लेखपाल को किया गया तत्काल निलंबित
कुशीनगर -बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि अरविन्द कुमार चौरसिया, चकबन्दी लेखपाल के सम्बन्ध में 29 सितबर 2023 को सोशल मीडिया में रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लेखपाल किसी व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना अत्यधिक गम्भीर है तथा इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। अतः उक्त घटना का संज्ञान तत्काल लेते हुए आरोपी राजस्व लेखपाल अरविन्द कुमार चौरसिया को उक्त शासनादेश संख्या-1525/ एक-8-2023-रा0-8 दिनांक 18 अगस्त, 2023 के बिन्दु संख्या-2 (7) में वर्णित शर्तों के अधीन तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में अरविन्द कुमार चौरसिया बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी न्यायालय (कलेक्ट्रेट कुशीनगर) में सम्बद्ध रहेंगे। उपरोक्त प्रकरण की जॉच हेतु चकबन्दी अधिकारी, कसया विनय प्रकाश श्रीवास्तव को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो अपनी जाँच पूर्ण कर एक पक्ष में अपनी जॉच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।