राकेश मोहन "भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया" के कोषाध्यक्ष मनोनीत


गोरखपुर -भोजपुरी एसोशियशन ऑफ़ इंडिया “भाई” के क्षेत्रीय निदेशक डा रूप कुमार बनर्जी ने भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश श्रीवास्तव की संस्तुति पर भाई के संगठन सचिव राकेश मोहन को भाई का क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। 

डा रूप ने बताया कि कोषाध्यक्ष के साथ साथ संगठन सचिव का दायित्व भी राकेश मोहन संभलते रहेंगे।

इनके मनोनयन पर डा सुरेश,सुभाष दुबे,शिवेंद्र पांडेयराकेश सारस्वत,सुधा मोदी , अंजना लाल , मोहित दुबे , मनीष अग्रवाल,रत्नेश श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य