यात्रीगण कृपया ध्यान दे----
गोरखपुर -रेलवे प्रशासन के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेल खंड के दोहरीकरण कार्य, न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग एवं भटनी-पिवकोल के मध्य बाइपास लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में 27 अक्तूबर से 05 नवंबर तक प्री-नान इंटरलॉक और 04 से 08 नवंबर तक नान इंटरलॉक कार्य तथा 08 नवंबर को सीआरएस निरीक्षण के चलते 14 ट्रेनें 12 दिन तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निधारण निम्नवत किया जाएगा। निरस्तीकरण- वाराणसी सिटी से 27 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। भटनी तथा बरहज से 27 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलने वाली 05149/05150 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। भटनी तथा बरहज से 27 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलने वाली 05151/05152 भटनी-बरहज-भटनी विशेष गाड़ी भटनी से सलेमपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। बनारस तथा भटनी से 27 अक्तूबर से 08 नवंबर तक चलने ...