द शैडो ऑफ नेचर" का पोस्टर लांच हुआ



गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ. प्र)     एवं दीप्तिमान संस्कृति फाउन्डेशन फॉर आर्ट कल्चर एंड हेरिटेज के संयुक्त तत्वावधान में 19 अगस्त 2023 को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर  संयोजित"  द शैडो ऑफ नेचर" अंतर्राष्ट्रीय  छायाचित्र प्रदर्शनी एवं कार्यशाला  का पोस्टर आज राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ. यशवंत सिंह राठौर और दीप्तिमान संस्कृति फाउन्डेशन के मुख्य न्यासी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने पोस्टर लांच किया। 

आयोजन की जानकारी देते हुए उपनिदेशक  डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने कहा की विश्व फोटोग्राफी दिवस सम्पूर्ण विश्व में 19 अगस्त को उत्सव के रूप में मनाया जाता है। गोरखपुर में "द शैडो ऑफ नेचर "विषय पर केंद्रित छायाचित्रों  से विश्व के प्रतिष्ठित  छायाकारों की कृतियों को संयोजित  कर प्रदर्शित करने का प्रयास किया जायेगा। 

दीप्तिमान संस्कृति फाउन्डेशन के मुख्य न्यासी डॉ संदीप श्रीवास्तव ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय  छायाचित्र प्रदर्शनी एवं कार्यशाला से प्रतिष्ठित और नवोदित छायाकारो  के छायाचित्रों का प्रदर्शन एक सेतु संवाद का संस्मरण होगा। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर संयोजित प्रदर्शनी में  प्रकृति के विविध रंगों , शेड्स पर केंद्रित फोटोग्राफ ( छायाचित्रों) की प्रविष्ठियां आमंत्रित है। जो पूर्णत: निशुल्क है ।

नियम एवं शर्तें पर चर्चा करते हुए न्यासी ऋतु जी और गौरव गुप्ता ने बताया की द शैडो  आफ नेचर में  प्रकृति  के विविध रंगों शेड्स पर केंद्रित छायाचित्र आमंत्रित हैं। तस्वीरों को भेजने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2023  है।  

 चयनित छायाचित्र world photography Day 19 अगस्त को प्रदर्शित होगी। तस्वीरों का रेजुलेशन 300 DPI होना चाहिए।  अधिकतम 5 तस्वीरों को गैलरी में प्रदर्शित किया जा सकता है।  सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र और मेडल्स से सम्मानित किया जायेगा। श्रेष्ठ 5 तस्वीरों को Best Photography Award से सम्मानित किया जायेगा।

छाया चित्र का शीर्षक अनिवार्य है और छायाचित्र का संक्षिप्त विवरण अधिकतम 50 शब्द में होना चाहिए । छायाकार का नाम, पासपोर्ट  साइज फोटो, मोबाइल नंबर , और email ID अवश्य साझा करे ।निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।

तस्वीरों को  diptimansanskritifoundation@gmail.com के ईमेल पर  प्रेषित करना होगा।

पोस्टर लांच के समय राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ  यशवंत सिंह राठौर, लेखाकार एवं कार्यक्रम प्रभारी शिवनाथ, दीप्तिमान संस्कृति फाउन्डेशन के मुख्य न्यासी डॉ संदीप श्रीवास्तव, न्यासी ऋतु, संस्कृति कर्मी  अनुपम सहाय, गौरव गुप्ता , पूजा सिंह और विष्णु शर्मा उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य