सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल


सीतापुर ( निष्पक्ष प्रतिनिधि ) -सिधौली क्षेत्र में जहाँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में बच्चों को बेरहमी से एक युवक द्वारा मारा पीटा जा रहा है| वायरल वीडियो में क्षेत्र के छांजन गांव में संचालित किशोरी बालिका विद्यालय के आचार्य सतीश जोशी पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की। मौके पर छांजन गांव पहुंचे पुलिस कप्तान चक्रेश मिश्र ने बताया की जब विद्यालय के बच्चों से बातचीत की गई तो घटना की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव की ओर से पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया कि वायरल वीडियो में सतीश जोशी निवासी जोशी टोला थाना खैराबाद द्वारा ग्राम पंडितपुरवा थाना रेउसा निवासी दीपक पुत्र राजेश की बर्बरतापूर्वक पिटाई कर व धमकाकर विद्यालय से भगा दिया गया था।

 प्रबंधक ने आचार्य सतीश जोशी पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। इस घटना पर आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी उपजिलाधिकारी राखी वर्मा को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। 

कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपी आचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य