पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ" विषयक परिचर्चा का आयोजन किया गया
कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा भु-जल सप्ताह (16 से 22 जुलाई,2023) एवं वृक्षारोपण अभियान- 2023 के अंतर्गत आज "जल बचाये, जीवन बचाये" व "पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ" विषयक परिचर्चा एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परिचर्चा में जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। वृक्षारोपण संग्रहालय परिसर एवं राहुल सांकृत्यायन, संस्थान के परिसर में किया गया जिसमें अमलतास,गुलमोहर,आम, नीम, आंवला, अमरूद, पाम, सहजन, सागौन, बरगद के फौधो को लगाया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में लामा कर्मा कुंगा एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ यागेश नाथ त्रिपाठी, असिस्टेंट प्रोफेसर, बुद्धा पीजी कॉलेज, कुशीनगर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अतिथियों का स्वागत एवं आभार संग्रहालयाध्यक्ष, अमित कुमार द्विवेदी ने किया।
उक्त अवसर पर पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन, तेज प्रताप शुक्ला, श्रवण कुशवाहा, धीरेंद्र मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, अमित सिंह,गोविंद , मीरचन्द, वेग, जितेन्द्र यादव, कमला देवी, कालिन्दी आदि लोग उपस्थित रहे।