सोलंकी को एक महीने का समय मिलेगा। अगर अपील खारिज होती है तो सजा के साथ ही पीड़ित को राशि भी लौटानी पड़ेगी।

बेगूसराय में नर्सरी क्लास की दो बच्चियों के साथ स्कूल वैन ड्राइवर ने रेप किया

चित्र
बिहार के बेगूसराय में दो मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटना हुई है । दोनों बच्ची नर्सरी क्लास की स्डूडेंट है ।बच्ची के साथ गंदा काम स्कूल वैन के ड्राइवर ने किया है ।मासूम के साथ गंदा काम करने के बाद ड्राइवर दोनों को घर छोड़ फरार हो गया। बच्ची की हालत देखकर उनके परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई इसके बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए। इधर बच्चों के साथ घिनौना काम करने के बाद आऱोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था लेकिन एक बच्ची के परिजन ने गांव वालों की सहायता से उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। शिक्षा के मंदिर में बच्चों को ले जाने वाले ड्राइवर की हैवानों वाली इस करतूत से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मामला वीरपुर थाना क्षेत्र का है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि स्कूल वैन ड्राइवर ने दुष्कर्म की घटना का वीडियो भी बनाया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ड्राइवर दोनों बच्ची को स्कूल से घर ले जा रहा था। इस दौरान सुनसान जगह पर ले जाकर उसने दोनों बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह बच्ची को घर छोड़कर भाग गया। घर पहुंचने पर दोनों बच्चियों के घरवालों ने उन्हें खून से लथपथ द...

अब बैंको के माध्यम से भी जमा होंगे बिजली बिल

लखनऊ:-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अब अपने करोड़ो विद्युत उपभोक्ता को विद्युत बिल जमा करने में कोई परेशानी न हो इस के लिए जल्द बहुत बड़ी सौगात दे रही है|  आप को बता दे की उत्तर प्रदेश के करोड़ो विद्युत उपभोक्ता बैंकों के माध्यम से बहुत जल्द अपना विद्युत बिल आसानी से जमा कर सकेंगे।  इसके अतिरिक्त प्रदेश की अनेक बड़ी कम्पनियॉ जिसमें राना पे, बी0एल0एस0 इन्टरनेशनल, सहज, वयमटेक तथा सरल के द्वारा भी बिल कलेक्शन एवं जमा करने की सुविधा मिलेगी। नहीं लगानी पड़ेगी लाइन प्रमुख बैंको एवं कंपनियों के अधिकारियों के साथ मंगलवार को शक्ति भवन में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल के साथ बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष ने कहाकि मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप कारपोरेशन प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविघा देना चाहता है। इसी क्रम में उपभोक्ता आसानी से अपना विद्युत बिल बिना लाइन लगाए जमा कर सकें, इसलिए बैंकों और अन्य कम्पनियों के माध्यम से यह सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, पी0एन0बी...

योगी की पहल पर पूर्वांचल के युवाओं के लिए गीडा में खुलेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर

गोरखपुर:-  पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने एक पहल की है जिस के लिए अब पूर्वांचल के युवाओं के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा। गीडा की पहल पर यह सेंटर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT – नाइलिट) द्वारा खोला और संचालित किया जाएगा। गीडा के स्थापना दिवस समारोह (30 नवंबर) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए एमओयू (समझौता करार) का आदान-प्रदान किया जाएगा। इसी समारोह में प्लास्टिक पार्क के उद्यमियों को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए गैस ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के साथ भी समझौता करार का हस्तांतरण होगा। गीडा के 34वें स्थापना दिवस समारोह को भव्य बनाने के साथ उपलब्धियों से परिपूर्ण कर यादगार बनाने की जोरदार तैयारी की जा रही है। इसमें निजी क्षेत्र की करोड़ो रुपये की निवेश परियोजनाओं की सौगात तो मिलेगी ही, रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं को उद्योग अनुकूल बनाने की तरफ भी कदम बढ़ाया जाएगा। गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक का कहना है कि...

स्वस्थ रहेगा तन जब खायेगें श्री अन्न

चित्र
कुशीनगर -उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विराट किसान मेला के तीसरे दिन स्वस्थ रहेगा तन जब खायेगें श्री अन्न   विधायक फाजिलनगर  सुरेंद्र कुशवाहा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किये गये।  उप कृषि निदेशक कुशीनगर द्वारा मेले में आये अतिथियों का स्वागत कर कृषि विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा उन्नतशील खेती मिलेट्स (श्री अन्न मोटा आनाज) बाजरा, काकुन, रागी के विषय में एवं फसल अवशेष प्रबन्धन (पराली प्रबन्धन) के विषय पर विशेष जानकारी दिया गया ।  मेला में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के बारे में लाभकारी तकनीकी जानकारी एवं सरकार द्वारा दी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।  कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 शमसेर सिंह द्वारा कृषक बन्धुओं सब्जी की खेती के बारे में विस्तृत जानकरी दी गयी।  डा० विनय मिश्रा द्वारा गन्ने के किट एवं रोग नियत्रण के बारे में जानकारी दी गयी। विराट किसान मेले में आये सभी अतिथियों...

दिल्ली के शाहदरा इलाके में संदिग्ध बैग से 23 साल की एक महिला का शव मिला

दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार को एक कमरे में संदिग्ध बैग पड़ा मिला। इस बैग को खोला गया तो इसमें 23 साल की एक महिला का शव मिला। पुलिस के मुताबिक जांच में महिला का गला घोंट दिये जाने का निशान मिला है. पुलिस ने यह जानकारी दी।  दरअसल दिल्ली पुलिस को रविवार की शाम पीसीआर के जरिए एक कॉल रिसीव हुई कि गली नम्बर 10 विश्वास नगर पास एक कमरे मे एक संदिग्ध बैग पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर से एक महिला की लाश बरामद की गई. फॉरेंसिक जांच से पता चला कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. मृतक महिला 23 साल की पहचान एनएसए कॉलोनी के रूप में हुई है. पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.शाहदरा पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को शाम करीब पौने पांच बजे फोन कॉल करके शाहदरा में विश्वास नगर क्षेत्र में एक मकान के पास संदिग्ध बैग मिलने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उसके तत्काल बाद फर्श बाजार थाने से पुलिस की एक टीम फो...

दहेज लेना व देना दोनों अपराध : चन्द्रमोहन

चित्र
गोंडा -सोमवार को विकास खंड बेलसर की ग्राम पंचायत हरखापुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा व दीपक दूबे ने कार्यक्रम का आयोजन किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षण अधिकारी ने कहा कि दहेज लेना व दहेज देना दोनो की अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने आमजन से अपील किया कि वे कभी भी दहेज न लें, और अन्य लोगों को भी दहेज न लेने की अपील करें।  दूबे ने कहा कि 26 नवम्बर को दहेज प्रतिषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। दहेज प्रतिषेध दिवस को लेकर महिला कल्याण विभाग द्वारा 25-27 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दहेज जैसी कुरीति को खत्म किये जाने की अपील की जा रही है।  इस दौरान पंचायत सहायक राहुल दूबे, अमित दूबे, हरिओम दूबे, राजेश दूबे, रामकृष्ण दूबे, कृपाराम सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं विकास खंड रुपईडीह में जिला समन्वयक राजकुमार आर्य व आंकड़ा विश्लेषक शिवगोविन्द वर्मा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां पर उन्होंने लोगों को दहेज को लेकर जागरुक किया। साथ महिला कल्याण विभाग द्वा...

01 दिसम्बर से ड्राइवर व कन्डक्टर्स को मिलेगा 1.89 रूपये प्रति किमी0 की दर से पारिश्रमिक- दयाशंकर सिंह

चित्र
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के तहत परिवहन निगम ने संविदा ड्राइवरों-कन्डक्टरों का पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया है। आगामी माह 01 दिसम्बर, 2023 से ड्राइवरों-कन्डक्टरों के पारिश्रमिक में प्रति किमी0 14 पैसे की दर से अधिक भुगतान किया जायेगा। इससे परिवहन निगम की बसों में कार्यरत 30 हजार से अधिक ड्राइवरों-कन्डक्टरों को लाभ मिलेगा। इस सम्बंध में प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने आदेश जारी कर दिया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अशोक कुमार ने दी।  उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम में कार्यरत ड्राइवरों-कन्डक्टरों का पारिश्रमिक दरों को पुनरीक्षित किया गया है। अभी तक 1.75 रूपये प्रति किमी0 की दर से भुगतान किया जा रहा था। जिसे पुनरीक्षण के पश्चात बढ़ाकर 1.89 रूपये प्रति किमी0 कर दिया गया है। नई दर से देय भुगतान 01 दिसम्बर, 2023 से लागू होगा। अशोक कुमार ने बताया कि नोएडा क्षेत्र की नगरीय बसें, इसी क्षेत्र की ग्रामीण सेवाएं, एनसीआर क्षेत्र के अन्तर्गत कौशाम्बी, साहिबाबाद एवं लोन...

छठ पर्व पर पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को भारत सरकार का बड़ा तोहफ़ा,मऊ से मुंबई के बीच एक नई ट्रेन को दी मंजूरी

चित्र
लखनऊ:  प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के प्रयासों से पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को छठ पर्व पर भारत सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है।  भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए.के. शर्मा के पत्र का संज्ञान लेते हुए एवं उनके अनुरोध पर एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी मऊ से मुंबई तक को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने इस बात की जानकारी स्वयं मंत्री शर्मा को फोन पर दी। लोक आस्था के इस महापर्व छठ पूजा पर भारत सरकार द्वारा मऊ से मुंबई तक एक नई साप्ताहिक रेलगाड़ी की मंजूरी मिलना पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के लिए एक तोहफे से कम नहीं, जिसके लिए प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से धन्यवाद् किया है। मंत्री शर्मा ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय से मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, मुम्बई वाया प्रयागराज, कानपुर से नई ट्रेन संचालन के लिए आग्रह पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा कि पूर्वाेत्तर रेलवे के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ-शाहगंज-मुंबई वाया प्रयागराज-कानपुर रेल खंड पर मुंबई जा...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्रेस से मिलिये कार्यक्रम

चित्र
कुशीनगर-प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दृष्टिगत उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार संगठन की बैठक एवं गोष्ठी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत श्रमजीवी पत्रकार संगठन के अध्यक्ष व सचिव द्वारा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को माल्यार्पण तथा महात्मा बुद्ध की स्मृति चिन्ह भेंट की गई।तत्पश्चात गोष्ठी में सभी उपस्थित पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे।  जिलाधिकारी ने "लोकतंत्र में प्रशासन व पत्रकारों की भूमिका"के दृष्टिगत प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि यहां सभी बुद्धिजीवी वर्ग के लोग है। हमें स्वयं से चिंतन करने की आवश्यकता है। असहमति की गुंजाइश बहुत ही व्यापक शब्द है ।किसी भी लोकतंत्र समाज में अगर असहमति नहीं होगी तो उसका सुधार व विकास कभी नहीं हो सकता है।  निंदा एवं प्रशंसा लोकतंत्र के दो पहलू हैं। वेदांतों की चर्चा करते हुए उन्होंने समाज और मानवता के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने कहा बेहतरी का कोई विकल्प नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को संवेदनशील व और बेहतर बनना चाहिए। सभी पत्रक...

आज का मौसम

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 16-11-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) :28.0 (-0.6) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 13.0 (-0.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : एए एवं 86 प्रतिशत  सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 52 प्रतिशत हवा की गति : 1.6 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी  पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है जबकि औसत तापमान सामान्य के आसपास रहने के आसार हैं।

डिजिटल महोत्सव का पीएनबी ने किया आयोजन

नई दिल्ली:-   देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक,पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), ने अपने द्वारका, नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में एक दिवसीय डिजिटल महोत्सव का आयोजन किया जहां बड़ी तादाद में उत्पाद एवं सेवाएं शुरु की गयी जिसमें सबसे प्रमुख डिजिटल गोल्ड लोन रहा। पीएनबी गोल्ड लोन को खास तौर पर ग्राहकों को उनकी वैयक्तिक व कृषि की जरुरतों के लिए सोने के गहनों या आभूषण गिरवी रख कर बिना किसी दिक्कत के ऋण प्राप्त करने के लिए डिजायन किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए न्यूनतम 25,000 रुपये से लेकर अधिकतम 25 लाख रुपये तक की राशि के लिए पीएनबी डिजिटल गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है।  पीएनबी डिजिटल गोल्ड लोन का लाभ कृषि या संबद्ध गतिविधियों में लगा कोई भी व्यक्ति भी उठा सकता है। कृषि गतिविधियों जैसे कि फसल उत्पादन, फसल उगाने से इतर भूमि से जुड़ी गतिविधि, सिंचाई या कृषि से संबंधित अन्य कार्य में उत्पादन अथवा निवेश के लिए ऋण लेने वाले न्यूनतम 10,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं। ऋण के लिए आवेदन करने, ऋण स्वीकृति, ऋण खाते को खोलने, संवितरण एवं डाक्यू...

जयपुर में स्टूडेंट्स से भरी बस पर अधाधुध बरसाए पत्थर

राजधानी जयपुर में बीती रात जयपुर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी (इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर) की बस और कार में की टक्कर हो गई। हादसे में कार का शीशा टूट गया।  इसके बाद दोनों वाहन चालकों के बीच बात बिगड़ती चली गई। देर रात तक कार चालक और बस चालक के बीच सड़क पर जमकर बहस होती रही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चालक बस को लेकर आगे जा ही रहा था कि कार ड्राइवर ने रुकवा लिया। इसके बाद कार सवार और कुछ अन्य लोगों ने पत्थरों और लोहे की रॉड से बस पर हमला कर दिया। बस में 25 से अधिक छात्र और छात्राएं बैठी थीं। अचानक हुए पथराव से छात्र डर गए । अचानक से हुए हमले को देखकर सभी यात्री बस की गैलरी में बैठ गए। यह घटना सोमवार रात गंगा जमुना पेट्रोल पम्प के पास रात करीब 7.30 बजे की है। सीआरसी की बस ड्राइवर देवी सिंह खंगारोत ने बताया वह सेकेंड ईयर के 30 छात्र और छात्राओं के लेकर कॉलेज से निकला था। शाम करीब 7.30 बजे मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के नीचे लाल बत्ती होने पर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार महिला और पुरुष बस में घुसे। उन्होंने चालक को गालियां दी। इस...

आलू कम दिनों में अच्छा मुनाफा देने वाली फसल है - मान्धाता सिंह

चित्र
देवरिया -  कृषि विज्ञान केंद्र (भाकृअनुप- भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी) देवरिया के प्रमुख डॉo मांधाता सिंह ने आलू  की बुवाई करते समय किसानों को बताया कि आलू कम दिनों में अच्छा मुनाफा देने वाली फसल है ,यह फसल 80 से 90 दिनों में  तैयार हो जाती है। इसकी बुवाई पोटैटो प्लांटर के द्वारा करने पर अच्छी उपज प्राप्त  करने के साथ - साथ पानी देने एवं खरपतवार नियंत्रण करने में आसानी रहती है। आलू के लिए बलुई दोमट मिट्टी जिसमें पर्याप्त कार्बनिक पदार्थ हो  उपयुक्त मानी जाती है। इस अवसर पर उद्यान विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि आलू की बुवाई करने के लिए मुख्यतः कुफरी अरुण, कुफरी पुखराज, कुफरी अशोक, कुफरी ज्योति, कुफरी सिंदूरी, कुफरी आनंद,कुफरी गरिमा इत्यादि प्रजातियों का चयन किया जा सकता है।  उन्होंने बताया कि 20 से 25 क्विंटल बीज, 150 से 200 किलोग्राम नत्रजन, 60 से 80 किलोग्राम फास्फोरस, 60 से 80 किलोग्राम पोटाश प्रति हेक्टेयर दर से प्रयोग करें। नत्रजन की आधी मात्रा, फास्फोरस एवं पोटाश की पूरी मात्रा बुवाई के समय प्रयोग करें।  आलू की फसल ...

मुकेश अंबानी को फर्जी मेल आईडी के जरिए धमकी देने वाला शादाब खान निकला राजवीर

देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी को फर्जी मेल आईडी के जरिए धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है । एक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया तो दूसरे को मुंबई की गावदेवी पुलिस ने गिरफ्तार किया।  क्राइम ब्रांच ने दावा किया कि जिस आरोपी को हमने गिरफ्तार किया है, उसने ही 5 मेल भेजे थे शादाब नाम से। और 20 करोड़, फिर 200 करोड़ और फिर 400 करोड़ मांगे थे ।मुंबई पुलिस ने दूसरे आरोपी को लेकर कोई खुलासा नही किया है. दूसरा आरोपी भी क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा। उद्योगपति मुकेश अंबानी को पांच ईमेल करके पैसे की वसूली और धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बीकॉम तृतीय वर्ष के एक छात्र को गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इसी आरोपी ने एक के बाद एक 5 ईमेल किये थे ।शादाब नाम से और 20 करोड़ से लेकर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी। आरोपी जिसका नाम राजवीर है, उसकी उम्र 21 साल है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसने ये सब फन के लिए किया था यानी कि मजा लेने के लिए मेल किया गया था । आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इसके पास से एक हार्ड डिस्क और कम्प्यूटर जब्त किया ...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 04-11-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 30.0 (-0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 16.5 (+1.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 86 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत हवा की गति : 0.8 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी  वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क  बने रहने की संभावना है, औसत तापमान सामान्य के आसपास बने रहने एवं हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने की संभावना है।

दिल्ली पूरी तरह गैस चैम्बर में तब्दील, AQI 1000 के पार

दिल्ली में अभी ठंड ठीक से आई भी नहीं और दिल्ली में पूरी तरह से गैस चैंबर में गंदगी हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल 504 तक पहुंच गया। यहां तक ​​कि आनंद विहार इलाके में AQI लेवल 865 दर्ज किया गया है. ये बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली में खतरनाक कार्टून हवा को देखते हुए ग्रैप 3 भी लागू किया गया है। पिछले दो दिनों में जिस खतरनाक वायु प्रदूषण का दिल्ली शिकार हुआ था, उसे देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को आनंद विहार बस स्टैंड पर पर्यावरणीय प्रदूषण के पहलुओं का पता लगाया। ताजा जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में वायु प्रदूषण का स्तर 1098 तक पहुंच गया। ग्रेप 3 के लागू होने से बीएस 3 के पेट्रोल और बीएस 4 के डीजल प्लांट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन आनंद विहार बस टर्मिनल में ज्यादातर ऐसी ही थी जो बीएस 3 या बीएस 4 तकनीक पर संचालित हो रही थी।  गोपाल राय ने आनंद विहार बस टर्मिनल से जुड़े लोगों को जोरदार हंगामा किया और उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश से यह दिल्ली में आ रहे हैं। जबकि दिल्ली में सीएनजी और इलेक्ट्रिक स्ट्रे...

कब्जामुक्त कराएंगे दबंगों से जमीन, अफसरों को दिए निर्देश

गोरखपुर:-   शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनदर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनके दर्शन किए। इस दौरान जमीन पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ़ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी ही एक याचिका लेकर झील की महिला मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, मुक्त मकान के साथ ही आवास में भी रहेंगे। उन्होंने सभी लोगों को भरोसा दिया कि सोमाली प्लॉट्स की आपूर्ति की जाएगी। जिसमें आवास की समस्या भी शामिल है उन्हें सरकारी योजना से आवास भत्ता मिलेगा। गंभीर के इलाज के लिए पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं किया जाएगा। भूमाफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनता दर्शन में एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया  कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, उनके पास पक्का आवास नहीं है, साथ ही जमीन पर भी दबंग ने कब्जा कर लिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन से कब्जे से मुक्त कराई गई महिला को वापस दिलाने का आदेश दिया। सीएम योगी ने महिला से कहा, चिंता मत करो। जमीन खाली त...

भोजपुरी भाषा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

चित्र
देवरिया - आज नीलकंठ इंटर कालेज बारा दीक्षित बरहज देवरिया में भोजपुरी भाषा के विकास, संवैधानिक दर्जा, और भोजपुरी भाषा और संस्कृति में अश्लीलता को रोकने जैसे बिन्दुओं पर विचार करने हेतु भोजपुरी पुनर्जागरण मंच और प्रोजेक्ट सारथी के सौजन्य से संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश कुमार दीक्षित ने किया।  मुख्य अतिथि अंशुमाली द्विवेदी संयोजक प्रोजेक्ट सारथी थे। भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के संयोजक नरसिंह ने कहा कि आजकल बहुत जोरों से ही बच्चों को उनके मातृ भाषा से वंचित करने का योजना बद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इसका सबसे अधिक प्रभावित भोजपुरी क्षेत्र के लोग हुए हैं। यह शुभ संकेत नहीं है।  कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह भूमि महान् विभूतियो की भूमि है।उन लोगों ने अपनी मातृभाषा को सदा आदर करते थे।हम लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।  रमेश तिवारी जी ने गीत के माध्यम से संदेश दिया कि मातृभाषा को सम्मान करना चाहिए।हमारा अतीत गौरवशाली रहा है हमेशा उससे प्रेरणा लेना चाहिए। "फहर फहर फहराईं भोजपुरी क झंडा और कहां गयिल गउवा" हमा...

आज का मौसम

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 03-11-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 31.0 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 16.0 (+1.1)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 87 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 57 प्रतिशत हवा की गति : 0.9 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी  वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है, वर्षा होने की संभावना नहीं है। औसत तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है।

भोजपुरी भाषा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्र
बैतालपुर -थापर  इण्टर कालेज बैतालपुर देवरिया में भोजपुरी पुनर्जागरण मंच और प्रोजेक्ट सारथी के सौजन्य से भोजपुरी भाषा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  वर्ग नवम से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।अलग अलग वर्ग के लिए अलग बिषय निर्धारित किया गया था। क्रमशः कृष्ण जन्माष्टमी, मकर संक्रांति, स्वतन्त्रता दिवस, और अनुशासन। इस में प्रतिभागियों में अपनी मातृभाषा के प्रति काफी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता पर भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के संयोजक नरसिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मातृभाषा भोजपुरी के प्रति आदर भाव पैदा करने, भोजपुरी लिखने पढ़ने और बोलने की अभ्यास करने के लिए यह व्यवहारिक कदम है। कालेज के प्रधानाचार्य गोविन्द मणि त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने सहयोग किया। प्रोजेक्ट सारथी के प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश तिवारी मौजूद भी थे।

भारतीय भाषा उत्सव‘ के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन होगा

चित्र
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा ‘भारतीय भाषा उत्सव‘ के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 06 नवम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से हिन्दी भवन के निराला सभागार में किया जा रहा है। कार्यक्रम का विषय ‘‘नाटकों में लोक भाषा का प्रभाव’’ हैं। संगोष्ठी में अतिथि के रूप में डॉ0 सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ, श्रीमती चित्रा मोहन, डॉ0 अलका पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आज उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की प्रधान सम्पादक डॉ0 अमिता दुबे ने दी।

अशोक गहलोत ने ED को बताया पाकिस्तान से आया टिड्डी दल

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तुलना पाकिस्तान से आए टिड्डियों के झुंड से करते हुए कई विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसी को अपना वैध काम करने की अनुमति देने के बजाय, केंद्र सरकार इसका इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने और विपक्षी राज्य सरकारों को अस्थिर करने के लिए कर रहीसीएम गहलोत ने एक कार्यक्रम में कहा, ”आप देख रहे हैं कि देश में हर जगह ईडी की छापेमारी हो रही है, जैसे पाकिस्तान से टिड्डियों का दल आता है, वैसे ही आज ईडी की टीम आती है.”मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को मजाक बना दिया है। मैं आज एक लेख पढ़ रहा था जिसमें लिखा था कि सीबीआई, ईडी और लोगों में आयकर विभाग जैसी एजेंसियों पर भरोसा कम हो रहा है। उन्होंने कहा, “ईडी जिस तरह से व्यवहार कर रही है वह उनके हित में नहीं है। ईडी की छापेमारी सिर्फ राजनीतिक दलों के नेताओं पर हो रही है। इससे उनकी विश्वसनीयता पर सव...

महिला आरक्षण विधेयक का पास होना ऐतिहासिक:- उपराष्ट्रपति

चित्र
लखनऊ:- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वाराणसी में दीनदयाल हस्तकला संकुल, ट्रेड सेंटर में 51वें राष्ट्रीय कंपनी सचिव सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। अपने सम्बोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा सचिव सम्मेलन के लिए काशी को चुना गया, यह एक महान उपलब्धि है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने काशी का काया पलट कर दिया है। धारा 370 की वजह से कश्मीर ने बहुत कुछ सहा है वह अस्थायी धारा धीरे-धीरे स्थायी बन गई थी जिसका खात्मा किया गया। उन्होंने कहा राम मंदिर का फैसला आया और उसका निर्माण चल रहा है और हमें इंतजार है जनवरी 2024 का जब उसका भव्य उद्घाटन होगा। उन्होंने देश की मजबूत आर्थिक स्थिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस दशक के अंत तक भारत जर्मनी और जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा। सरकार के उद्यमों से किसानों को फ़ायदा हुआ। महिला नवाज़ुद्दीन का पास होना ऐतिहासिक है। आर्थिक राष्ट्रवाद के बारे में बात करते हुए उन्हों ने कहा कि ट्रेड बिजनेस और इंडस्ट्री एक साथ आएं तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था और तेजी से युवा। सरकार की नीतियो...

फाइलेरिया ग्रसित अंगों की समुचित देखभाल जरूरी

चित्र
देवरिया- बनकटा ब्लॉक के  स्वास्थ्य उप केंद्र मिश्रोली और परासिया छितैनी में  फाइलेरिया मरीजों को रुग्णता प्रबन्धन व दिव्यांगता नियन्त्रण (एमएमडीपी) के बारे में शुक्रवार को प्रशिक्षित किया गया।   इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कर्मजीतपुर, रमवापुर, भटौली बुजुर्ग और गौरी बाजार के 23 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट भी प्रदान  की गयी ।  फाइलेरिया  से ग्रसित मरीजों को उपचार और देखभाल के बारे में भी  बताया गया। इसके अलावा फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई के तरीके का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी (एमओ) डॉ रविंद्र  ने कहा कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के साथ साथ हाथीपांव प्रबन्धन का भी कार्यक्रम  चल रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए साल में एक बार लगातार पांच साल तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन ही श्रेष्ठ उपाय है।।   उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोगी  सहायता समूह नेटवर्क  के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम  के प्रति लोगों...

03 रिक्त पदों हेतु इच्छुक अधिवक्ता कर सकते हैं आवेदन

देवरिया- मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश  राय ने  बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विधि परामर्शी निर्देशिका के प्रस्तर 7.03 के अंतर्गत जनपद में रिक्त शासकीय अधिवक्ता (सिविल), सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) व नामिका अधिवक्ता (सिविल) के पद भरे जाने हैं।  उन्होंने बताया है कि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के 02 तथा नामिका अधिवक्ता (सिविल) के 01 पद भरे जाने हैं।  इस प्रकार कुल 03 पदों पर नियुक्ति / आबद्धता हेतु इच्छुक अधिवक्ता जिन्होने जिला सरकारी अधिवक्ता की दशा में 10 वर्षों तक विधि व्यवसाय किया हो, सहायक जिला सरकारी अधिवक्ता की दशा में 07 वर्षो तक अधिनस्थ जिला सरकारी अधिवक्ता की दशा में 05 वर्षो तक विधि व्यवसाय किया हो।  उन्होंने बताया है कि ऐसे सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि नियुक्ति हेतु अपना नाम ओर ऐसे विवरण उपलब्ध कराये जिसमें आयु, विधिज्ञ वर्ग संस्था (बार) में किये गये विधि व्यवसाय की अवधि, हिन्दी में प्राप्त योग्यताए, पिछले तीन वर्षो में अदा किये गये आयकर की धनराशि और यदि आयकर न लगाया गया हो तो उनके द्वारा भेजी गयी आयकर विवरणी यदि कोई ह...

ईडी ने नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा, मै जा रहा हूं चुनावी अभियान के लिए : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश नहीं हुए ।वह मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान के लिए जा रहे हैं।  बताया जा रहा है कि उनके कार्यक्रम पहले से शेड्यूल थे। सीएम ने केंद्रीय एजेंसी को चिट्ठी भी लिखी है और आरोप लगाया है कि उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजना राजनीति से प्रेरित है।  नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा गया है और बकौल केजरीवाल इसलिए भेजा गया है ताकि वह पांच राज्यों में चुनावी अभियान के लिए ना जा सकें। दिल्ली शराब घोटाला केस में सीएम को ईडी ने आज पेश होने के लिए समन भेजा था। केजरीवाल ने लिखा कि यह साफ नहीं है कि आपने मुझे किस नाते समन भेजा है, एक गवाह के तौर पर या फिर संदिग्ध के तौर पर ,समन में डिटेल भी नहीं दी गई है । यह भी नहीं बताया गया कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या फिर मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया के तौर पर ,जिस दिन ईडी द्वारा समन जारी किया गया, उस दिन भाजपा नेताओं ने बयान देना शुरू किया कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वो आगे कहते हैं कि मेरी छवि को खराब करने के लिए 30 अक्टूबर की शाम को भाजपा नेत...

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 1 से 30 नवंबर, 2023 तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 2.0 शुरू किया

राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 2.0 भारत के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 100 शहरों में 500 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 2.0 सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने के ‘सरकार के संपूर्ण’ दृष्टिकोण का प्रतीक है। डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के नए फेस ऑथेंटिकेशन सबमिशन से पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करना आसान और बाधा रहित हो जाएगा केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के जीवन को आसान बनाने के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) यानी जीवन प्रमाण को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है। सबसे पहले वर्ष 2014 में, बायोमेट्रिक उपकरणों का उपयोग करके डीएलसी जमा करने की व्‍यवस्‍था शुरू की गई थी।  इसके बाद, विभाग ने आधार डेटाबेस पर आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम विकसित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) के साथ मिलकर काम किया, जिससे किसी भी एंड्रॉइड आधारित स्मार्ट फोन की मदद से जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना संभव हो सके। इस सुविधा के अनुस...

आज का मौसम

चित्र
  कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 01-11-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 29.5 (-1.0) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 17.0 (+1.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 81 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 56 प्रतिशत हवा की गति : 0.9 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पूर्वी  वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है, वर्षा होने की संभावना नहीं है। औसत तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है।

धान की पराली जलाने पर तीन किसानों पर लगाया गया जुर्माना

चित्र
कुशीनगर -उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा धान की पराली को जलाना दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।  सेटेलाइट से प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद की तहसील कसया के ग्राम बसड़ीला टप्पा भलुआ के तीन किसान द्वारा धान की फसल के अवशेष जलाने का प्रकरण संज्ञान में आने एवं स्थलीय सत्यापन में पुष्टि होने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार कसया ने तीन किसानों पर रुपए 2500 - 2500 का जुर्माना लगाया है।  धान की फसल के अवशेष के संबंध में किसानों से अपेक्षित है कि वे पराली को खेत में ही बायो डिकंपोजर या यूरिया की मदद से सड़ा कर खाद बना दें या फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों की मदद से सीधे ही नई फसल की बुवाई करें। इसके अलावा धान की पराली को गौशालाओं में दान भी किया जा सकता है।  जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों यथा कृषि, राजस्व, पंचायती राज, गन्ना, पशुपालन एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को पराली जलने की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं दोषी जनों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस गांव...

31 दिसंबर को महाराष्ट्र सरकार की विदाई : उद्धव ठाकरे

चित्र
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को आदेश दिया है कि वो शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता को लेकर 31 दिसंबर तक फैसला दें । सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है।उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 31 दिसंबर को शिंदे सरकार की विदाई हो जाएगी। 31 दिसंबर को साल 2023 खत्म होने के साथ ही महाराष्ट्र की अयोग्य शिंदे सरकार का आखिरी दिन होगा  । दरअसल मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके 39 समर्थकों ने शिवसेना से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था और पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। इसके बाद ठाकरे गुट और शिंदे गुट ने एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट में विधायकों की अयोग्यता को लेकर याचिका दायर की थी ।अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को आदेश दिया कि वो 31 दिसंबर या उससे पहले दोनों गुटों के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला करें । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने विधायकों के साथ ही विधान परिषद के सदस्यों सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़कर सुनाने ...

दिल्ली में मांस की दुकान और धार्मिक स्थल के बीच की न्यूनतम दूरी कम से कम 150 मीटर रखना तय

चित्र
दिल्ली में धार्मिक स्थलों के आसपास मांस की दुकान खोलने को लेकर नई नीति को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में 54 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नई नीति के तहत मांस की दुकानों और किसी भी धार्मिक स्थलों या श्मशान घाट के बीच की दूरी कम से कम 150 मीटर होनी चाहिए। नई नीति में धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस की दुकानों के खोलने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके लिए एक दूरी तय कर दी गई है, उसी दूरी पर मांस की दुकानों को खोला जा सकेगा। नगर निगम की बैठक में 54 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिसमें मांस की दुकानों को लेकर नई नीति भी शामिल थी।धार्मिक स्थलों में मंदिर, गुरुद्वारा, श्मशान और कब्रिस्तान शामिल हैं। दरअसल दिल्ली में मांस बेचने और उसकी दुकानों के लाइसेंस को लेकर नगर निगम ने नई नीति का प्रस्ताव रखा था, जिसमें मांस की दुकान और धार्मिक स्थल के बीच की न्यूनतम दूरी कम से कम 150 मीटर रखने की बात कही गई थी। इसके साथ ही नई नीति में ये भी है कि तय दूरी के मुताबिक ही मांस की नई दुकानों को खोलने का लाइसेंस दिया जाएगा। नई नीति में इस बात का भी जिक्र है कि अगर लाइसेंस मिलने के बाद कोई भी ...