एफपीओ से जुड़े पूर्व सैनिक, आएगा बड़ा बदलाव-डीएम


देवरिया- जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का  गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पूर्व सैनिकों को एफपीओ के गठन के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों का अनुशासन बेमिसाल होता है। सैन्यबल से सेवानिवृत्त होने के उपरांत उनके अनुभवों का सकारात्मक प्रयोग करके बड़े बदलाव लाये जा सकते हैं।

उन्होंने पूर्व सैनिकों को एफपीओ के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया तथा उन्हें बायोफ्लॉक मत्स्यपालन, गोटरी इंडस्ट्री, ब्लैक सोल्जर फ्लाई लार्वा संयंत्र, पोल्ट्री, मखाना की खेती सहित विभिन्न उद्यम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण सहित हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

इससे पूर्व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर (अवकाश प्राप्त) आलोक सक्सेना ने पिछली बैठक की कार्यवृत्ति एवं उस पर कृत कार्रवाई का ब्यौरा रखा। पूर्व सैनिकों के भूमि से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए डीएम ने एडीएम प्रशासन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण में सभी संबंधित पक्षों के दावों को सुना जाए।

पूर्व सैनिकों ने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर एवं कतिपय पूर्वोत्तर राज्यों से जारी शस्त्र लाइसेंसों के नवीनीकरण में विशेष एहतियात बरती जा रही। शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के लिए यूआईएन नंबर आवश्यक होगा।

कनर्ल अरुण प्रकाश पांडेय (से0नि0) ने ईसीएचएस कैंटीन के लिए पिपरपाती में चयनित भूमि को हैंडओवर करने का प्रकरण उठाया जिस पर डीएम ने उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। 

बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, कर्नल रोहित प्रसाद, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता आरके सिंह सहित सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य