जगदेव बाबू सामाजिक न्याय के क्रांतिदूत थे -अगम स्वरूप
देवरिया - राष्ट्रीय समानता दल देवरिया के तत्वाधान में बुद्ध विहार देवरिया के प्रांगण में अमर शहीद जगदेव बाबू कुशवाहा का शहादत दिवस मनाया गया ।
राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगदेव बहुजन समाज के क्रांतिकारी योद्धा थे शोषित समाज के हक़,अधिकार,सम्मान,की लडाई लड़ते हुए शहीद हो गए ।
वर्तमान समय मे आज भी उनका दिया नारा "सौ में नब्बे शोषित है शोषितों ने ललकारा है,धन,धरती और राजपाठ में नब्बे भाग हमारा है"प्रासंगिक है।
राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अगमस्वरूप ने कहा कि अमर शहीद जगदेव बाबू सामाजिक न्याय के क्रांतिदूत थे उनका स्पष्ट विचार था कि शोषित समाज का हित शोषित समाज मे पैदा हुए नेतृत्वकर्ता ही कर सकता है।
मोतीलाल कुशवाहा ने कहा कि जगदेव जी जन्मजात विद्रोही थे अन्याय,असमानता के खिलाफ उनके मन मे विद्रोह था शोषितों के कल्याण के लिए लड़ाई लड़ते रहे।
एस एन सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू की लड़ाई सामंतवाद के विरोध में आंदोलन था आज भी लड़ाई जारी है।
रामबचन ने कहा कि जगदेव बाबू पेरियार,फुले जैसे महापुरुषों से प्रभावित थे,अज्ञानता से लड़ाई लड़ने के प्रतिबद्ध थे।
विजय कुमार ने कहा कि जो लड़ाई हमारे महापुरुषों ने प्रारम्भ किया था उसे जारी रखा ही जगदेव बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रीकृष्ण कुशवाहा ने कहा कि अमर जगदेव बाबू का सपना तभी साकार होगा जब देश का संविधान सुरक्षित रहेगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अयोध्या प्रसाद जी ने कहा कि लोकतंत्र से ही शोषित समाज को हक़ हिस्सा अधिकार सम्मान मिलेगा लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाना ही सच्ची लड़ाई है।
कार्यक्रम ललन मौर्य जी,रामप्रवेश गोड़, रंचीज कुमार,राजनारायण मौर्य,बृजकिशोर कुशवाहा, रामनिवास कुशवाहा,दीपक शर्मा अनिल शर्मा,मोहन,इसराफिल,अख्तर अंसारी,सुरेश चौरसिया,रामकुमार राजभर,सोहन चौहान रणबीर यादव शिक्षर कुमार राधे मोहन आदि लोग उपस्थित रहे।