गौशाला प्रवास दिवस मनाया गया


देवरिया -शासन की मंशा के अनुरूप आज  प्रातः 8.00 से सायं 6.00 बजे तकनगर पालिका पालिका परिषद देवरिया द्वारा संचालित रामगुलाम टोली (पूर्वी) में स्थित गौशाला में गौशाला प्रवास दिवस मनाया गया । 

कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिका अध्यक्ष  अलका सिंह व अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह द्वारा गौंवंशियो को चना-गुड खिलाकर तथा पानी पिलाकर किया गया।

पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा की पालिका द्वारा संचालित कान्हां गौशाला पिपरपाती में लगभग 100 गौवंश रखे गये है, जिनके भूसे-चारे की व्यवस्था पालिका बोर्ड फण्ड से की जाती है। शासन की मंशा है कि गौशाला के संचालन में गणमान्य व्यक्तियों व जन प्रतिनिधियो का अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाए।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पालिका के सभासद  मनोज गोयल, सभासद प्रतिनिधि निरंजन शुक्ला, सफाई निरीक्षण राजीव कुमार शुक्ला, स्वच्छ भारत मिशन के मनीष श्रीवास्तव,  काशीनाथ पाण्डेय, गौहर अली सिद्धकी, अरूण सिंह, राजन सिंह, मो० शादिक व अभिषेक शाही आदि उपस्थित रहें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य