दबंग ने पानी बहने के विवाद में चलाई गोली

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रास्ते में नाली का पानी बहने विवाद के बाद एक सिरफिरे ने गोली चला दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घर के बाहर बैठी मां- बेटी को गोली लगने से घायल हो गई है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमई गांव में रहने वाले 40 वर्षीय शिव भजन खेती व पल्लेदारी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

 उसके खेत जाने के रास्ते मे राहुल विश्वकर्मा के घर का पानी आता है जिससे रास्ते के कीचड़ हो जाने से आने जाने में दिक्कत हो रही थी। शिव भजन ने रास्ते मे पानी बहाने का विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया इससे नाराज राहुल विश्वकर्मा ने शिव भजन के घर जा कर अवैध असलाह से दो फायर किया।

जिसमें एक गोली शिव भजन के सीने पर लगी व दूसरी गोली पड़ोस में बैठी माँ और बेटी को लगी। गोली लगने से शिव भजन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां बेटी को सीएससी सिराथू भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी होने पर एसपी कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से तफ़्तीश किया।

एसपी ने बताया कि धुमई गांव सैनी थाना क्षेत्र में दो पक्षो में पानी बहने की बात को लेकर झगड़ा हुआ की जो आरोपी पक्ष है। उसके घर का पानी सड़क पर फैल रहा है । इससे पीड़ित पक्ष जब खेत में जाता था तो उसे दिक्कत होती है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई।

 बाद में पीड़ित पक्ष जब अपने घर पहुंचा, तो आरोपी पक्ष ने वहां पहुंच कर दो फायर किया। इसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, उनके घर के दो महिलाओं के पैर में छहर्रे लगे हुए। आरोपी को शीघ्र ही हम लोग गिरफ्तार करेंगे। एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। डेड बॉडी को मर्चरी के लिए भेज दिए हैं। यहां शांति है, बहुत शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य