माटी को नमन, वीरो को वन्दन विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के उपलक्ष्य में "माटी को नमन, वीरो को वन्दन विषयक संगोष्ठी का आयोजन बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज, कुशीनगर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।
सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कुमारी दीपा शर्मा, मुस्कान व स्वेता वर्मा ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई एवं बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर अमर सपूतों द्वारा अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध ऐतिहासिक घटना थी। काकोरी में जो कुछ हुआ वह स्वतंत्रता की देवी की आराधना है वो भारत मां के वीर सपूतों के शौर्य व बलिदान की अमर कहानी है।
09 अगस्त,1925 वो अमर तारीख है जिसे कभी भुला नही जा सकता उपरोक्त बाते मुख्य वक्ता अशोक उपाध्याय, प्रवक्ता, बुद्ध इंटरमीडिएट, कालेज, कुशीनगर के द्वारा कही गयी।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य, उमेश उपाध्याय, बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज, कुशीनगर ने कहा कि भारत माता के ऐसे वीर सपूतों ने जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश स्वतंत्रता, कल्याण और प्रगति के लिए हर संभव प्रयास किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबन्धक ओमप्रकाश द्विवेदी, बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज, कुशीनगर ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ने पूरे देश मे वह ज्वाला फूंकी थी, जिसके परिणाम स्वरूप 22 वर्षों बाद ब्रिटिश सरकार भारत छोड़ने को मजबूर हो गए।
अतिथियों का स्वागत संग्रहालयाध्यक्ष,अमित कुमार द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रवक्ता, वेद प्रकाश मिश्रा ने किया।
उक्त अवसर पर हरिकेश सिंह, वरुण राय, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, राजेश राय, अमरजीत मिश्रा, तेज प्रताप शुक्ला, श्रवण कुशवाहा, धीरेंद्र मिश्रा, जितेंद्र यादव,गोविंद यादव,मीरचंद, वेग आदि उपस्थित रहे।