विधायक सलोना कुशवाहा की गाड़ी पर हमले की खबर से समर्थकों में फैली सनसनी


शाहजहांपुर:- 
भाजपा की विधायक सलोना कुशवाहा अपने पार्टी के कार्यकर्ता और गनर के साथ शाहजहांपुर से अपने आवास निगोही जा रही थीं कि तभी रास्ते में अचानक कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया। जिस की सूचना पुलिस को दी गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है, मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया है, कि उक्त प्रकरण में जांच की जा रही है ।

मामला भारतीय जनता पार्टी से तिलहर विधानसभा से विधायक सलोना कुशवाहा का है, जो शाम लगभग 6:45 पर शाहजहांपुर से निगोही जा रही थी की तभी अचानक गिरिगिचा चीनी मिल के पास किसी पत्थर के टकराने एवं फायर की आवाज़ सुनकर सभी दहशत में आ गए, ये सूचना जैसे ही क्षेत्र में विधायक के समर्थकों तक पहुंची तो समर्थकों में सनसनी फैल गई ।जिसके बाद चारों तरफ विधायकों के समर्थकों द्वारा विधायक पर हमला होने एवं फायर करने की चर्चाएं गर्म हो गई।

 वही तिलहर विधानसभा की विधायिका सलोना कुशवाहा का कहना है अचानक गाड़ी में जोर की आवाज आई और सीसा टूट कर गनर के चेहरे पर लग गया।  कुछ दूर चलकर गाड़ी को रोका और पुलिस को सूचना दी पुलिस जांच कर रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य