अमृत माटी कलश की स्थापना, पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ किया गया
गोरख-राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखनाथ (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा ''मेरी माटी, मेरा देश'' कार्यक्रम के संग्रहालय आज संग्रहालय प्रदर्शनी कक्ष में अमृत माटी कलश की स्थापना, पंचप्राण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा पंचप्राण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन किया गया।
आज ही काकोरी ट्रेन एक्शन डे पर काकोरी के बलिदानियों के चित्र पर पुष्पांजलि भी दी गई।
उक्त अवसर पर संग्रहालय के कर्मचारी शिवनाथ, अनिल कुमार, वेद प्रकाश, राम कोमल, रामआशीष, वीरेंद्र प्रसाद, मोहम्मद सफी सहित सेवानिवृत्त सचिव श्री आनंद कुमार राव, अशोक कुमार उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों और एकताबद्ध लोगों में सुभाष चन्द्र चौधरी, भोजपुरी के लोक कलाकार और भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहा0 राकेश श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्र, हरिहरपुर, अमोघालय, अमर सिंह मित्र, ग्राम बखरीती, शक्ति मिनातृत गोरखपुरी, तिवारीपुर, निशिखा सिंह, साउथ बॉर्डर, बांसगांव, पवन कुमार ग्राम कोदवत, संतकबीर नगर, बृज लोक गायक बिहारी दुबे, ग्राम फुलवरिया तुर्कवलिया, लोकगीत बिरहा गायक रामहित यादव, ग्राम साहेबगंज, पिपरगंज, लोकगीत बिरहा गायक राम राज मौर्य, ग्राम सभा लोहारपुरवा, कैंपियरगंज, मनोज कुमार, ग्राम-लिखिया, पोस्ट-तुर्कवलिया अजीत अग्रवाल, संतोष यादव, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के भूतपूर्व सैनिक एवं उनके सहयोगी बजरंगेंद्र प्रताप सिंह, धनिकराम सुशील कुमार, धनुर्धर कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामदरश, रंजीता धर दुबे, रीता देवी एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार गुप्ता, बबीता गुप्ता, माया मार्केट,पंचप्राण संख्या एलेवेण्ट निर्माता एवं कलाकार भास्कर सर्कस, अनीस राज, ग्राम दर्गहिया, नंदा नगर, शिवम कुमार ग्राम महुई, महराजगंज, कुलवंत सिंह ग्राम- जैन, रस, बलिया आदि सहित भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संग्रहालय के उपनिदेशक डीए0 ऋषभ सिंह राठौड़ ने कहा कि गोरखपुर जिले के सभी कलाकारों एवं संयुक्त राष्ट्रों को पंचप्राण का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित ''मेरी माटी, मेरा देश'' कार्यक्रम की राष्ट्रीय पूर्णता अवसर श्रृंखला की शुरुआत एवं उक्त कार्यक्रम में शामिल सभी सम्मानितजनों को धन्यवाद जपित।