निषाद पार्टी में ही निषादों का भविष्य सुरक्षित :- जयप्रकाश निषाद
लखनऊ - वास्तव में देखा जाए तो यह बात झुठलाई नहीं जा सकती है कि पिछली सरकारों ने निषाद समुदाय को सिर्फ छला है, उन्हें एक वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं समझा है। मगर इस बार निषाद पार्टी के झंडे तले डॉक्टर संजय निषाद ने निषादों के आरक्षण के लिए जो मांग भारतीय जनता पार्टी के सम्मुख रखी है और निश्चित रूप से एक दिन रंग लाएगी ।
दूसरी पार्टियों में पीठासीन निषाद समुदाय के नेताओ के सामने मजबूरी होती है कि वह लोग पार्टी के हाईकमान के निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करते हैं । ऐसे में निषाद पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सिर्फ निषादों के लिए कार्य कर रही है । यधपि मैं निषाद पार्टी में किसी पद पर नहीं हूं लेकिन एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में मेरा यही मानना है कि निषादों ने अगर अभी भी निषाद पार्टी को मजबूत नहीं किया तो अब भविष्य में कोई दूसरा उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने वाला नहीं मिलेगा ।
उक्त बातें निषाद पार्टी की एक बैठक में बिना किसी पद लिए सक्रिय सहयोग देने वाले जयप्रकाश निषाद की है। बहुत समय से बिना कोई पद लिए सक्रिय सहयोग देने के कारण डॉक्टर संजय निषाद ने उन्हें पार्टी में लेकर सम्मानित किया ।
डॉक्टर संजय निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मैं जयप्रकाश निषाद जैसे लोगों की कमी है जो किसी पद का लालच नहीं करते हैं और सक्रिय रूप से अपने समुदाय के उत्थान के विषय में सोचते तथा कार्य करते हैं।
मैं इनकी बातों से पूर्ण रूप से सहमत हूं कि दूसरी पार्टियों के निषाद समुदाय के नेता किन्हीं कारणों वस्त्र खुलकर अपने समुदाय के बारे में नहीं सोच पाते हैं मगर अब समय आ गया है कि उन्हें भी अपने स्वार्थ का त्याग करना होगा अन्यथा जो निषाद समुदाय जाग रहा है फिर वह एक ऐसी चीज काली निद्रा में सो जाएगा जिसे जगाना फिर असंभव हो जाएगा ।