वार्ड नं0 17 पगरा उर्फ परसिया में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
देवरिया -आज प्रातः काल नगर पालिका परिषद, देवरिया कीनवनिर्वाचितअध्यक्ष अलका सिंह ने नगर पालिका परिषद, देवरिया के नवसृजित वार्ड नं0 17 पगरा उर्फ परसिया के जटमलपुर टोला की सड़कों, नालियों,आवास एवं पार्क हेतु सरकारी जमीन का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षणोपरांत उन्होने उपजिलाधिकारी सदर से वहाँ स्थित अम्बेडकर पार्क की जमीन की पैमाईश कराकर शासन को सूचित करने का अनुरोध किया।
अध्यक्ष ने उपस्थित जनों कोअवगत कराया कि पालिका के नवसृजित आठ वार्डों में निवास करने वाले लोगों के लिए साफ-सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।
बरसात के पश्चात् इन नवसृजित वार्डों में पालिका के सफाई, पथप्रकाश, टैक्स व निर्माण अनुभाग की टीम हमारे साथ रहकर जनसुविधाओं में अभिवृद्धि करेगी।
आज के अध्यक्ष के भ्रमण टीम में पालिका के वार्ड नं0 17के नवनिर्वाचित सभासद बृजेश यादव, पूर्व प्रधान जटमलपुर कुलदीप शाही,छट्ठू राजभर, नरसिंह यादव, छोटेलाल चौरसिया व पालिकाकर्मी अरूण कुमार सिंह, अभिषेक शाही आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।