विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया


देवरिया - राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया राष्ट्रीय सेवा योजन के तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया । जिसमे महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एव कर्मचारी उपस्थित रहें । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य रहे । विशिष्ट अतिथि डॉ स्नेहलता सिंह  रही । 

प्राचार्य डॉ हरीश कुमार ने स्तनपान के महत्व को बताते हुए कहा कि भारत की गौरवपूर्ण संस्कृति में यह परंपरा है । 

डॉ स्नेहलता सिंह ने कहा कि स्तनपान आपके शिशु के लिए आवश्यक है । स्तन दूध में वह सब कुछ है जो शिशु का पूर्ण रूप से विकास करता है । छः महीने तक मां के दूध के साथ थोड़ा आहार बच्चे के लिए जरूरी है । दूध में अनेक पोषक तत्त्व हैं । यह बच्चे में प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाता है । 

डा .कमला यादव ने भी स्तनपान की विशेषता को बताते हुए कहा कि मां के दूध में पॉली अनसेचूरेटेड अम्ल होता है जो मस्तिष्क विकास के लिए आवश्यक है । 

कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय मां स्तन दूध की पोशाक्ता के बारे में जागरूक पहले से ही थी इसलिए घर घर में मां का दूध पिलाना अति आवश्यक था । 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य