अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अमृत काल-शताब्दी वर्ष विषय पर 7 दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन

लखनऊ: डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अमृत काल का अमृत सप्ताह के अन्तर्गत एक 7 दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला 21 अगस्त, 2023 से 27 अगस्त, 2023 तक प्रतिदिन सांय 04ः00 से 05ः00 बजे आयोजित किया जा रहा है। 

इस व्याख्यान श्रृंखला का विषय अमृत काल -शताब्दी वर्ष (Amrit Kaal : Pathway to India @ 100)  है जो कि एक राज्य-एक वक्ता   (One State - One Speaker)  पर आधारित है। 

इस कार्यक्रम में देश के 7 राज्यों से 7 वक्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है, जो उपरोक्त विषय के विभिन्न पहलुओं पर अपना-अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य