प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु कोई भी बच्चा आवेदन कर सकता है-जिला प्रोबेशन अधिकारी

बलरामपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है ।

जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक नहीं है और जिसने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया गया है उनको पुरस्कृत किये जाने हेतु आनलाइन पोर्टल  https://awards.gov.in  पर 31 अगस्त, 2023 तक भारत सरकार द्वारा आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक बालक जिन्होंने बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रोद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति तथा नवाचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है, सुसंगत अभिलेखों सहित  https://awards.gov.in 31 अगस्त, 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य