अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



फैजाबाद -आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव  विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग द्वारा महिला अध्ययन एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ,अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर ग्राम जोरियम विकासखंड मिल्कीपुर “मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ प्राची शुक्ला ने बाल सुरक्षा को सुदृढ करने हेतु सरकार द्वारा बनाए हुए नियमों कानूनों के विषय में जानकारी देते हुए ग्राम वासियों को जागरूक किया ।

उन्होंने ने कहा कि यदि उनके बच्चों के साथ कोई भी असंवैधानिक कार्य होता है तो उन्हें तत्काल न्याय व्यवस्था की शरण में जाना चाहिए।

शोध छात्रा शशि यादव ने हमारे समाज में बच्चों के साथ होने वाले शारीरिक व्यवहारिक एवं मनोवैज्ञानिक शोषण के विषय में विस्तार से चर्चा की। 

शोध छात्रा रंजना ने हमारी सरकार द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले मौलिक अधिकार के विषय में ग्राम वासियों को जागरूक किया।

सहायक प्राध्यापिका सरिता श्रीवास्तव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार द्वारा चलाई जाने वाली  शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा गांव  वालों से यह आह्वान किया कि वह इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए। 

विभागाध्यक्ष डॉ सुमन प्रसाद मौर्या ने बताया कि परिवार एवं समाज की बाल सुरक्षा मे मुख्य भूमिका रहती है। अपने परिवार के बच्चे एवं गांव के बच्चों पर निगाह रखनी चाहिए जिससे बच्चे बुरी संगत मे ना पड़े। उनसे बातचीत करते रहे और एक दोस्ताना संबंध बनाए रखें । 

इससे बच्चे अपने अच्छे बुरे अनुभव साझा करेगे और अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे एवं जिससे उनके साथ होने वाली किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव किया जा सकता है। 

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ नमिता जोशी ने बताया कि लड़के-लड़कियो मे भेद भाव न करे। अपने बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखे क्युकि बच्चो की तस्करी भी होती है और उनका शोषण किया जाता है। ऐसे मे उनके प्रति सजग रहना चाहिए।        

यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह तथा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी के दिशा -निर्देशन में आयोजित किया गया।

 इस कार्यक्रम में पंजीकरण का कार्य प्रयोगशाला सहायिका कुसुम लता एवं आरती ने तथा संचालन कुमारी अनुराधा  ने किया।

 कार्यक्रम के आयोजन में परियोजना स्टाफ कुमारी आकांक्षा ने अपना सहयोग दिया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आरबीएस कॉलेज की सपना मिश्रा का सपना हुआ साकार”

लोकसभा क्षेत्र देवरिया से अगम स्वरूप कुशवाहा चुनाव लडेंगे

वाटरशेड यात्रा उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में होगी - संतोष मौर्य