यात्रीगण कृपया ध्यान दें , ,गोरखपुर से बहराइच के लिए चलेगी ट्रेन
गोरखपुर - यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 10 जुलाई 2023 से गोरखपुर से बहराइच तक दैनिक विशेष गाड़ी का संचालन किया जायेगा । गाड़ी संख्या 05131 गोरखपुर से बहराइच और 05132बहराइच से गोरखपुर । यह ट्रेन गोरखपुर से मनीराम , सिद्धार्थनगर , तुलसीपुर , गोंडा , चिलवरिया होते हुए बहराइच पहुंचेगी ।