दुर्लभ प्रजाति के औषधीय पौधों का रोपण किया गया
झांसी -आज राजकीय संग्रहालय, झांसी परिसर में वृक्षारोपण अभियान 2023 के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के दुर्लभ प्रजाति के एवं औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें पौराणिक, धार्मिक एवं औषधीय महत्व का पौधे रूद्राक्ष एवं लाल चन्दन के दो-दो वृक्षों का रोपण किया गया।
पौधारोपण के उपरांत संग्रहालय के उप निदेशक डॉ0 मनोज कुमार गौतम ने बताया कि पौधों का रोपण शुभ एवं फलदायी होता है और आज जिन पौधों का रोपण संग्रहालय परिसर में किया गया वह निश्चित रूप से हमारे मानव जीवन के लिए शुभ एवं लाभकारी है। वृक्षों के बगैर धरा का श्रृगांर अधूरा है। हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिए।
इसके साथ ही साथ इनकी सुरक्षा का दायित्व भी होना चाहिए। प्रकृति की पूजा प्राचीन काल से होती रही है और इसके महत्ता को भी बताया गया है क्योंकि ये वृक्ष हमारे मानव जीवन के रक्षक एवं जीवनदायी होते हैं।
उक्त कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल, बी.के. सिंह, शिवेन्द्र सिंह तोमर, जयप्रकाश, डॉ0 उमा पारशर, रिंकी श्रीवास्तव, दिव्या प्रजापति, मुकेश रायकवार, सियाराम, अरविन्द, मनीष आदि सहित अन्य गणमान्य उपस्थिति रहे।