संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यात्रीगण कृपया ध्यान दे----

गोरखपुर -रेलवे प्रशासन के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाइपास लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में 27 अक्तूबर से 05 नवंबर तक प्री-नान इंटरलॉक और 04 से 08 नवंबर तक नान इंटरलॉक कार्य तथा 08 नवंबर को सीआरएस निरीक्षण के चलते 14 ट्रेनें 12 दिन तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निधारण निम्नवत किया जाएगा। निरस्तीकरण- वाराणसी सिटी से 27 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। भटनी तथा बरहज से 27 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलने वाली 05149/05150 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। भटनी तथा बरहज से 27 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलने वाली 05151/05152 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। बनारस तथा भटनी से 27 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलने ...

हेमा मालिनी को नचवाया... मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की महिलाओं पर विवादित टिप्पणी

भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक नए विवाद में फंस गए और दतिया में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद हेमा मालिनी के नाम का इस्तेमाल करने के बाद उन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया। जनता के सामने हिंदी में बोलते हुए, मिश्रा ने हेमा मालिनी का जिक्र किया और कहा, उन्होंने "दतिया में इस स्तर पर विकास किया है कि न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, बल्कि हेमा मालिनी को भी नृत्य करने के लिए मजबूर किया गया। मिश्रा का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  मिश्रा के बयान पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया गया, "चरित्र और दिखावे की आलोचना करने वाले बेशर्म भाजपाइयों की हकीकत देखिए।  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसी अपमानजनक बात कही है।" उनकी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के बारे में बातें। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा चौथी बार दतिया से चुनाव लड़ रहे हैं। मिश्रा ने 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों ...

समाजवादी पार्टी के बाद JDU ने भी मध्य प्रदेश में उतारे उम्मीदवार

2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए बनाया गया I.N.D.I.A ब्लॉक मध्य प्रदेश में चुनावों के संबंध में टूटता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश में मतदान एक ही चरण में 17 नवंबर को होगा।  समाजवादी पार्टी के बाद, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने भी मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ 5 उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से पहली सूची जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सभी 230 सीट के लिए मतदान होगा।  जद (यू) के पांच उम्मीदवारों में चंद्रपाल यादव (पिछोर), रामकुंवर रायकवार (राजनगर), शिव नारायण सोनी (विजय राघवगढ़), तोल सिंह भूरिया (थांदला) और रामेश्वर सिंगला (पेटलावद) शामिल हैं। जैसे ही नीतीश कुमार की पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारे, बीजेपी ने जेडीयू और आई.एन.डी.आई.ए. ब्लॉक पर तीखा कटाक्ष किया। इस मुद्दे पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा है, "नीतीश कुमार का धैर्य अब खत्म हो गया है क्योंकि उनकी पार्टी को किसी भी गठबंधन में तरजीह नहीं मिल रही है। पार्टी को कोई नहीं पू...

श्रीलंका बुद्ध विहार में अशोक विजयादशमी मनाई गई

चित्र
कुशीनगर - आज कुशीनगर के श्रीलंका बुद्ध विहार में अशोक विजयादशमी मनाई गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीलंका बुद्ध विहाराधिपति डॉ नंद रत्न थेरो ने किया ।  मुख्य अतिथि डॉ रमाकांत कुशवाहा कुशाग्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्राट अशोक की धम्मनिति उच्च नैतिकता का प्रतिमान थी। सम्राट की धम्मनिति को लेकर राज्य के अधिकारी से लेकर आमजन तक में समान स्वीकारोत्ति थी।इसी कारण अशोक की धम्मनीति लोक कल्याणकारी और सफल सिद्ध हुई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ निगम मौर्य ने कहा कि सम्राट अशोक ने धम्मनीति के द्वारा धम्म विजय की संकल्पना को साकार किया। करुणासागर तथागत बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित होकर सम्राट अशोक ने पड़ोसी देशों को चिकित्सकीय सहायता, धम्म प्रचारक, औषधिया,चिकित्सक आदि भेजकर मैत्री संबंध स्थापित किया। आपने बताया कि विश्व के ज्ञात इतिहास में सम्राट अशोक पहला शासक था जिसने पंथनिरपेक्षता की नीति अपनाई और बौद्ध धर्म अपनाने के बावजूद दूसरे धर्मो को बराबर का आदर और सम्मान दिया।यह बात उसके शिलालेख से भी पता चलती है। विशिष्ट वक्ता डॉ शंभू दयाल कुशवाहा ने कहा कि सम्राट अशोक ने राजनैतिक विजय को त्य...

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ का बयान, कहा समलैंगिक विवाह पर फैसला अंतरात्मा की आवाज

सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह पर अपना फैसला सनी के बाद सुना दिया गया है जिसमें एक राय नहीं बनी थी। इस फैसले के आने के कुछ दिनों के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को इस मामले पर एक बड़ा बयान दिया है।  समलैंगिक विवाह पर दिए गए फैसले को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी अल्पमत राय पर कायम है।  बार और बेंच की रिपोर्ट की माने तो चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ ने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर वॉशिंगटन डीसी और सोसाइटी फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स नई दिल्ली की ओर से आयोजित एक कानूनी चर्चा के दौरान अपनी राय पेश की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आमतौर पर संवैधानिक महत्व के मुद्दों पर जो फैसले दिए जाते हैं वह अंतरात्मा की आवाज होते हैं। इसी तरह समलैंगिक विवाह मामलों में अल्पमत फैसले पर वह कायम है। उन्होंने बताया कि कई बार अंतरात्मा की आवाज और संविधान का वोट होता है। उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा कि मैंने जो भी कुछ कहा मैं उसे पर कायम हूं। यही नहीं उन्होंने अपने फैसले की व्याख्या भी की। उन्होंने कहा मैं अल्पमत में था और फिर मेरे तीन सहकर्मी इस बात से असहमत हो गए। उन्होंने क...

Cyclone का देखने को मिल रहा अटैक, तेज और हमून तूफान कहर बरपाने को तैयार

भारत की समुद्री तटो के पास इन दिनों तूफान बन रहे हैं जिसका अलर्ट मौसम विभाग ने जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में तेज तूफान बन रहा है जबकि बंगाल की खाड़ी में हमून तूफान बन रहा है।  गहरा दबाव होने के कारण बंगाल की खाड़ी में तूफान की स्थिति पैदा हो रही है। राहत की बात है कि दोनों तूफानों का असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि अरब देश में यह तूफान प्रभावित कर सकते हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि अत्यंत गंभीर तूफान तेज यमन तट को पार कर चुका है। यमन तट पर एक गंभीर चक्रवर्ती तूफान आया हुआ है जो कमजोर हो गया है। मौसम विभाग की माने तो उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ाने और अगले 6 घंटे के दौरान कमजोर होकर चक्रवर्ती तूफान में तब्दील हो जाएगा। आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। उसने बताया कि शाम 5.30 बजे, कम दबाव की यह प्रणाली ओडिशा के पारादीप तट से लगभग 230 किमी दूर, पश्चिम बंगाल के दीघा से 360 किमी दक्षिण में और बांग्लादेश में खेपु...

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश को बताया भविष्य का प्रधानमंत्री

चित्र
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को "भावी प्रधानमंत्री" घोषित करने वाला एक पोस्टर सामने आने के बाद उनका मजाक उड़ाया और कहा कि किसी भी व्यक्ति को "दिवास्वप्न" देखने से नहीं रोका जा सकता है। पार्टी ने कहा कि लोगों को अपनी क्षमता के मुताबिक सपने देखना चाहिए। यह पोस्टर चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन सहयोगियों, सपा और कांग्रेस के बीच खींचतान के बीच आया है। यह पोस्टर सपा नेता फखरुल हसन चांद ने लगवाया है। सपा के इसी पोस्टर पर भाजपा ने पलटवार किया है।  बीजेपी नेता दानिश आजाद अंसारी ने इसे 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' बताया। उन्होंने कहा कि दिवास्वप्न देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता। लेकिन व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार ही सपने देखना चाहिए।  उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। देश की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है और देश निश्चित तौर पर तीसरी बार पीएम मोदी को पीएम चुनेगा। चांद ने कहा कि पोस्टर का उद्देश्य समाजवादी पार...

भारत के लिए एक बेहद ख़ास, मिशन गगन यान की पहली टेस्ट फ्लाइट हुई लांच

चित्र
भारत के लिए एक बेहद ख़ास दिन है , मिशन गगन यान की पहली टेस्ट फ्लाइट लांच हुई। इसे टेस्ट व्हीकल अबो्र्ट मिशन -1 और फिर टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइट भी कहा जा रहा है। सुबह 10:00 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्तिथ सतीश धवन स्पेस सेंटर से सफलता के साथ गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट ने उड़ान भरी है। वहां के यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान देते हुए इसमें इन्सटाल्ड क्रू एस्केप सिस्टम के सफल प्रदर्शन दिखने के लिए इस मिशन के उड़ान परीक्षण वाहन एबॉर्ट मिशन-1 (टीवी-डी -1) को बंगाल की खाड़ी में समुद्री जल में उतर के साबित किया गया। तो क्या है मिशन गगनयान ? मिशन गगन यान का प्राथमिक लक्ष्य मनुष्य को अंतरिक्ष में पहुँचाने का है। तीन दिवसीय इस मिशन का लक्ष्य इंसानो को लोअर अर्थ ऑर्बिट में 400 किलोमीटर को ऊँचाई पर पहुँचाने का है, जिसमे सभी जनों की सुरक्षित वापसी साल 2025 में निर्धारित की गयी है। इस मिशन की पूर्ति के लिये तय किये गए दल को निर्धारित ऑर्बिट में एल वि एम् -3 राकेट से भेजा जाएगा। एल वि एम् राकेट की यह खासियत है की इसमें तीन स्टेजेस है , लिक्विड , सॉलिड और क्रायोजेनिक स्टेजेस। यह टेस्ट ...

कमल नाथ के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में गठबंधन नहीं बन पाने की स्थिति में दोनों दल आमने-सामने है। मामला इतना बिगड़ गया है कि दोनों ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने गठबंधन नहीं हो पाने को लेकर कांग्रेस के रुख पर नाराजगी व्यक्त की तो कमलनाथ ने पलटवार में कहा कि छोड़िए ना अखिलेश वखिलेश को। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। अब इसी को लेकर अखिलेश यादव की ओर से पलटवार किया गया है। उन्होंने कहा कि ये तो सही कहा उन्होंने कि वखीलेश कौन है? अखिलेश वहीं हैं। अगर वे इस तरह की बातें कहते हैं तो समाजवादी पार्टी भी कह सकती है, लेकिन हम इसमें शामिल नहीं होना चाहते।  समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आगे कहा कि कमल नाथ से हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं. उसका नाम बहुत अच्छा है। जिनके नाम में 'कमल' है वो सिर्फ वखिलेश को ही बुलाएंगे, अखिलेश को नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें बुलाया ही क्यों था जब गठबंधन नहीं करना था... हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर नहीं लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा... मुझे कांग्रेस के लोग बोल दें कि सपा के साथ ...

प्रधानमंत्री ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ट्रेनों के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन किया।  दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड 21 अक्टूबर (शनिवार) को यात्रियों के लिए खोला जाना है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साहिबाबाद से दुहाई डिपो को जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन - 'नमो भारत' के स्कूली बच्चों और चालक दल के साथ ट्रेन में बातचीत करते देखा गया।  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने अप्रैल में आरआरटीएस ट्रेनों का नाम 'रैपिडएक्स' रखा था। NCRTC भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा परियोजना लागू कर रहा है।  आरआरटीएस एक नया रेल-आधारित, सेमी-हाई-स्पीड, हाई-फ़्रीक्वेंसी कम्यूटर ट्रांज़िट सिस्टम है जिसकी डिज़ाइन गति 180 किमी प्रति घंटा है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की कि आरआरटीएस ट्रेनों को 'नमो भारत' के नाम से जाना जाएगा।  मंत्री ने कहा कि करोड़ों लोगों की आकांक्...

संपादक प्रबीर पुरकायस्थ, HR हेड की याचिका पर दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के संस्थापक और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती द्वारा यूएपीए मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को करने पर सहमत हुआ। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट  ने दोनों को कोई राहत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।  न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की ओर सेपेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और देवदत्त कामत से कहा कि उसे याचिकाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ने की जरूरत है। न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि हमें फाइल को पढ़ने की जरूरत है।  गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी और उसके बाद की पुलिस हिरासत के खिलाफ उनकी याचिकाएं 13 अक्टूबर को खारिज कर दी थी। दोनों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने चीन के समर्थन में प्रचार-प्रसार के लिए कथित तौर पर धन प्राप्त करने के वास्ते दोनों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामले दर्ज किए हैं।...

आज का मौसम

चित्र
 कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 18-10-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 31.0 (-0.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 17.0 (-1.5)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 88 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत हवा की गति : 1.8 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है, हवा सामान्य गति से पश्चिम चलने की संभावना है।

सामान्य प्रजाति के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,183 रुपये

चित्र
देवरिया-,जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में धान खरीद की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने धान खरीद वर्ष 2023-24 की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर से धान खरीद प्रारंभ होगी।  इस वर्ष सामान्य प्रजाति के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,183 रुपये निर्धारित किया गया है। जनपद में डेढ़ लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य हासिल करने के लिए 136 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में 136 धान क्रय केंद्र खोले जाएंगे। इनमें से 110 केंद्रों की जियो टैगिंग हो चुकी है। जनपद में डेढ़ लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से खाद्य विभाग 67500 मीट्रिक टन, पीसीएफ 42,000 मीट्रिक टन, यूपीएसएस 9500 मीट्रिक टन, पीसीयू 27,000 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम तथा मंडी समिति दो-दो हजार मीट्रिक टन धान की खरीद करेंगी। डीएम ने धान खरीद से संबंधित सभी आवश्यक उपकरण क्रय केंद्रों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद में 206 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 66 छलना, 102 नमी मापक ...

मोदी सरकार का दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा

देश के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को दिवाली से पहले मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा देते हुए केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इसके बाद इन कर्मचारियों को मिलने वाला DA अब 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लगाई गई. हालांकि इससे पहले माना जा रहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार दिवाली से पहले 4% DA Hike दिया जा सकता है. वहीं इधर केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा मिलेगा जिनकी सैलरी और पेंशन बढ़ जाएंगी.महंगाई भत्ता बढ़ाने पर लगी मुहर दरअसल 18 अक्टूबर, 2023 को मोदी कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर मुहर लगाई गई जिसके बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अक्टूबर महीने की सैलरी और पेंशन महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही मिलेगी. इसके अलावा जुला...

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को “हीरो फॉर गुड” पुरस्कार से किया गया सम्मानित

लखनऊ:- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 26 सितंबर, 2023 को सिंगापुर में आयोजित वीएमवेयर एक्सप्लोर कार्यक्रम के दौरान बैंक को प्रतिष्ठित वीएमवेयर “हीरो फॉर गुड” पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया गया है।  यह विशिष्ट सम्मान व्यापक कल्याण के लिए आधुनिक एवं नवीन प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए तथा अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण के लिए संवहनीयता को बढ़ावा देने हेतु इसके अथक प्रयास के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। वीएमवेयर “हीरो फॉर गुड” वैश्विक पुरस्कार प्रौद्योगिकी के अभिनव उपयोग के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अनुकरणीय योगदान के लिए एक सम्मान है और यह वित्तीय उद्योग में अग्रणी के रूप में बैंक की स्थिति को और मजबूत करता है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रौद्योगिकी के माध्यम से बेहतर भविष्य को बढ़ावा देने के वीएमवेयर के मिशन के अनुरूप सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए बैंक के दृढ़निश्चय और अभियान की निरंतरता का परिचायक है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक, नितेश रंजन ने इस अवसर पर बताते हुए नवाचार, संवहनीयता और समाज...

केवल विषमलैंगिक ही अच्छे माता-पिता हो सकते ये एक रूढ़िवादी मान्‍यता

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को समलैंगिक विवाह को नियमित करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि कानून यह नहीं मान सकता कि केवल विषमलैंगिक जोड़े ही अच्छे माता-पिता हो सकते हैं। सीजेआई ने कहा कि वर्तमान गोद लेने के नियम समलैंगिक जोड़ों के खिलाफ भेदभाव के लिए संविधान का उल्लंघन है।  न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि अविवाहित जोड़े, जिनमें समलैंगिक जोड़े भी शामिल हैं संयुक्त रूप से एक बच्चे को गोद ले सकते हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) विनियमन 5(3) असामान्य यूनियनों में भागीदारों के बीच भेदभाव करता है। यह गैर-विषमलैंगिक जोड़ों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा और इस प्रकार एक अविवाहित विषमलैंगिक जोड़ा गोद ले सकता है, लेकिन समलैंगिक समुदाय के लिए ऐसा नहीं है।  कानून अच्छे और बुरे पालन-पोषण के बारे में कोई धारणा नहीं बना सकता है और यह एक रूढ़ि को कायम रखता है कि केवल विषमलैंगिक ही अच्छे माता-पिता हो सकते हैं। सीजेआई ने कहा कि केंद्र सरकार समलैंगिक संघों में व्यक्तियों के अधिकारों और हकों को तय करने क...

शिक्षक का शर्मनाक चेहरा,छात्राओं के साथ करता था गंदी हरकतें

शाहजहापुर -   रोजा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक आसिफ जमाल वहां पढ़ने वालीं कक्षा पांच की छात्राओं के साथ डेढ़ माह से अश्लील हरकतें कर रहा था। बच्चियों ने कई बार कक्षा में पढ़ाने वाली महिला अध्यापक को भी इस बारे में बताया। लेकिन उन्होंने विरोध जताने की बजाय छात्राओं को ही चुप करा दिया। जब इस बात की जानकारी छात्राओं के परिजनों को हुई तो वह भी विद्यालय पहुंचे। लेकिन प्रधानाध्यापक ने परिजनों और छात्राओं से माफी मांग ली। वहीं कुछ दिन बाद फिर से प्रधानाध्यापक ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं के परिजन गौंव के प्रधान पति से मिले। प्रधान पति ने बी.एस.ए रणवीर सिंह को पूरा मामला बताया तो बी एस ए रणवीर सिंह विद्यालय पहुंचे।  वहां उन्होंने परिजनों व छात्राओं से बात की। इसके बाद थाने पर तहरीर दे कर आरोपी शिक्षक पर गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत किया। बी.एस.ए ने शिक्षक को ससपेंड कर दिया।

विधायक सलोना कुशवाहा की गाड़ी पर हमले की खबर से समर्थकों में फैली सनसनी

चित्र
शाहजहांपुर:-  भाजपा की विधायक सलोना कुशवाहा अपने पार्टी के कार्यकर्ता और गनर के साथ शाहजहांपुर से अपने आवास निगोही जा रही थीं कि तभी रास्ते में अचानक कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया। जिस की सूचना पुलिस को दी गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है, मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया है, कि उक्त प्रकरण में जांच की जा रही है । मामला भारतीय जनता पार्टी से तिलहर विधानसभा से विधायक सलोना कुशवाहा का है, जो शाम लगभग 6:45 पर शाहजहांपुर से निगोही जा रही थी की तभी अचानक गिरिगिचा चीनी मिल के पास किसी पत्थर के टकराने एवं फायर की आवाज़ सुनकर सभी दहशत में आ गए, ये सूचना जैसे ही क्षेत्र में विधायक के समर्थकों तक पहुंची तो समर्थकों में सनसनी फैल गई ।जिसके बाद चारों तरफ विधायकों के समर्थकों द्वारा विधायक पर हमला होने एवं फायर करने की चर्चाएं गर्म हो गई।  वही तिलहर विधानसभा की विधायिका सलोना कुशवाहा का कहना है अचानक गाड़ी में जोर की आवाज आई और सीसा टूट कर गनर के चेहरे पर लग गया।  कुछ दूर चलकर गाड़ी को रोका और पुलिस को सूचना दी पुलिस जांच कर रह...

अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस का जमावड़ा, हर तरफ हो रही भारत के जीत की दुआ

क्रिकेट के दो दिग्गजों, भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला आज (14 अक्टूबर, शनिवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।  भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत अपराजित रिकॉर्ड के साथ की, जिससे अहमदाबाद में उनके आगामी मुकाबले में और भी उत्साह बढ़ गया। भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 मैच के लिए मौसम का पूर्वानुमान दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण रुचि है।  जबकि अतीत में बारिश ने भारत बनाम पाकिस्तान मैचों में रुकावट पैदा की है, अहमदाबाद के लिए नवीनतम मौसम पूर्वानुमान एक पूर्ण मैच के लिए अधिक अनुकूल लगता है। एक्यूवेदर के मुताबिक, आज अहमदाबाद में बारिश की संभावना न के बराबर है। अहमदाबाद में मौसम विज्ञान केंद्र ने मैच के घंटों के दौरान हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने और कुल मिलाकर शुष्क स्थिति की भविष्यवाणी की है। तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस का जमावड़ा है। सभी भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान की टीम भी एक अच्छी ट...

आज का मौसम

चित्र
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,  आ०न०दे० कृषि एवं  प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 12-10-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 33.5 (+0.5) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 20.0 (-1.8)  सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 85 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 55 प्रतिशत हवा की गति : 1.3 कि०मी०/ घंटा /0 हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी  वर्षा : 0.0 मि०मी० वर्ष 2023 की अबतक कुल वर्षा: 879.2 मि०मी० पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने एवं हवा सामान्य गति से आगे भी पश्चिमी ही चलने की संभावना है।

देवरिया में लार बरडीहा दलपत लार रोड स्टेशन मार्ग का नाम शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह मार्ग

लखनऊ- उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के जनपद देवरिया में लार बरडीहा दलपत लार रोड स्टेशन मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का नामकरण ‘‘शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह मार्ग’’ के नाम से किया गया।  इस सम्बन्ध में आवश्यक अधिसूचना उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है।

दबंगों ने दिनदहाड़े की दूध विक्रेता की हत्या

गाजीपुर - दबंगों ने एक दूध विक्रेता की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी। दबंगों ने दिनदहाड़े की दूध विक्रेता की हत्या कर दी।जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। गाजीपुर के सदर कोतवाली के फाक्सगंज इलाके में दूध विक्रेता की सरेआम लाठी डंडे से पीट कर निर्मम हत्या की गई है।जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।हत्या के पीछे आपसी विवाद की वजह बतायी जा रही है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी।बताया जा रहा है कि करंडा थाना क्षेत्र के बक्शा गांव का सिंहासन यादव दूध विक्रेता है।उसकी कुछ दिन पूर्व खेत मे लगे पाइप लाइन को लेकर दबंगों से विवाद हुआ था।इस बात को लेकर कल भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। आज सिंहासन यादव दूध बेचने शहर की ओर आ रहा था,कि इसी दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज इलाके में दबंगों ने लाठी डंडे से पीट कर उसकी सरेआम हत्या कर दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।मृतक के परिजनों ने गांव के ग्राम प्रधान समेत 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मां बगलामुखी मंदिर पर महामंडलेश्वर डॉ0 अन्नपूर्णा भारती पुरी को जाने से रोका

चित्र
अलीगढ़ -  हिंदूवादी कार्यकर्ता पिंकी चौधरी पर गाजियाबाद में गुंडा एक्ट लगाए जाने एवं महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के साथ पिंकी चौधरी का समर्थन करने के कारण की गई अभद्रता निश्चित रूप से बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।  वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा एवं महामंडलेश्वर डॉ0 अन्नपूर्णा भारती पुरी ने कहा है कि जिस तरीके की कार्रवाई सरकार हिंदुओं के साथ कर रही है वैसी कार्रवाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अथवा दारुल उलूम के साथ क्यों नहीं की जाती है?। जहां पर आतंकवादी पलते हैं। हाल ही में फिलीस्तीन और इजरायल के संघर्ष में जहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आतंकवादियों का खुलकर समर्थन किया उन छात्रों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? बहुत दबाव मे पुलिस ने सामान्य धाराओं में मुकदमा लिखकर के मामला ठंडा कर दिया। वहीं गाजियाबाद में पिंकी चौधरी जो निरंतर संघर्ष कर रहा है हिंदू बहन बेटियों की रक्षा कर रहा है। हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर खड़ा हो जाता है उस पर गुंडा एक्ट लगाकर उसको जेल भेजने की तैयारी उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है। महामंडलेश्वर यति नरसिंघ...

दबंग ने पानी बहने के विवाद में चलाई गोली

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रास्ते में नाली का पानी बहने विवाद के बाद एक सिरफिरे ने गोली चला दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घर के बाहर बैठी मां- बेटी को गोली लगने से घायल हो गई है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमई गांव में रहने वाले 40 वर्षीय शिव भजन खेती व पल्लेदारी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।  उसके खेत जाने के रास्ते मे राहुल विश्वकर्मा के घर का पानी आता है जिससे रास्ते के कीचड़ हो जाने से आने जाने में दिक्कत हो रही थी। शिव भजन ने रास्ते मे पानी बहाने का विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया इससे नाराज राहुल विश्वकर्मा ने शिव भजन के घर जा कर अवैध असलाह से दो फायर किया। जिसमें एक गोली शिव भजन के सीने पर लगी व दूसरी गोली पड़ोस में बैठी माँ और बेटी को लगी। गोली लगने से शिव भजन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और इसकी सूचना संबंधित पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मां बेटी को सीएससी सिराथू भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्प...

गेट फांदकर जेपी सेंटर में घुसे अखिलेश, जपप्रकाश नारायण की मूर्ति पर किया माल्‍यार्पण

चित्र
लखनऊ -  सपा मुखिया अखिलेश यादव 8 फीट का गेट फांदकर जेपीएनआईसी के अंदर घुसे और जेपी की मूर्ति पर माल्‍यार्पण कर दिया।  जेपी की जयंती पर अखिलेश यादव गोमतीनगर स्थित जेपीएनआईसी सेंटर पर माल्यार्पण के लिए जाना चाहते थे। लेकिन एलडीए ने अनुमति नहीं दी थी।  अखिलेश यादव रथ से जेपीएनआईसी पहुंचे थे। भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। जेपी की जयंती पर राजधानी लखनऊ में श्रद्धांजलि को लेकर संघर्ष शुरू हो गया था। जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के गेट पर सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को उन्‍हें श्रद्धांजलि देने जाना था। लेकिन उन्‍हें अंदर नहीं जाने दिया। बताया जा रहा है कि एलडीए ने गेट पर ताला डाल दिया है। इसके विरोध में बड़ी संख्‍या में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। सेंटर के बाहर सुरक्षा तैनात कर दी गई है। सपा की ओर से आरोप है कि एलडीए ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को माला पहनाने की अनुमति नहीं दी। समाजवादी पार्टी की ओर से इसकी अनुमति मांगी गई थी। सपा राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने एलडीए को पत्र लिखा था। ...

विदेशी फंडिंग के आरोपों की जांच के लिए CBI ने न्यूज़क्लिक संस्थापक के घर, कार्यालय की ली तलाशी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक द्वारा विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। जांच एजेंसी ने बुधवार को जांच शुरू करते हुए दो स्थानों पर तलाशी भी ली। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और कार्यालय की तलाशी ली, जिन्हें हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसियों का आरोप है कि पोर्टल को एफसीआरए नियमों का उल्लंघन कर विदेशी फंड प्राप्त हुआ। दिल्ली पुलिस की एफआईआर के अनुसार, इसकी जांच में पाया गया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार विभाग के एक सक्रिय सदस्य, नेविल रॉय सिंघम द्वारा भारत की संप्रभुता को बाधित करने और कारण बनाने के लिए न्यूज़क्लिक में बड़ी मात्रा में धन धोखाधड़ी से डाला गया था। पोर्टल की ओर से आरोपों का खंडन किया गया है। कुछ दिन पहले, पुरकायस्थ को दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था। समाचार पोर्...

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

चित्र
सीतापुर ( निष्पक्ष प्रतिनिधि ) - सिधौली क्षेत्र में जहाँ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में बच्चों को बेरहमी से एक युवक द्वारा मारा पीटा जा रहा है| वायरल वीडियो में क्षेत्र के छांजन गांव में संचालित किशोरी बालिका विद्यालय के आचार्य सतीश जोशी पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की। मौके पर छांजन गांव पहुंचे पुलिस कप्तान चक्रेश मिश्र ने बताया की जब विद्यालय के बच्चों से बातचीत की गई तो घटना की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव की ओर से पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया कि वायरल वीडियो में सतीश जोशी निवासी जोशी टोला थाना खैराबाद द्वारा ग्राम पंडितपुरवा थाना रेउसा निवासी दीपक पुत्र राजेश की बर्बरतापूर्वक पिटाई कर व धमकाकर विद्यालय से भगा दिया गया था।  प्रबंधक ने आचार्य सतीश जोशी पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। इस घटना पर आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी उपजिलाधिकारी राखी वर्मा को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की।  कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मुकद्दमा पंजीकृत कर आरोपी आचार्...

राज ठाकरे की चेतावनी- फ्री नहीं तो आग लगाएंगे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार को धमकी दी कि अगर छोटे वाहनों को टोल शुल्क से छूट नहीं दी गई तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य में टोल बूथों को आग लगा देंगे। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में टोल वसूली राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है।  मनसे नेता ने कहा, "महाराष्ट्र में टोल संग्रह राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। मैं टोल संग्रह और इसके अन्य विवरणों की गहन जांच चाहता हूं।" ठाकरे ने कहा कि मैंने अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने का समय मांगा है। देखेंगे कि उस बैठक में क्या निकलता है, अन्यथा उपमुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) के बयान को ध्यान में रखते हुए, मनसे कार्यकर्ता हर टोल बूथ पर इकट्ठा होंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि चार, तीन और दोपहिया वाहनों से टोल न लिया जाए। अगर हमें रोका गया तो हम इसमें आग लगा देंगे। मनसे प्रमुख रविवार को फडनवीस के बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें डिप्टी सीएम ने कहा था कि छोटे वाहनों को टोल चुकाने से छूट दी गई है। उन्होंने दावा किया कि टोल बूथ कई राजनेताओं के लिए आजीविका का साधन...

हैवान बना गुरुकुल का आचार्य; सामने आया बर्बरता का वीडियो

चित्र
सीतापुर के सिधौली इलाके के एक गुरुकुल में शिक्षक हैवान बन गया। स्कूल में छात्रों के सामने एक बच्चों को जमकर छड़ी से पीटा। उसके बाद भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बच्चे को उठाकर पटक दिया।  किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद आचार्य ने खुद अपना वीडियो बनाकर सफाई दी।  बताते हैं कि वायरल वीडियो में किशोरी बालिका आवासीय गुरुकुल ग्राम झाजन सिधौली के आचार्य सतीश शास्त्री एक बच्चे को गुरुकुल में जमकर पीट रहे हैं।  पहले उन्होंने बच्चे को छड़ी से पीटा। उसके बाद बच्चों के सामने उठाकर पटक दिया। इससे वहां पर खड़े अन्य छात्र भी घबरा गए। वीडियो वायरल होने के बाद आचार्य के होश उड़ गए। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बच्चे ने रुपये चोरी किए थे। उसके घरवालों को बुलाकर उनके सामने पीटा था।

देवरिया के फतेहपुर ग्राम पंचायत में धारा 144 लागू

देवरिया -अपर जिला मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि 02 अक्टूबर 2023 को जनपद देवरिया के तहसील व थाना- रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम-फतेहपुर में घटित घटना के दृष्टिगत ग्राम फतेहपुर में विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलों व जनसमूहों द्वारा उक्त ग्राम-फतेहपुर के क्षेत्र में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के धरना-प्रदर्शन, जुलूस आदि कार्यक्रम किये जाने के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो रही है।  उक्त आशंका के दृष्टिगत तहसील व थाना- रूद्रपुर के राजस्व ग्राम - फतेहपुर की सीमा में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ रखा जाना नितान्त आवश्यक है। उन्होंने बताया कि  दं0प्र0सं0-1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दिनांक 09.10. 2023 से 08.11.2023 तक की अवधि के लिए निम्नलिखित आदेश पारित किया गया हैं, जो ग्राम पंचायत - फतेहपुर, (तहसील व थाना- रूद्रपुर की सीमा के लिए प्रभावी रहेगा।) 1- राजस्व ग्राम - फतेहपुर (तहसील व थाना- रूद्रपुर) में 05 या 05 से अधिक व्यक्ति एक समय, एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। 2- कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की ...

छत्तीसगढ़ में दो, मध्य प्रदेश, राजस्थान , तेलगाना और मिजोरम में एक चरण में चुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गया। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में चुनाव होंगे।  वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे। वहीं, पांचों राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को एक साथ आएंगे। मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में पहला चरण 7 नवंबर को और दूसरा 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।  मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।  सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि इन पांच राज्यों में चुनाव एक अद्वितीय महत्व रखते हैं क्योंकि ये 2024 में राष्ट्रीय चुनावों के भव्य चरण से पहले अंतिम विधानसभा चुनाव हैं। कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए लगभग सभी राज्य-विशिष्ट मुद्दों का जवाब दिया है।  मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ने घोषणा की है कि पांचों राज्यों में कुल 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। राजीव कुमार ने आगामी रा...

सुरक्षित देश लौटीं नुशरत भरूचा

चित्र
घंटो तक युद्ध वाले इजराइल में फंसे रहने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा आखिरकार सुरक्षित देश लौट आई हैं। अभिनेत्री के देश लौटने की खबर सुनकर उनके चाहनेवालों ने राहत की सांस ली है। अभिनेत्री तीन बजे के करीब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई स्पॉट हुईं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है।  वीडियो में, नुसरत पिंक कलर की ड्रेस में अपने सामान के साथ एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। एयरपोर्ट से निकलने के तुरंत बाद अभिनेत्री को मीडिया ने घेर लिया और उनसे सवाल पूछने शुरू किए।  इस दौरान नुसरत काफी ज्यादा परेशान नजर आईं। अभिनेत्री का चेहरा उतरा हुआ था और वो लगभग रोने जैसी हालत में थीं। नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इज़राइल गयी थी। हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री की फिल्म 'अकेली' की स्क्रीनिंग थी।  इज़राइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होते ही अभिनेत्री की टीम का उनके साथ संपर्क टूट गया था। लेकिन जल्द ही टीम ने फिर से अभिनेत्री से संपर्क किया और दूतावास की मदद से उन्हें देश से निकालने में सफल रहे। ...

राजस्थान सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण करवाएगी, आदेश जारी

राजस्थान सरकार जाति आधारित सर्वेक्षण करवाएगी जिसके लिए आदेश शनिवार रात जारी कर दिया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिकता विभाग की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण करायेगी।  देर रात जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सभी वर्गो के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी। इसके अनुसार प्रस्‍तावित सर्वेक्षण में राज्य के समस्त नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर के सम्बंध में जानकारी एवं आकंडे़ एकत्रित किए जाएंगे। इसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा इनका विशेष अध्ययन कराया जाकर वर्गों के पिछडे़पन की स्थिति में सुधार लाने के लिए विशेष कल्याणकारी उपाय और योजनाएं लागू की जाएगी। बयान के अनुसार इससे सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। इसके अनुसार राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय की अनुपालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा द्वारा इस सम्बंध में आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार सर्वेक्षण कार्य आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी) विभाग द्वारा नोडल विभाग के रूप में सम्पादि...

पीएनबी बैंक के मोबाइल एप प्राइड के राजभाषा मॉडयूल का हुआ शुभारम्भ

चित्र
लखनऊ - पंजाब नैशनल बैंक, द्वारका हिंदी माह के उपलक्ष्य में राजभाषा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने की।  इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशकगण कल्याण कुमार, बिनोद कुमार, एम परमशिवम तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक राजभाषा सुमन्त महान्ती तथा महाप्रबंधक डी साहू सहित अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण एवं महाप्रबंधकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ एमडी एवं सीईओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं कार्यपालक निदेशकगणों द्वारा लाला लाजपत राय राजभाषा शील्ड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड प्रदान किए गए।  इस अवसर पर बैंक के मोबाइल एप पीएनबी प्राइड के राजभाषा मॉडयूल का शुभारम्भ तथा बैंक की गृह पत्रिका पीएनबी प्रतिभा के “ग्राहक सेवा तथा बैंक डिपॉजिट विशेषांक” का लोकार्पण किया गया। प्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉ0. अशोक चक्रधर एवं कवियित्री मधुमोहनी उपाध्याय ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।  डॉ0. अशोक चक्रधर...

शारदा सहायक पोषक नहर से 7 व 8 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से बंद की जाएगी

अमेठी। अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 धर्मेंद्र वर्मा ने जन सामान्य एवं जनपद के सम्मानित कृषक बन्धुओं को सूचित करते हुए बताया है कि चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज बहराइच, लिंक चैनल, चौधरी चरण सिंह शारदा बैराज शारदानगर जनपद लखीमपुर खीरी, शारदा सहायक पोषक नहर एवं पोषक नहर से विभिन्न जनपदों में निकलने वाली मुख्य नहर, रजबहा आदि के वार्षिक निरीक्षण एवं अनुरक्षण कार्य हेतु कृषि निदेशक कृषि भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुमोदनोपरांत रबी 1431 फसली (वर्ष 2023-24) में शारदा सहायक पोषक नहर शीर्ष से  7 व 8 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से बंद की जाएगी एवं 15 नवंबर 2023 को पुन: चलाई जाएगी।  इस बंदी के फलस्वरुप उक्त अवधि में पोषक नहर से निकलने वाली नहर प्रणालियों से जनपद अमेठी की शारदा सहायक प्रणाली से संबंधित सिंचाई करने वाली नेहरों में जलापूर्ति पूर्णतया बंद रहेगी।

समाजवादी चिंतक स्वर्गीय रामनरेश कुशवाहा की पुण्य तिथि मनाई गई

चित्र
देवरिया - आज पूर्वान्ह 11 बजे देवरिया समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सामाजवादी चिंतक , लेखक, पूर्व सांसद , राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक दल ,( स्वर्गीय रामनरेश कुशवाहा) की दसवीं पुण्य तिथि मनाई गई ।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी नेता बेचू लाल चौधरी ने किया ।  बेचू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुशवाहा जी पूरे जीवन पिछड़ों, दलितों को लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहे । उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नही किया । कुशवाहा जी अग्रिम पक्ति के योद्धा थे आज कल के नौजवानों को उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए ।  दीनानाथ चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है , यह अच्छा नहीं है आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका हिसाब करेगी । चौधरी ने स्वर्गीय रामनरेश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम समाजवादी लोग झुकने वाले नही हैं ।  उक्त अवसर पर मनीष कुशवाहा , सुनील कुशवाहा , सहातम यादव , श्री कांत यादव , गोपी यादव , रामप्रीत यादव , ऋषिकेश यादव , दीपू यादव , राकेश यादव , धर्मदेव यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।