भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 95 वे स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया


भाटपार रानी -भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 95 वे स्थापना दिवस पर 16 जुलाई से 18 जुलाई 2023 तक  भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान-कृषि विज्ञान केंद्र, देवरिया पर कृषि तकनीकी प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित गोष्ठी का आरंभ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के गीत के साथ किया गया।  

केंद्र के प्रभारी डॉ रजनीश श्रीवास्तव ने किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि परिषद की स्थापना 16 जुलाई 1929 को हुई थी। 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत लगभग 113 कृषि से संबंधित अनुसंधान संस्थान एवं 4 डीम्ड विश्वविद्यालय कार्यरत हैं देश के अन्य कृषि विश्वविद्यालयों में भी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें अनुसंधान के क्षेत्र में मजबूती प्रदान करता है  तथा देश भर में 729 कृषि विज्ञान केंद्रो का संचालन करता है जो कृषि की आधुनिक तकनीकोंयों का प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों तक  पहुंचने का कार्य करते है।

 इस अवसर  केंद्र के विशेषज्ञ डॉ कमलेश मीणा ने किसानों को खरीफ फसलों जैसे दलहन एवं तिलहन संबंधी नई  तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दीl 

फार्म प्रबंधक अजय तिवारी ने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र पर भ्रमण कराकर केंद्र पर लगे प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से बाजी लाल, हरिचंद, मंजीत,अनूप सिंह, अनीता देवी,सुनीता देवी,मंजू देवी,पार्वती सहित लगभग 40 किसान उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य